Month: March 2023

Noimg

बालक वर्ग में बिहपुर व बालिका वर्ग में नवगछिया चैम्पियन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बुधवार को 111वें बिहार दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के संयोजन में बिहपुर के रेलवे मैदान बालक/बालिका जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुआ।जिसके बालक वर्ग के फाईनल में बिहपुर ने खरीक को 2:1 से व बालिका वर्ग में नवगछिया ने नवादा को 2:0 से हराकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया।बालक वर्ग में अजीत,पुष्कर,गुलशन,अभिषेक व सूरज ने जबकि बालिका वर्ग में. साक्षी,अभिलाषा,पल्लवी,कोमल,नेहा,निर्मला आदि ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।रेफरी के रूप में अविनाश,अमन गुप्ता व राहुल कुमार थे।वहीं बीते माह राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला टीम की ओर से खेलने वाले दोनो वर्गों के खिलाड़ियों के बीच संघ का अधिकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।खिलाड़ियों के बीच पुरस्कारों व प्रमाणपत्रों का वितरण बिहपुर पश्चिम […]

Noimg

घाट ठाकुरबाड़ी में 23 विद्वानों के द्वारा किया जा रहा श्री रामचरितमानस का पाठ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ प्रारंभ हो गया है. सुबह 23 विद्वानों और मानस मर्मज्ञों द्वारा सामुहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. बनारस की प्रख्यात मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी का प्रवचन आयोजित किया गया. हीरामणि देवी ने राम का सुंदर चरित्र चित्रण कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि रामायण युग युगांतर से मनुष्यों को उच्च और आदर्श जीवन जीने की सीख दी रहा है. मालूम हो कि यज्ञ का समापन 29 मार्च को किया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, […]

Noimg

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ से निकली गयी हिन्दी शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हिन्दू नववर्ष के अवसर बुधवार को शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व परम पूज्य परमहंस संत आगमानंद की महाराज कर रहे थे. योग पीठ से निकलने के बाद शोभायात्रा का पहला पड़ाव तेतरी दुर्गा स्थान था. इसके बाद जमुनियां, तुलसीपुर, खरीक, लत्तीपुर होते हुए शोभायात्रा गौरीपुर कॉलेज पहुंची. जहां अल्प विश्राम के बाद बभनगामा, सोनवर्षा, महंथ स्थान, जयरामपुर होते हुड़ भ्रमरपुर दुर्गा स्थान पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद पुनः शोभायात्रा को शिव शक्ति योगपीठ के लिये रवाना किया गया. इस अवसर पर बाबा आगमानंद जी महाराज ने सनातन धर्मावलंबियों के लिये एक संदेश जारी करते हुए बाबा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति बदलाव कर रही है. हमारे देश […]

Noimg

संस्थानों में मनाया गया बिहार दिवस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकार विद्यालयों में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.मध्य विद्यालय बलाहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल ने बताया कि प्रभात फेरी,भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया .जिसमें सफल विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया. मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाया. मध्य विद्यालय मिर्जापुर , मध्य विद्यालय गनौल में,मध्य विद्यालय रायपुर, सहित अन्य विद्यालयों में चित्रकला , नृत्य व विभिन्न तरह का आयोजन किया गया. वहीं नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे के तहत विश्व जल दिवस पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने बलाहा गंगा नदी के किनारे जल शपथ का आयोजन किया. मौके पर वनरक्षी सुमित कुमार, रंदीप राजन,अभिषेक, छोटू व युवा मंडल के सदस्य उपस्थित […]

Noimg

बिहपुर में बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकाला गया प्रभात फेरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर बुधवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जमालपुर सहित कई विद्यालयों में बिहार दिवस 2023 पर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया.वहीं प्रभात फेरी में नारों के साथ पूरा पोशक क्षेत्र भ्रमण किया गया, तत्पश्चात -छात्राओं एवं छात्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया सबसे पहले वहीं बिहपुर के जमालपुर मध्य विद्यालय कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर प्रधानाध्यापक प्रभास पाठक , अधिवक्ता सह ग्रामीण राधाकृष्ण सिंह, राहुल सिंह कमलेश सिंह सहित शिक्षकों ने सामूहिक रूप किया . कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक भी उपस्थित थे .मौके पर छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिहार दिवस व‌ हिन्दी नववर्ष पर साईंनगर सहौरा में पौधारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को परम पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार हिन्दी नववर्ष को मनाया गया. जबकि 111वां बिहार दिवश पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा में पौधारोपण किया और मौके पर उन्होंने कहा की बिहार के गौरवशाली अतीत, समृद्ध विरासत, विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी रही बिहार भारत का गौरव है, जिसने अपने ज्ञान और सभ्यता से देश की प्रगति में सदा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. DESK 04