Month: March 2023

Noimg

खरीक में रामनवमी के अवसर पर निकाला गया प्रखंड स्तरीय भव्य झाँकी व जुलुस यात्रा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रखंड के खरीक बाजार में प्रखंड स्तरीय भव्य झाँकी व जुलुस यात्रा निकाला गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न गाँवों के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. युवाओं के गले में जय श्रीराम लिखा गमछा और अंग पर भगवा वस्त्र ने जुलुस काफी आकर्षक बना दिया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गूँज उठा. यह झाँकी व जुलुस यात्रा आजाद व्यायाम शाला और श्रमजीवी व्यायाम शाला द्वारा खरीक बाजार स्थित छोटी काली मंदिर से निकाला. जो काली मंदिर से चलकर रामगढ़ स्थित बड़ी काली मंदिर पहुँचा. वहाँ से पुनः चलकर खरीक बाजार होते हुए बाजार स्थित कार्तिक मंदिर पहुँचा. वहाँ से चलकर थाना रोड होते हुए बाजार स्थित माँ चैती […]

Noimg

तुलसीपुर जमुनियां में बिजली के खंभे पर झंडा लगाने को ले कर दो पक्षों के बीच विवाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनियां गांव में बिजली के पोल पर झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रबुद्ध जनों के साथ मिल कर विवाद को समाप्त कराया है. विवाद के क्रम में गोली चलने की भी सूचना मिली है, मौके पर ही नवगछिया एसपी ने कहा कि गोली चलने की सूचना उन्हें नहीं मिली है, अगर इस तरह की सूचना है तो पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी. विवाद और नोंक झोंक की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम महफूज आलम, एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आस पास के सभी थानों की पुलिस देर शाम गांव पहुंच गयी. पुलिस ने आस पास के […]

Noimg

ढोलबज्जा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : ढोलबज्जा में श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण, हनुमान जी की आकर्षक झांकियों ने सबों को अपनी ओर आकर्षित किया. शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के भजन गायन करते हुए जमकर झूम रहे थे. शोभायात्रा शहीद भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर ढोलबज्जा बाजार, भगवानपुर, मिल्की, थाना चौक, नगडहरी, लुरीदास टोला, धोबिनिया बासा, मरकोश पछियारी टोला, कृष्णानगर, रामपुर, गरैया होते हुए भगवती मंदिर ढोलबज्जा में समापन हुआ. शोभायात्रा में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन साथ-साथ चल रहे थे. इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04

Noimg

रामनवमी को लेकर नवगछिया के विभिन्न हनुमान मंदिरों में की गयी पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में रामनवमी को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी और प्रायः सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किये गए. नवगछिया के प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी और ध्वज स्थापित किया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक यहां भक्तों का तांता लगा रहा. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नवगछिया के सभी सनातनियों की भागीदारी रहती है. यहां के विभिन्न आयोजनों में श्रीधर शर्मा, संतोष गुप्ता, विक्रम भूडोलिया, काशी गुप्ता, अशोक केडिया, अरुण मवंडिया समेत अन्य भी लगे हुए हैं. वार्ड नंबर 27 टीचर्स कॉलोनी में पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने लिए कई संकल्प वार्ड नंबर 27 […]

वर्षों से दिल्ली में रह कर परंपरा का निर्वहन कर रही हैं ममता झा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – दिल्ली में रह कर गोसांईंगांव की ममता झा अपनी सभ्यता संस्कृति से जुड़ी हुई हैं. वे वर्षों से शारदीय और वासंतिक नवरात्र नियम निष्ठा कर रही हैं. वासंतिक नवरात्रि के नवमी पूजा के दिन कन्या पूजन के बाद श्रीमती झा ने नवरात्र के अनुष्ठान को समाप्त किया. ममता झा दिल्ली के दिलशाद गार्डन कॉलोनी में रहती हैं. उन्होंने नवरात्र समाप्त करने के बाद जीएस न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि नवरात्रि में नौ दिनों के उपवास का एक आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही साथ इसका वैज्ञानिक महत्व भी है. श्रीमती झा ने कहा कि आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा सबों का कल्याण करती हैं, वे हमारे विकारों का हरण कर सृष्टि के कल्याण के […]

Noimg

कुख्यात कन्हैया की गिरफ्तारी से किसानों में खुशी का माहौल -एसपी एस के सरोज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एक देशी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस ,विंडोंलिया व एक खोखा बरामद बिहपुर -सोनवर्षा दियारे में किसानों के जान के दुश्मन बन चुके कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी से होने से दियारे के किसानों में खुशी का माहौल है.गुरुवार को बिहपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की सोनवर्षा दियारा कुख्यात कन्हैया पर विभिन्न थाने में 27 मामलों में केस दर्ज है.कुछ मामले में वह वेल पर है तो कुछ मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.बुधवार को सूचना मिली की कन्हैया चौधरी ने सोनवर्षा युवा किसान बिट्टू चौधरी उर्फ गोरे को पैर में गोली. मारकर जख्मी कर दिया है तथा अन्य लोगों व किसानों से हथियार के बल पर मारपीट व रंगदारी मांग […]

Noimg

नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कुख्यात कन्हैया चौधरी को चार थानों की पुलिस ने मिलकर किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा दियारा में आतंक का दूसरा नाम बन चुके कुख्यात कन्हैया चौधरी को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस लंबे समय से लगातार दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी लेकिन हर बार कुख्यात कन्हैया चौधरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। लेकिन नवगछिया ने बुधवार की देर शाम को सोनवर्षा दियारा में कन्हैया चौधरी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की हमे बुधवार की शाम में सूचना मिली की कुख्यात अपराधी कन्हैया. चौधरी सोनवर्षा के ग्रामीण किसान बिट्टू कुमार […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की गई जान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया गाँव के समिप बन रहे फोरलेन सडक पर बड़ी मिकचर बसेरा गाड़ी के चपेट में आने पर एक मजदूर की हुई मौत| वही ग्रामीणों ने बताया कि गनगनिया गाँव के समिप बन रहे फोरलेन सडक में एक मिकचर बसेरा गाड़ी के चपेट में आने पर एक मजदूर मनीष कुमार उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई| जो मृतक मजदूर मनीष कुमार पिता पप्पु दास गनगनिया गाँव के वार्ड 8 के रहनेवाला बताया जा रहा है| यह मृतक मजदूर मनीष कुमार हाईवे फोरलेन सडक में काम कर रहा था| जो हाईवे फोरलेन सडक में बड़ी मिकचर बसेरा गाड़ी भी काम कर रहे थे| तभी बड़ी मिकचर बसेरा गाड़ी के चपेट में आने पर मजदूर मनीष […]