Month: March 2023

Noimg

रमजान व रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

उपद्रव फैलाने वाले मनचलों पर प्रशासन कसेगी नकेल भागलपुर।एक तरफ जहां हिंदुओं का पवित्र पर्व रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा की धूम है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों का पाक महीना रमजान प्रारंभ होने वाला है इसको लेकर आज बवरगंज थाना क्षेत्र में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई और हिंदू व मुस्लिम पर्व को. लेकर एकता का मिसाल कायम करते हुए दोनों पर्व को शांति व सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील करते दिखे ,वही सिटी डीएसपी ने कहा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो भी इस त्योहार में खलल डालने की कोशिश करेंगे वह नपेंगे और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। DESK […]

Noimg

इनफ्लुएंजा और चेचक बीमारी तेजी से पसार रहा अपना पांव ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में इनफ्लुएंजा और चेचक रोग तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है, हर अस्पताल में इस रोग के मरीज आपको देखने को मिल जाएंगे इसको लेकर आज भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह कोरोना के समय हमलोग दूरी बनाकर रहना मास्क का उपयोग करना बार-बार हाँथ धोते रहना जैसी चीजों को करते थे अभी भी इस रोग से . बचाव के लिए इसकी जरूरत है वहीं उन्होंने कहा फर्नीचर और खिलौने जैसी सतहो और वस्तुओं को साफ करने के लिए कीटाणु नाशक का उपयोग करें खांसते और छिकते समय अपना मुंह ढकने से संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया बिना भूले हाथों से […]

Noimg

आईपीएल की तर्ज पर 16 टीमों के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा, भारतीय पब्लिक स्कूल ने बीपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नाथनगर स्थित चर्च मैदान में BPS मेमोरियल के बैनर तले आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट 26 फरवरी से शुरू हुई थी जिसका फाइनल 21 फरवरी को किया गया।वहीं फाइनल मैच भारतीय पब्लिक स्कूल और मायागंज के बीच खेला गया। भारतीय पब्लिक स्कूल ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए वही जवाब में मायागंज टीम मैदान में उतरी लेकिन शुरुआत खराब रही पहले ही ओवर में 3 विकेट गिर चुके थे, मायागंज की टीम की ओर से अमित ने सर्वाधिक 49 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए और 169 रन पर ऑल […]

Noimg

एपीडा के माध्यम से जर्दालू आम कतरनी चूड़ा के बाद अब भागलपुरी शहद का भी स्वाद चख सकेंगे विदेश के लोग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी तीन दिवसीय किसान मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी का हुआ समापन बिहार सरकार द्वारा कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा तीन दिवसीय किसान मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी का समापन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम भागलपुर के कृषि विभाग परिसर में आयोजित की गई , कार्यक्रम के दौरान कृषि पदाधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों ने गांव से ग्लोबल तक विषय पर भी अपनी वार्ता रखी, तीन दिवसीय कृषि मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी में किसानों ने अपने खेतों में उपजाए फल फूल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई वही जैविक खेती कैसे की जाए उस पर भी कई मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी लगाई थी । […]

Noimg

ट्यूशन के लिए निकली 8 वर्षीय नाबालिक को पहले किया अगवा उसके बाद बनाया हवस का शिकार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी न्यायालय ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सश्रम कारावास की सजा भागलपुर सबौर में दो हजार अट्ठारह में एक केस दर्ज किया गया था जिसमें एक नाबालिक 8 वर्ष की लड़की अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी और उसे एक मनचले युवक ने अगवा कर लिया था उसके बाद उसे हवस का शिकार बनाया वही कुछ दिन बाद अनुसंधान के क्रम में वह लड़की बेगूसराय से मिली, फिर उसने आपबीती बताई और यह केस पोक्सो में चला गया आज वह कैसे सजा के बिंदु पर थी जिसे विशेष न्यायधीश पोक्सो कोर्ट के पन्नालाल ने अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में मोहम्मद कुर्बान को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई साथ ही साथ […]

Noimg

भारतीय नव वर्ष एवं डॉ बलीराम हेडगेवार की जयंती के उपलक्ष में पथ संचलन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर मे आज डॉक्टर जयप्रकाश मेहता सरस्वती शिशु मंदिर एवं नारायणी देवी सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, पुंसिया, बांका ने भारतीय नव वर्ष एवं डॉक्टर बलिराम हेडगेवार जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक आचार्य आचार्य एवं भैया बहनों के बीच बनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में पथ संचलन का आयोजन किया इसे विद्यालय से होते हुए समस्त पुंसिया शहर में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आकाश कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से भारतीय नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा के रूप में. मनाई जाती रही है ऐसा पुराणों में कहा गया है कि समस्त सृष्टि की रचना इसी दिन अर्थात चैत्र मास शुक्ल पक्ष को हुई थी। साथ ही साथ उन्होंने महान विभूति डॉक्टर बलिराम हेडगेवार के जीवन […]

Noimg

111 साल का हुआ अपना बिहार, धूमधाम से मनाया गया युवा शक्ति विहार की प्रगति के थीम पर बिहार दिवस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी उत्कृष्ट कार्य के लिए युवाओं व छात्र -छात्रों को किया गया सम्मानित ,भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन भागलपुर। “चाणक्य की नीति हूं आर्यभट्ट का आविष्कार हूं महावीर की तपस्या हूं और बुध का अवतार हूं मैं बिहार हूं” चंद पंक्तियां बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को बयां करती है, बुध की प्राचीन भूमि बिहार ने भारतीय इतिहास का स्वर्ण काल देखा है यह वही भूमि है जहां पहले गणतंत्र के बीज बोए गए थे और जिसने लोकतंत्र की पहली फसल पैदा की थी बिहार की ऐसी उर्वर मिट्टी है जिसने असंख्य बुद्धिजीवियों को जन्म दिया है, जो न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में ज्ञान और ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। आज अपना बिहार 22 मार्च […]

Noimg

नवगछिया के द स्टार ऑफ आचार्य कॉमर्स इकोनॉमिक्स क्लासेस का शानदार परिणाम, 443 अंक लाकर गौरी ने किया कोचिंग टॉप || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सुविख्यात दिनकर आचार्य उर्फ कॉमर्स वाले आचार्य सर के The Star of Acharya commerce & Economics Classes का इंटर 2023 में शानदार परिणाम रहा . जानकारी देते हुए कोचिंग के संस्थापक दिनकर आचार्य ने बताया कि उनके कोचिंग की गौरी कुमारी ने 443 88.6%, स्वाति मिश्रा 427, शताक्षी कुमारी 424, रितिका झा 421, रत्नप्रिया कुमारी 419,अनु कुमारी 414,प्रज्ञा रानी 410, छोटी कुमारी 404, रजनी चौधरी 400, रिशु कुमार 392, दीपक कुमार 391,एमडी नसर अलम 388, जिया 382,सत्यम कुमार 381, आशुतोष कुमार 375,खुशी कुमारी 374, आयुष कुमार 370, जितेंद्र कुमार 368, दिलखुश 364, राहुल विश्वास 364, पूजा शर्मा 362, सक्षम सार्थक 357, खुशी कुमारी 357, आरती वर्मा 352 एवं अनीश राज 350 अंक से सफल हुए हैं । इसके […]