Month: March 2023

Noimg

आज से प्रारंभ हुए चैती नवरात्र ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

चैती दुर्गा पूजन को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा भागलपुर।चेत्र नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है ,चैत्र नवरात्रि जिसे बसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है, हर साल चैत्र मार्च अप्रैल के महीने में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है, यह 9 दिनों का त्यौहार है जो देवी दुर्गा या शक्ति के नौ रूपों का सम्मान करता है, यह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है, इस त्यौहार के दौरान भक्त उपवास करते हैं प्रार्थना करते हैं और पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं, इसको लेकर आज भागलपुर के सबौर रानी तलाव स्थित शक्तिपीठ जय महारानी मंदिर प्रांगण से भव्य. कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर गंगा का जल […]

Noimg

रामनवमी और रमजान को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रामनवमी में शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, अश्लील या जाति विशेष गाना बजाने पर रहेगी पाबंदी भागलपुर।रामनवमी व रमजान को लेकर भागलपुर पुलिस पहले से सख्त है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया शहर के मुख्य चौक चौराहे व सवेंदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी , साथ ही उन्होंने कहा शहर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसको लेकर सभी जुलूस में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी वहीं उन्होंने कहा कि अशलील, जाति विशेष या धर्म विशेष गाना पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कहीं पर इस तरह की सूचना मिली तो उसके ऊपर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। शोभायात्रा […]

Noimg

नगर आयुक्त योगेश सागर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आय से अधिक संपत्ति को लेकर नगर आयुक्त की सीबीआई और ईडी से हो जांच – पार्षद सरयुग साह भागलपुर नगर निगम हर दिन नए मुद्दों के लिए प्रदर्शन का अड्डा बन गया है कभी सफाई कर्मी तो कभी पार्षद तो कभी आम जनता नगर निगम में प्रदर्शन करते दिखते हैं, लेकिन आज का मामला कुछ अलग है भागलपुर के वार्ड पार्षद ने भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त योगेश सागर को भ्रष्ट बताया है और उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति होने की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की भी बात कही गई है। ताजा मामला वार्ड नंबर 42 अलीगंज महेशपुर का है जहां के वार्ड पार्षद सरयुग प्रसाद साह हैं उन्होंने साफ तौर पर भागलपुर नगर निगम […]

Noimg

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अपने ही कर्मियों पर चलाते हैं हिटलरसाही, करते हैं कर्मचारियों संग दुर्व्यवहार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र जो लगभग सभी सुविधाओं से लेस है, लेकिन बावजूद उसके अस्पताल में आए दिन रोगी के इलाज से ज्यादा विवादों में घिरा रहता है। ताजा मामला गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थ वर्गीय कर्मी ईश्वर तांती का है जिसने अपने चिकित्सा प्रभारी की बर्बरता से तंग आकर बताया की हम अपना कार्य अनुभव प्रमाण पत्र मांगने अपने प्रभारी सुधांशु कुमार के पास गए तो वह हमारे साथ अभद्र बर्ताव करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया यहां तक की जब. हमारी पत्नी गाली गलोज करने से मना करने लगी तो मेरी पत्नी को भी अभद्र शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया, कुछ साल पूर्व भी कार्यरत एक एएनएम के […]

Noimg

“मां आनंदी संस्थान” ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम का पूरा किया एक वर्ष ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए लगाए तुलसी, नीम व अश्वगंधा जैसे कई औषधीय पौधे भागलपुर।“माँ आनंदी संस्था “ द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूक़्ता अभियान के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेंडिस काम्पाउंड स्थित एरोबिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही साथ , इस अवसर पर पर्यावरण को स्वक्ष एवं सौंदर्य बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें तुलसी, नीम , अश्वगंधा इत्यादि के पौधे लगाए गए जिससे वातावरण शुद्ध और स्वच्छ बने।कार्यक्रम के दौरान मां आनंदी संस्थान के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव सचिव कोषाध्यक्ष के अलावे कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। DESK 04

भवानीपुर और नारायणपुर से दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर में हुए निकेश यादव हत्याकांड मामले में वांछित शातिर अपराधी ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को भवानीपुर निवासी बनिया वैसी के मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई निकेश यादव की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा इस मामले में मुख्य आरोपी है. उधर भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में जालसाजी कर स्कार्पियो ले कर भागने कर मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. हालांकि इस मामले की भी पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है. बताया […]

Noimg

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना में मंगलवार को चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ अजय कुमार सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में हुआ.जिसमें अश्लील गाने व उपद्रवी पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. सीओ ने बताया कि 29 मार्च को रामजानकी ठाकुरबाड़ी में पूराना मूर्ति का विसर्जन और 30 मार्च को नया मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना होगा. 31 मार्च को रामनवमी का जुलूस व बेटलिफटिंग कार्यक्रम आयोजित होगा.नगरपारा में रामकथा महायज्ञ को लेकर 22 मार्च को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. नगरपारा व महवागढ में 28 मार्च को प्रतिमा स्थापित होगा.नगरपारा में 31मार्च को प्रतिमा विसर्जन और महवागढ में एक अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन […]

Noimg

जीविका बीपीएम ने कौशल रथ रवाना किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के महादलित टोला सनलाईट मैदान से मंगलवार को ग्रामीण युवाओं के कौशल संवर्द्धन एवं नियोजन हेतु जीविका बीपीएम बीएन.विहंगम ने कौशल रथ रवाना किया. बीपीएम ने बताया कि कौशल रथ जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मध्य विधालय आशाटोल,रायपुर पंचायत के उच्च विद्यालय रायपुर,भवानीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन,नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक व जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कौशल रथ में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रशिक्षण के ट्रेड, पात्रता एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी. एसी अजय कुमार ने बताया कि जीविका स्किल्स राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण गरीब युवक युवतियां,बीपीएल या जीविका […]

Noimg

ग्रामीण ट्यूटर के पुत्र ने साइंस में हासिल किया जिले में दूसरा स्थान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अंकित बनना चाहत है इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर वार्ड नंबर 7 निवासी प्राइवेट ट्यूटर अशोक कुमार झा के पुत्र अंकित कुमार ने इंटरमीडिएट साइंस के परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया है .अंकित ने कूल 455 अंक हासिल किया है।अंकित कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर का छात्र है. इस सफलता के बावत पूछने पर अंकित ने बताया की कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। इसमें ना तो ग्रामीण या शहरी परिवेश बाधक बन सकता है. अंकित ने 7से 8 घंटे तक घर पर रहकर पढ़ाई किया.उसने बताया मैंने यूट्यूब की मदद से पढ़ाई किया.वही अंकित ने बताया की मैं आगे और […]

नवगछिया में शिव शक्ति योग पीठ द्वारा निकली जाएगी हिन्दी नववर्ष पर शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हिन्दी नववर्ष के अवसर पर 22 मार्च बुधवार को शिव शक्ति योग पीठ द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में प्रसिद्ध संत बाबा आगमानंद जी महाराज ने कहा कि शोभायात्रा योग पीठ से निकल कर विभिन्न गांवों में रुकते हुए गौरीपुर कॉलेज पहुंचेगी. जहां अल्प विश्राम के बाद यात्रा का अगला पड़ाव भ्रमरपुर दुर्गा स्थान होगा. यहां से पुनः शोभायात्रा शक्ति योग पीठ के लिये रवाना होगी. देर शाम बाबा का प्रवचन भी आयोजित होगा. बाबा आगमानंद जी ने कहा है कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ कर लोगों को अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिये. हिन्दी नववर्ष अति प्राचीन है और यह अति पवित्र समय भी है. इस वक्त प्रकृति बदलाव करती है. शिव शक्ति योगपीठ […]