Month: March 2023

Noimg

वर्षा पानी से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान,मौसम खराब रहने की वजह से कम हुई बिजली आपूर्ति || GS NEWS

किसाननवगछियाबिजली समस्याबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित […]

Noimg

लगातार बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान हो सकता हैं. नवटोलिया निवासी किसान दिनेश यादव ने कहा कि इस तरह लगातार बारिश हुई तो उपजदर में कमी होगा.वजन कम होगा.गेहूं का रंग भटरंग होगा.शाहपुर निवासी किसान महेश मंडल ने कहा कि मेरा तीन बीघा में लगा. दलहनी फसल मसूर बर्बाद हो गया.इसी गांव के पूर्व मुखिया दिनेश मंडल का एक बीघा मसूर और दो बीघा सरसों को क्षति पहुंचा हैं. नरेंद्र यादव ने कहा कि दियारा में उखाड़ा हुआ मसूर जो पातन में बिछा हुआ है सड़ने गलने की संभावना हैं.जबकि मकई लगे किसान को लाभ हैं.इसी तरह चिंता किसान बबलू चौधरी, अशोक ऋषिदेव, संतोष दास ,गोविंद राम जता रहे हैं. DESK […]

पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य : बीडीओ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के पेंशनधारियों के लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार के निर्देश पर प्रखंड सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि पेंशन लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य हैं. सामाजिक सुरक्षाकर्मी रोहित कुमार ने बताया कि जिन पेंशन लाभुकों का एक वर्ष पूरा हो गया है उनको जीवन. प्रमाणीकरण यथाशीघ्र करा लेना चाहिए अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ताता पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना ,बिहार राज्य नि:शक्ताता पेंशन व मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभूकों को जीवन प्रमाणीकरण के लिए काॅमन सर्विस सेंटर या प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं. DESK 04

बिहपुर एनएच 31 पर ट्रेक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को करीब दो बजे एनएच 31 पर बिहपुर बजरंगबली चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर ने एक साठ वर्षीय वृद्ध को धक्का मार दिया.जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना में उनका सिर फट गया । वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस व बिहपुर पुलिस मौके पर पहुँची व घायल वृद्ध की पहचान हरिओ वार्ड नंबर 11 निवासी वाल्मीकि पासवान उर्फ बालो पासवान के रूप हुई .झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है। घायल वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को मौत […]

बिहार दिवस पर होगा बालक / बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – 22 अप्रैल को बिहार दिवस पर बिहपुर के रेलवे ईजीनियरीग दुर्गास्थान के मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले जिलास्तरीय बालक/बालिका बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगा.जिसमें पुलिस जिले की कुल छह टीमें भाग लेगी.यह जानकारी देते हुए संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस मौके राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दोनो वर्गों के खिलाड़ियों के बीच प्रमाणपत्र भी वितरित किया जाएगा.इस मौके मुख्य अतिथि बिहपुर 01 के जिला परिषद रेणु चौधरी,02 के मो मोइन राईन, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार लाल मौजूद रहेंगे. DESK 04