Month: March 2023

Noimg

एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा पूरा शहर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रामनवमी के उपलक्ष पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रीराम भक्त हुए शोभायात्रा में शामिल रामनवमी के उपलक्ष्य पर आज एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा, मानो पूरे शहर में श्री राम भक्तों का जनसैलाब आ गया हो, पूरा भागलपुर केसरिया में हो गया, भागलपुर के हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हजारों हजार की संख्या में श्री राम भक्त सड़क पर उतर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा , इस शोभायात्रा में भव्य श्री राम की विशाल […]

Noimg

कोसी स्नातक मतदान 31 मार्च को, कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा मतदान संपन्न ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर। कोसी स्नातक चुनाव को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर एसएसपी नवगछिया एसपी समेत कई पदाधिकारियों ने समीक्षा भवन ने बैठक किया, बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन 2023 का मतदान कल यानी 31 मार्च को है इसको लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया. पीठासीन पदाधिकारी पीसीसीपी पुलिस बल के साथ एक अहम बैठक रखी गई यह बैठक भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में की गई जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच किस तरह सफलतापूर्वक कोसी स्नातक चुनाव संपन्न कराया जाए उसको लेकर वार्ता हुई इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां हो गई है सारे प्रखंडों में और सारे नगर निगम में […]

Noimg

हवन की पूर्णाहुति और कन्याओं को भोज कराने के साथ नौ दिवसीय चैती नवरात्र के अनुष्ठानों का हुआ समापन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर ।चैती नवरात्र को लेकर भागलपुर शहर के कई मंदिरों में नवमी को हवन की पूर्णाहुति और कन्याओं को भोज कराने के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र के अनुष्ठानों का समापन हुआ, वही आज नवमी पूजा को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई दुर्गा मंदिरों में कुंवारी कन्याओं को पूरे नेम निष्ठा से जिमाया गया इस दौरान तिलकामांझी दुर्गा स्थान के मेढ़पती राकेश कुमार साह ने बताया लगभग 72 वर्षों से मैया की पूजा अर्चना की जा रही है और लगातार हर साल कुंवारी कन्याओं को जमाया जाता है मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी लोग मैया की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं जिनकी मन्नत पूरी होती है […]

Noimg

रामनवमी पर विधायक अजीत शर्मा ने नेम निष्ठा से किया मंदिरों में पूजा अर्चना, कहा- भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें, उनकी हर मनोकामना हो पूरी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मोत्सव दिवस पर आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरे नेम निष्ठा से भागलपुर घंटाघर के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका फहराया और पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें उनकी हर मनोकामना पूरी हो इसी विश्वास के साथ मैंने भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान से आराधना की है साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शांति व सौहार्द तथा भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी करते दिखे। DESK 04

Noimg

धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का त्यौहार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भक्तजन मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की भागलपुर।हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमान मंदिर में देखी गई , भक्तजन मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की, पर्व को लेकर कई जगहों पर ध्वजा लहराया गया तो कहीं शोभायात्रा भी निकाली गई, वही भक्ति गीत और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। रामनवमी के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में ध्वज पताका का विधि विधान के साथ पूजन करके लोग वीर हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किए वहीं कई मंदिरों […]

Noimg

ओवरलोडिंग या इलीगल माइनिंग करने वाले नपेंगे- एसएसपी भागलपुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में ओवरलोडिंग या इलीगल माइनिंग का व्यवसाय करने वाले जल्द सचेत हो जाए वरना पुलिस प्रशासन ने इस पर नकेल कसने के लिए कई टीम बना रखी है हालांकि ओवरलोडिंग को लेकर आए दिन ट्रक व ट्रैक्टर में लदे गिट्टी बालू को पुलिस वाहन के साथ जप्त कर रही है फिर भी अपराधिक तत्वों के लोग बाज नहीं. आ रहे हैं उस पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने कई विशेष टीम बनाई है अब वैसे लोग जल्द नपेंगे और उन्हें सजा भी दी जाएगी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि धर्म कांटा पर जब नपाई हो तो उचित नपाई हो और रसीद जो काटा जाता है वह सही काटा जाए वरना धर्म कांटा वालों पर भी […]

प्रवचन के अंतिम दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कलयुग में राम का नाम ही हमें पार लगा सकता है – हीरामणि देवी हवन के साथ समापन होगा रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा में प्रवचन कार्यक्रम के अंतिम दिन बनारस से आई मानस कोकिला हीरामणि देवी ने कहा की भगवान की कथा देवो को भी दुर्लभ है सौभाग्य से हम लोगों को मिला है । भारतीय नारी प्रेम की भूखी है वह पति से और कुछ नहीं चाहती वह तो पति से सिर्फ प्रेम चाहती हैं अगर आप घर के बड़े हैं तो बड़ा बनना है तो अपने अस्तित्व को भी मिटा दें । बड़े आप तब बनेंगे जब आप अपने से छोटों को सुखी रखेंगे । बड़ी से […]

Noimg

लक्ष्मी हॉटल के पास मोटरसाइकिल सवार ने महिला को मारा धक्का, दोनों गंभीर रूप से हुए घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एनएच 31 लक्ष्मीपुर चौक के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पार कर रही महिला को जबरदस्त धक्का दे मारा. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में भिट्ठा निवासी अखिलेश यादव की पत्नी सस्ती देवी और मोटरसाइकिल सवार ग़ुलाबबाग पूर्णियां निवासी राहुल कुमार है. दोनों घायलों को स्थानीय राजद नेता बबलू यादव ने स्थानीय लोगों के सहयोग से. इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर कर दिया गया. मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार ने बताया कि वह अपने ससुराल नारायणपुर के आशा टोला जा रहा था. लक्ष्मी हॉटल के पास एकाएक महिला सड़क पर आ गयी जिसके […]

Noimg

खरीक बाजार पंचायत के मुखिया की मनमानी और योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : खरीक बाजार पंचायत के मुखिया और उसके पति विजय साह की मनमानी, पीएम आवास योजना में आवास सहायक के माध्यम से प्रति लाभुक ₹15000 के दर से चालू वित्तीय वर्ष में 164 इंदिरा आवास लाभुकों से मोटी रकम की अवैध वसूली करने, खरीक महाविद्यालय में पुस्तकालय निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने, भवन निर्माण के कनीय अभियंता को मेल में कर लागत से ज्यादा का प्राकलन बनाकर सरकारी. खजाने की लूट करने और मनमाने तरीके से तीन नंबर घटिया ईट,दस-एक का मसाला समेत घटिया निर्माण सामग्री से आधा अधूरा घटिया और जर्जर योजनाओं का निर्माण करने के विरोध में खरीक बाजार के वार्ड सदस्यों ने बुधवार को आपात बैठक कर खरीक बाजार के भ्रष्ट मुखिया और […]