Month: March 2023

Noimg

स्कूली बच्चे से भरा टेंपो हुआ अनियंत्रित ,गई एक मासूम की जान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर मस्जिद के समीप स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रहा टेंपू अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें एक 8 वर्षीय मासूम की टैंपू में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही टैंपू में सवार सात बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां सभी का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। वही मृतक बालक की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी बंटी यादव के 8 वर्षीय पुत्र अभीराज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर एन एच 80 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सर्किल इस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर अकबर नगर […]

Noimg

डीआरएम के आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन पर चौकसी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के निरीक्षण कार्यक्रम में डीआरएम ने नवगछिया में कुछ देर रूक कर स्टेशन की व्यवस्था की जानकारी ली. हांलाकि वे अपने विशेष ट्रेन से नीचे नहीं उतरे. दूसरी तरफ डीआरएम ने कटरिया रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. जबकि उन्होंने कुर्सेला के नवनिर्मित और पुराने पुल का जायजा लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी मिली है कि डीआरएम का औचक निरीक्षण था. उन्होंने नारायणपुर स्टेशन पर उतर कर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली तो बिहपुर में एक रेल गुमटी की स्थिति का भी जायजा लिया है. नवगछिया स्टेशन पर डीआरएम के आगमन को लेकर सभी पदाधिकारी चौकस दिखे. जबकि स्टेशन परिसर में लगने वाले अवैध दुकानों को हटा दिया गया […]

Noimg

नवगछिया में पुलिस भी सुरक्षित नहीं : खरीक ब्लॉक के पास नवगछिया थाना के दारोगा से हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूट पाट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

-अपराधियों ने लूट ली दारोगा की बाइक, पर्स, बैग व अन्य सामान नवगछिया पुलिस जिला के खरीक एनएच 31 प्रखंड कार्यालय के पास गुरूवार को देर शाम दो बाइक पर सवार छ: अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा उमाशंकर सिंह की बाइक समेत अन्य सामनों को लूट लिया है. जानकारी मिली है कि दारोगा श्री सिंह किसी कार्य से बिहपुर थाना गये थे और वहां से देर शाम अपाचे बाइक पर सवार हो कर नवगछिया लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खरीक, नवगछिया, परवत्ता, झंडापुर, बिहपुर थाने की पुलिस और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे. एसडीपीओ दिलीप […]

Noimg

जहांगीरपुर वैसी और ज्ञानीदास टोला के लोगों का आरोप – जो पात्र नहीं भी है उन्हें भी दे दिया गया गृहक्षति अनुदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा के जहांगीरपुर वैसी और ज्ञानीदास टोला के लोगों का आरोप है कि कटाव पीड़ितों को दिये गये गृहक्षति अनुदान राशि में कई कुपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया गया है. जबकि बड़ी संख्या में वास्तविक कटाव पीड़ितों को इस योजना के लाभ से बेदखल कर दिया गया है. ज्ञानीदास टोला निवासी योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका नौ कोठरी का पक्का मकान कटाव के भेंट चढ़ गया था. लेकिन उन्हें अनुदान राशि नहीं दी गयी. जबकि उनका पूरा परिवार आज भी बेघर है. योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर नहीं कटा था, वे भी अनुदान राशि प्राप्त कर रहे हैं. योगेंद्र ने मामले की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों […]

Noimg

बिजली बिल बकाया रहनें के कारण काटी बिजली, 8 दिन से नलजल आपूर्ति हुआ बंद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के साहू परवत्ता गांव में आठ दिनों से पेय जलापूर्ति ठप है. मालूम हो कि गांव की आधिकांश आबादी पेयजलापूर्ति पर ही निर्भर है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग डब्बा बंद पानी खरीदने को विवश में हैं। जबकि आर्थिक रूप से विपन्न लोग दुषित जल पीने को विवश हैं । जानकारी मिली है कि साहू परवत्ता स्थित पेयजलापूर्ति संयत्र की बिजली आठ दिन पहले बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी थी, जिसके बाद से गांव में पेयजल की सेवा ठप है. जानकारी मिली है कि उक्त पेयजलापूर्ति संयंत्र पर बिजली विभाग का साढे सात लाख रूपया बकाया होने की बात कही जा रही है. इसी कारण यहां की बिजली को विच्छेदित […]

Noimg

पीएचसी में समीक्षात्मक कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में गुरूवार की दोपहर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जहां फैमली प्लानिंग में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले सीएचओ,एएनएम,आशा व फेसिलिटेटर को प्रमाण-पत्र और मेमोंटों देकर पुरस्कृत किया गया .पुरस्कृत होने वाले में शैल कुमारी , शबनम कुमारी ,उषा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं.मौके पर पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, बीसीएम आरती कुमारी, वली अहमद ,स्वास्थ्य कर्मी रौशन कुमार, अनिमेष झा सहित अन्य मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

10 वर्षीय किशोर गंगा नदी में डूबा,मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी जंगली मंडल के द्वितीय पुत्र दस वर्षीय रंजीत कुमार की गुरुवार की शाम गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई .मिली जानकारी के अनुसार वह गाय को पानी पिलाने के लिए गंगा नदी किनारे गया था. गाय को पानी पिलाने के क्रम में पानी में पैर धोने लगा .जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकाला गया.मुखिया अरविंद मंडल ने आपदा पदाधिकारी को सूचना दिया. सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा. DESK 04

तिनटंगा करारी फायरिंग मामले में अलग अलग केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में बुधवार की रात को हुई फायरिंग के मामले में अलग अलग केस दर्ज कर गोपालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को गोली व देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना के दारोगा संजय कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.दारोगा संजय कुमार ने आवेदन में लिखा है कि गोलीबारी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचने पर घेराबंदी कर चंदन मंडल, अमरजीत कुमार साह ,मनीष मंडल व सूरज कुमार को गिरफ्तार किया.तलाशी के दौरान चंदन मंडल के कमर से देशी कट्टा व दो गोली तथा तीनों के पास से दस गोली बरामद किया गया .तिनटंगा करारी के सरोज […]