Month: March 2023

Noimg

रंगरा में रामनवमी के मौके पर भगवा झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में रामनवमी के मौके पर भगवा झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद विवाद की सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और  स्थिति को काबू में किया. प्रशासनिक सूझबूझ से दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को समाप्त किया गया. मिली जानकारी अनुसार एक पक्ष के लोग रामनवमी के मौके पर सड़क किनारे झंडा लगा रहे थे. इसी दौरान रंगरा मुस्लिम टोला के कुछ लोगों ने टोले के आगे भगवा झंडा लगाने से मना किया और आपत्ति जताई. वहीं दूसरी ओर एक पक्ष के लोग […]

Noimg

सनलाईट मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

उद्घाटन मैच में तेघड़ा बना विजेता नारायणपुर – सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के ऐतिहासिक मैदान में स्व.अभय कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डा.चक्रपाणि हिमांशु, मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय यादव,संतोष साह,अजय सिंह कुशवाहा, डा.नीतेश यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. कार्यक्रम के आयोजक सह भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने कहा कि टूर्नामेंट का शुभारंभ नवगछिया बनाम तेघड़ा बेगूसराय के बीच हुआ.जिसमें नवगछिया के कप्तान अनुराग साह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित बीस ओवर के खेल में अनुराग की अच्छी बल्लेबाजी के बदौलत नवगछिया टीम ने सात विकेट खोकर 155 रन बनाया. तेघड़ा टीम के तरफ […]

Noimg

राज्यस्तरीय महिला बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के उद्धाटन मैच में बंगाल नें की जीत दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के महवागढ आशाटोल चैती दुर्गा मंदिर परिसर में राज्यस्तरीय महिला बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच में बंगाल जलपाईगुड़ी ने बिहार बांका को हराकर विजेता बना .आयोजन समिति के सदस्य मुखिया नीतिश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में चार राज्य की टीम बंगाल, बिहार, यूपी व असम ने हिस्सा लिया है. उद्धाटन में बंगाल और बिहार के बीच तीन सेट का खेल हुआ. जिसमें बंगाल ने लगातार दो सेट जीतकर विजेता बना. गुरूवार को असम के टीम व यूपी टीम के बीच का मैच होगा. कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रमुख रिंकु यादव ने फीता काटकर व खिलाङ़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.दोनों टीम के खिलाङ़ियों को खेल समाप्ति पर समाजसेवी मंटु यादव ने पुरस्कृत किया.रेफरी की भूमिका […]

Noimg

गायत्री महायज्ञ नें दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में तीसरे दिन बुधवार को दीक्षा,यज्ञोपवीत, विद्यारंभ समेत विभिन्न संस्कार आयोजित किया गया. संध्या प्रवचन में वेदमाता गायत्री दर्शन पर प्रकश डालते हुए टोली नायक डीपी सिंह ने कहा कि ऋषियों की परंपरा वैज्ञानिक परंपरा है. सनातन परंपरा वैज्ञानिक सोच रखता है.टोली सहायक बलराम रत्न ने गायत्री परिवार में दीक्षा परंपरा पर बात रखी. गायक शक्ति सिंह के भजनों पर श्रोता झूमते नजर आयें.वहीं नौ बजे रात्रि ढाई हजार दीपों से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.मौके पर अरविंद यादव, चंदा आर्या,रंजीत मंडल, डा.प्रीतम केसरी ,साधना कुमारी ,तीरो देवी,मीरा देवी,रमेश पंडित,बमबम पोद्दार, सुभाष कुमार विद्यार्थी, आशा देवी ,हेमंत कुमार, विक्की विक्रम व अन्य उपस्थित रहें. DESK 04

Noimg

मजदूरी करने गए कटचीरा के युवक की महाराष्ट्र के नासिक में संदेहास्पद स्थिति में मौत, घर में मचा कोहराम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करने गए गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा निवासी 30 वर्षीय युवक रिंकू मडल की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों के घर में कोहराम मच गया है. इस बारे में मृतक के भाई मुन्ना मंडल ने बताया कि उनका छोटा भाई रिंकु मंडल महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करने गया था. उनके साथ पड़ोस के गांव के कुछ युवक भी साथ में रहते थे. मंगलवार कि सुबह उन्हें सूचना दी गई कि उनके भाई की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इस बारे में मुन्ना मंडल ने उनके भाई के षड्यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन दिया गया है. […]