Month: March 2023

Noimg

विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी जोरों पर, जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी दरभंगा के मशहूर कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से होगा महोत्सव का आगाज, राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय कला भी लेंगे हिस्सा भागलपुर,आगामी 18 और 19 मार्च को होने वाले विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहलगांव के प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास होने वाले कार्यक्रम स्थल पर जाकर जायजा लिया, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि महोत्सव के लिए राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकारों का चयन कर लिया गया है कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा लाज सलमान अली श्रेयसी चक्रवर्ती जैसी फनकार अपनी प्रस्तुति देंगी , वहीं उन्होंने बताया कि दरभंगा के मशहूर कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत होगी उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का […]

Noimg

मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल ने मनाया 13वां वार्षिकोत्सव || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया- शहर से सटे भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का तेरवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे भवानीपुर पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार, राजद के नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, जदयू के उपाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। वहीं उनके स्वागत में बच्चों द्वारा वेलकम डांस, चूड़ी जो खनके सहित दर्जनों रिकार्डिंग डांस के अलावे वृद्धाश्रम और शहीद आर्मी का बेहतरीन ड्रामा प्रस्तुत किया।सभी प्रतिभागियों को अतिथियों व विद्यालय प्रबंधन समिति द्बारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही बेस्ट टीचर्स एवार्ड के लिए ऋषभ झा, आशीष कुमार, कविता, आशा रानी तथा सोनी कुमारी को भी ट्रॉफी […]

Noimg

बीडीओ व सीओ ने नलजल योजना
का जांच किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – बुधवार को रायपुर पंचायत अंतर्गत हर घर नलजल निश्चय योजना एवं सरकारी चापाकल की क्रियाशीलता की जांच हेतू विशेष निरीक्षण बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा किया गया. पंचायत के तेरह वार्डों में जांच किया गया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में स्थिति संतोषजनक पाया गया.जहां लीकेज हैं वहां शीघ्र ही दुरूस्त किया जायेगा.इस दौरान समाजसेवी प्रमोद कुमार शर्मा से नलजल की स्थिति के बारे में पूछा .जिसपर उन्होंने बताया कि नलजल योजना का पानी आता है लेकिन सभी लोग लाभान्वित हैं कह नहीं सकते. DESK 04

Noimg

नवगछिया में बढ़ते अपराध के बीच एसडीपीओ कार्यालय पहुँचे डीआईजी, अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों को गिरफ्तार करने के दिये निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला में बीते 7 दिनों में बढ़े अपराधों की समीक्षा व एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण करने बुधवार को डीआईजी विवेकानंद नवगछिया पहुँचे। नवगछिया पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहाँ उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया इसके साथ ही पंजियों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने काफी कमियां पाई। अपराध व अनुसंधान नियंत्रण, डकैती, लूट पंजी की जाँच की साथ ही बीते दिनों हुए अपराध को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी व मामले का त्वरित निष्पादन का आदेश दिया। डीआईजी ने कहा कि एसडीपीओ कार्यालय का इंस्पेक्शन किया गया है कई कमियां पाई गई है। नवगछिया अपराध ग्रस्त क्षेत्र में चिन्हित रहा है। ऐसे में पुलिसिंग व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए […]

Noimg

कटाव निरोधक कार्यों का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अंतर्गत चल रहे है गंगा व कोसी के विभिन्न कटाव स्थलों व तटबंधों का जायजा कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता के साथ लिया. पिछले पांच वर्षों से चल रहे इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तटबंध का निरीक्षण किया .अबतक कार्य को पूरा नहीं होने पर तत्काल उसे पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तक तटबंध पर घास लगाने का कार्य किया जा रहा है. मुख्य अभियंता ने बताया कि घास लग जाने के बाद गंगा नदी के पानी के थपेड़ों से इसमें बचाव होगा.इस्माईलपुर से बिंंद टोली के बीच गंगा नदी में स्पर संख्या छह एन ,स्पर संख्या एक एवं काजीकोरिया […]

Noimg

करारी तिनटंगा गांव में गोली चलने से दहशत मौके पर पहुंची पुलिस ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद में सरे शाम में चली दर्जनों राउण्ड गोलियां.गोलियों की तड तडाहट से लोग भयभीत हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर दोनों पक्षों की ओर से गोली फायरिंंग किया गया.गोली फायरिंग होने से सड़क पर चल रहे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर गोली चलने की जांच में जुट गयी है.मौके पर भारी पुलिस तैनात है. पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने बताया कि मेरे घर को घेरकर अपराधियों ने पचास राउण्ड से अधिक फायरिंग किया है.दर्जनों खोखा पुलिस को मिला है.कुछ अपराधी गांव के व कुछ अपराधी […]

Noimg

ढोलबज्जा सरपंच ने शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के सरपंच सुशांत कुमार ने अपने कचहरी कार्यालय में विद्यार्थियों के बीच शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत की और प्रतिभाशाली होनहार बच्चो के बीच कलम वितरण किया. आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार के बैनर तले सरपंच ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा इस संस्था के संस्थापक श्री विकास वैभव जी के प्रेरणा से हमलोग प्रेरित हैं हैं. बिहार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी इसी धरती से हमलोग लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत शिक्षा समता और उधमिता के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. DESK 04

Noimg

संघ का प्रथमिक वर्ग को लेकर तैयारी बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गांव में बुधवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती मंदिर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय प्राथमिक वर्ग को लेकर बैठक आयोजित किया गया.जिसकी तैयारी के क्रम में संघ के सुशील पंडित ने बताया कि 18 मार्च से 26 मार्च तक प्राथमिक वर्ग आयोजित किया जायेगा. जिसमें प्रांत के अधिकारी का उद्बोधन होगा.बैठक में विजय सिंह कुशवाहा, रविकांत शास्त्री ,जिला गौ संवर्धन प्रमुख अनिल कुमार यादव जी, दिनेश शर्मा जी, बबलू जी, मनीष, विशाल, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री सुशील पंडित जी, प्रधानाचार्य शिशु विद्या मंदिर शिव शंकर सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे. DESK 04