Month: March 2023

Noimg

महंत बाबा स्थान मदरौनी में विराट रामधुन संकीर्तन संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मदरौनी गांव के महंत बाबा स्थान में विराट रामधुन संकीर्तन कलश शोभा यात्रा और विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंहत बाबा के जयकारे के साथ स्थानीय पंचमुखी मंदिर की परिक्रमा कर स्थानीय नदी में नम आखों से कलश‌ विसर्जित किया. सुरक्षा में रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कमल दल बल के साथ मौजूद थे. आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष मुक्तीनाथ सिंह उर्फ मुको सिंह, उपाध्यक्ष डोमी मंडल, सचिव, मंटु सिंह, दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, अरूण शर्मा, दिवाकर सिंह, वकील सिंह, राजीव निषाद, राजाराम, गौरव, सौरभ, मनीष, शुभम कुमार समेत अन्य भी शामिल थे. DESK 04

पुलिस के लिए सिरदर्द बना कन्हैया चौधरी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के सोनवर्षा दियारा में कुख्यात कन्हैया का आतंक सिरचढ़ कर बोल रहा है. कन्हैया किसान से रंगदारी मांग रहा है।किसान डर से भयभीत है.बुधवार को शाम करीब चार बाजे सोनवर्षा नशिया बहियार गेहूं की फसल तैयार करवा रहे सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 के युवा किसान बिट्टू कुमार उर्फ गोरे को कन्हैया ने गोली मार कर घायल कर दिया.गनीमत रही की गोली बाएं पैर की ऐड़ी में लगी और स्किन काटते हुये निकल गई.वहीं घायल किसान बिट्टू ने बताया की हमलोग मजदूर के साथ गेहूं की फसल तैयारी करवा रहे थे . इसी दौरान कन्हैया हथियार से लैस होकर आया और मेरे मजदूर छपाली मंडल को कोड़ा से पीटने लगा.मैंने मना किया तो मुझे कोड़ा से मारा और कहा एक […]

चैती दुर्गा मंदिर में की गयी विशेष पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा के दिन देवी मैया की विशेष पूजा अर्चना की गयी है. पूजा पंडित अजीत कुमार पांडेय व उनकी टीम के द्वारा किया गया. जबकि संध्या समय में माता की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया. बुधवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया है. जबकि नवमी पूजा के दिन मंदिर परिसर में देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सोनी टीभी फेम गरिमा चौधरी के भी शिरकत करने की सांभावना है. आयोजन में संरक्षक उप सभापति के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव, चंद्रगुप्त साह, डॉक्टर सम्पत राय, डॉक्टर गोपाल भारती, अशोक सिंह, अविनाश साह, […]

Noimg

सहरसा में मन रहा स्वामी आगमानंद जी महाराज का 54 वां अवतरण उत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: विहान सिंह राजपूत संत शिरोमणि से सुशोभित स्वामी आगमानंद जी महाराज का 54 वां अवतरण दिवस देश के अलग अलग हिस्सों में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन सहरसा कॉलेज में किया गया है। जहां देश के अलग अलग हिस्सों से गुरुभक्त धर्मावलंबी इकट्ठा हो रहे हैं। पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में भक्ति भाव से कार्यक्रम की शुरुआत हुई हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में शोभा यात्रा निकाली गई ,भक्तों द्वारा योग,चरण पादुका पूजन, गुरु दीक्षा कार्यक्रम के साथ व्याख्यान एवं भजन कार्यक्रम आयोजित की गई है । सहरसा कॉलेज में दिल्ली, मुबंई, उड़ीसा, पंजाब , उत्तर प्रदेश , झारखंड सहित […]

Noimg

मैट्रिक में उत्तीर्ण होते शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नगरह के रामचन्द्र पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहे हैं इनके बारे में नगरह के ग्रामीण बताते हैं कि स्वामी जी की शिक्षा दीक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है , पहले मध्य विद्यालय नगरह से आठवीं कक्षा तक इन्होंने पढ़ाई की फिर नंद कुमार उच्च विद्यालय में दाखिला लिया । मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ रामचंद्र का नामांकन गजाधर महाविद्यालय नवगछिया में हुआ। जहां स्वामी जी ने हिन्दी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र में श्रेष्ठ प्राप्त किया। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक बतलाते हैं कि स्वामी जी स्वयं की पढ़ाई के साथ अपने सहयोगी साथियों के शिक्षा का विशेष ध्यान रखते थे , एकांत में बैठकर घंटों पढ़ाई और पाठ्यक्रम से जुड़ी चर्चा किया करते थे। नगरह के ग्रामीण […]

महात्मा से बने स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इंटर की पढ़ाई के बाद से ही स्वामी जी को इलाके के लोग महात्मा कहकर पुकारने लगे, स्वामी जी सरल स्वभाव के साथ मृदुभाषी और आध्यात्म के प्रति प्रखर रहे है। कहा जाता है उस वक्त इलाके में कहीं भी कोई समाजिक कार्य संपन्न कराना होता तो इलाके के लोग महात्मा जी को याद करते थे, शिक्षा की अलख जगाने वाला रामचंद्र इलाके के लोगों के बीच महात्मा के नाम से प्रसिद्ध होता चला गया।नवगछिया के समाजसेवी बतलाते हैं कि वर्ष 2000 ई. में गुजरात आई भयावह भूकंप में स्वामी अपने स्तर से मदद पहुंचाने का प्रयास करते रहे। किशोरावस्था में समाज के प्रति शिक्षा, समता , एकता भाईचारे का संदेश समर्पित करते रहे। तंत्र मंत्र की अराधना के दौरान […]