Month: March 2023

नीतीश कुमार हत्याकांड मामले में मुख्य कथित प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी नीतीश कुमार हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी नीतीश की कथित प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामूल हो कि हनी ट्रेप कर नीतीश का उक्त महिला ने ही अपने घर पर बुलाया था, जहां पर महिला के पति ने अन्य लोगों से साथ मिल कर नीतीश की हत्या कर दी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के घर से मृतक के खून का सैंपल फोरेंसिक टीम द्वारा बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला के घर से खून सरे कपड़े और टूटे हुए खाट का खून लगा एक पौवा बरामद किया है. आशंका है कि खाट से टूटे हुए उक्त लकड़ी से नीतीश की […]

पशुपालक हत्याकांड मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – लत्तीपुर के पशुपालक सूरज यादव की हत्याकांड मामले में बड़े भाई राजकुमार यादव के लिखित आवेदन पर नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें लत्तीपुर के कुख्यात बदमाश पप्पू यादव व सकला यादव समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.आवेदन में पुरानी रंजीश और भैस चराने को लेकर कुछ दिन पूर्व हुआ विवाद बताया गया है.ज्ञात हो की गुरुवार की रात. लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी पशुपालक सूरज यादव की गरैया बहियार में दस की संख्या में आये बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था.इधर पशुपालक सूरज यादव की हत्या के दूसरे दिन मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.मृतक के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला.वहीं […]

Noimg

भाजपा के नए जिलाध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – भाजपा ने बिहार में संगठन में बड़ा फेरबदल किया है इसी कड़ी में नवगछिया के नए जिलाध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद को संगठन का कमान मिला है .भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के बिहपुर आवास पर बिहपुर के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र बूके एवं मिठाई खिलाकर मुक्ति सिंह को सम्मानित किया एवं बधाई दिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि मुक्ति सिंह. निषाद पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं जो सभी जाति धर्म के लोगों को लेकर संगठन को मजबूत बनाएंगे सम्मान कार्यक्रम में बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ,विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय पाठक ,डबलू मंडल, प्रोफेसर गौतम कुमार ,गौरव, संजय राय, रंजन विक्की समेत कई […]

Noimg

दाता का मजार नेकी व परोपकार की राह पर चलने का सीख देता हैं – उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मिल्की गांव स्थित कौमी एकता, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे व आपसी मिल्लत का मिशाल सैय्यदाना दाता हज़रत मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह के सलाना उर्स -ए -पाक के तीसरे दिन शनिवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ दाता के दर पर पहुंचे. जहां उन्होंने दाता के दर पर पारम्परिक ढ़ंग से चादरपोशी कर विश्व में अमन चैन एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि की दुआ मांगी.उसके बाद उद्योग मंत्री उर्स इंतेज़ामिया के कमिटी के दफ्तर पहुंचे.जहां उनका सम्मान दाता पर चढ़े चादर एवं बुके भेंट जिप मोइन राइन ,रेणु चौधरी , उपप्रमुख एनामूल . बिहपुर मध्य के मुखिया मनोज कुमार लाल समेत कमिटी के सदर जनाब अज़मत अली साहब , नाइब सदर […]

Noimg

बिहपुर सीएचसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर भागलपुर के प्रांगण में शिक्षिका, ए एन एम, आशा का सम्मान समारोह किया गया. उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षिका ए एन एम आशा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप सदस्य रेनू चौधरी सीएचसी प्रभारी डॉ मुरारी पोद्दार प्रभारी डॉ श्रुति कुमारी, डॉक्टर पी एन रंजन, अखिलेश शाह ,शमशाद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट मुखिया अरुणा देवी एवं कमल जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य रेनू चौधरी ने कहा कि हर साल 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, महिला दिवस पर […]

Noimg

भागलपुर में हुआ बिहार का दूसरे सूर्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, कार्यक्रम में उपस्थित थे बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,हसनगंज काली अस्थान के पास नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में यह दूसरा सूर्य मंदिर है। जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है। वही उन्होंने कहा कि भागलपुर भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। चाहे वह स्मार्ट सिटी योजना हो या फिर अन्य तरह के विकास के कार्यों में भागलपुर भी तेजी से बढ़ रहा है।वही इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सागर की किशोरी वैष्णवी का प्रवचन तीन दिनों तक चलेगा। वहीं प्रवचन देने आई कथावाचक का कहना है कि वह इससे पहले भी भागलपुर आ चुकी हैं और उन्हें यह शहर […]