Month: March 2023

Noimg

बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर द्वारा जिला स्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी चयनित 5 प्रतिभागी राज्यस्तरीय टीएलएम मेला में करेंगे शिरकत भागलपुर, बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर द्वारा जिला स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का एक दिवसीय आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान घंटाघर भागलपुर के प्रसार में आयोजित की गई, इस मेला में भागलपुर के सभी प्राथमिक विद्यालयों ने भाग लिया, स्कूल स्तर से बच्चों का चयन कर आज जिला स्तर पर इस मेले का आयोजन किया गया जिसमें पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के बच्चों ने अपने मॉडल को बनाकर नई सोच देने का काम किया, गौरतलब हो कि इसमें चयनित 5 बच्चों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। आज के एक दिवसीय टीएलएम मेला कार्यक्रम को लेकर वहां उपस्थित जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष चंद्र मिश्रा ने बताया […]

Noimg

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री पहुंचे भागलपुर ,उद्योग में विस्तार के लिए शहर के व्यवसायियों के साथ की बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से उनका अभिनंदन समारोह रखा गया। इस दौरान शहर के व्यापारियों के साथ उद्योग मंत्री ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैठक की और इसमें व्यापारियों ने सुझाव भी दिए। इस दौरान मुख्य रूप से इंडस्ट्रीज लगाने में बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोन में व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर व्यापारियों के द्वारा मंत्री से कहा गया। जिस पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने बैंक के अधिकारियों से बात की है और हर 1 सप्ताह में उनसे रिपोर्ट मांगी गई है, कि कितने लोगों को इंडस्ट्रीज और व्यापार के लिए लोन दिया जा […]

Noimg

जिला परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों को दिया गया आर्थिक दंड भागलपुर ,आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है जिसमें 70% मोटरसाइकिल चालक की जान जा रही है उसका मुख्य कारण है यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन नहीं करना चाहे वह हेलमेट हो या फिर तेज रफ्तार में कंट्रोल करने वाली बात हो या फिर ट्रिपल लोडिंग वाली बात हो जहां चुकतें हैं वहीं दुर्घटना होती है इसको लेकर आज भागलपुर के विभिन्न चौक. चौराहों पर आज जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल चालक जो बिना हेलमेट के चल रहे थे जो ट्रिपल लोडिंग चल रहे थे और जो जरूरत से […]

Noimg

बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर गंगा नदी में बनाया बंडाल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नौगछिया के टिनतंगा, भीमदास टोला और झल्लू दास इलाके में बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक चन्दा से गंगा नदी में बंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जबकि सरकार का जल संसाधन विभाग करोड़ो और अरबों रुपए खर्च करती है। वह कारगर नहीं होता और बरसात में नदियों की बेगवती धारा इलाके में तबाही का कारण बन जाती है।बंडाल का इस्तेमाल 1990 के दशक में विक्रमशिला सेतु निर्माण के दौरान किया गया था।खासकर नेविगेशन पिलर निर्माण में बंडाल का मदद मिला था। आज वहां गंगा की मुख्य धारा नहीं है। DESK 04

Noimg

जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना अंतर्गत खुटाहा गांव में अहले सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा बाईपास टीओपी थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया, पीड़ित सोमार्ध यादव का कहना है कि जब भी दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव छुट्टी में घर आते हैं तो आए दिन हमलोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं वही आज जब हम अपने. जमीन पर काम करवा रहे थे तो उस वक्त दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव आते ही हम लोगों को काम करने से रोकने लगे तथा रॉड एवं पत्थर से मारकर हम लोगों का सर फोड़ दिया वही जब इसकी शिकायत करने के लिए बाईपास टीओपी थाना जा रहे […]

Noimg

बाढ़ कटाव में अपने आशियाने को गवाने वाले 229 लोगों को फिर से आशियाना बनाने के लिए मिली राशि ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भागलपुर नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रंगरा और खरीक प्रखंडों के विभिन्न गांवों में बाढ़ और कटाव में अपना आशियाना गंवाने वाले कुल 229 लोगों को पुनः घर बनाने के लिये 965900 रुपये का स्वीकृति पत्र सुपुर्द किया है. स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लोगों में रंगरा प्रखंड के झल्लूदास टोला में पक्का मकान और झोपड़ी गंवाने वाले कुल 180 पीड़ितों, जहांगीरपुर वैसी के 26 पीड़ितों और तीनटेंगा दक्षिण के कुल 14 पीड़ितों को स्वीकृति पत्र दिया गया है. जबकि खरीक प्रखंड के लोकमानपुर गांव के कुल नौ कटाव पीड़ितों को स्वीकृति पत्र सुपुर्द किया गया है. जानकारी दी गयी है कि जहांगीरपुर वैसी गांव के कुल 26 गृहक्षति पीड़ितों को वित्तीय वर्ष […]

Noimg

मैं मर कर लोगों को परेशान करूंगा जिन्हें परेशान करना है उनकी सूची मेरे पास है….. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लगा ली फांसी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,अंडर-19 क्रिकेट की तैयारी में जुटे शहर के क्रिकेटर आकाश आनंद जिसकी उम्र 18 वर्ष थी वह गुरुवार की रात खुदकुशी कर ली गौरतलब हो कि आकाश ने आत्महत्या से 1 दिन पहले सोशल मीडिया पर रहस्यमई पोस्ट भी किए थे जिसमें साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि वह किसी से तंग आकर खुदकुशी की है। भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बिहारी साह दुर्गा स्थान के मेढ़पति अशोक साह के बेटे 18 वर्षीय आकाश आनंद ने अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी। गुरुवार की रात उसने अपने कमरे में ही आत्महत्या की। शुक्रवार की सुबह मां बेटे को फंदे से लटका देखा तो घर के अन्य […]

Noimg

एनएच 31 से चोरी गए ऑक्सीजन सिलेंडर को पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार ||GS NEW

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित नया टोला निवासी गुलाम मुर्तुजा के दुकान से आठ मार्च को चोरी के ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद कर लिया है. जबकि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में उजानी निवासी मो कुबेर और साहिल आलम है. जानकारी मिली है कि आठ मार्च को गुलाम मुर्तुजा की दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया था. जिसकी प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए श्रीपुर गांव के पास बाबा बिशु राउत पथ से दोनों आरोपियों को चोरी गए सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी करने में नवगछिया थाने के सअनि शभु उरांव व पुलिस बल शामिल थे. […]