Month: March 2023

मारपीट में अमीन समेत चार जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक :- खरीक थाना क्षेत्र के गांव में भूमि विवाद और बासगीत पर्चा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें झांव निवासी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. पुलिस को दिए आवेदन में उसी गांव के देव आनंद शर्मा उदय कुमार शर्मा,विकास, सकिचंद्र,अभय कुमार प्रियांशु सुधांशु समेत अज्ञात 5 लोगों पर लाठी-डंडे ,गड़ासा, थ्रीनट,बंदूक और ईट पत्थर से सूचक के घर पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट की घटना में सूचक,पति सुभाष चंद्र शर्मा, पुत्र आशुतोष कुमार पूनम देवी डोली देवी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में रहा है. पुलिस मामले […]

Noimg

जलसा-ए-दस्तारबंदी का नारायणपुर में हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मदरसा मिन्नतुल उलूम नारायणपुर का एक रोजा अजीमुश्शान जलसा-ए-दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें 21 बच्चों के कुराने पाक हिब्ज करने पर दस्तारबंदी हुई. इस जलसे की अध्यक्षता अमीरे शरियत सज्जादनशीं खनकाह रहमानी हजरत मौलाना सैय्यद अहमद वली फैसल रहमानी साहब ने किया. जिसमें में मुल्क भर से इस्लामी स्कॉलर शरीक हुए.जलसे का संचालन मौलाना तनवीर जकी साहब ने किया.मौलाना मुफ्ती सोहराब कासमी नाजिम इमारत सरिया पटना , चतुर्वेदी मौलाना मोतिउर रहमान साहब मुजफ्फरपुर , मौलाना मुफ्ती सैयद उर रहमान कासमी इमारत सरिया पटना , मौलाना सोहराब साहब कासमी कोलकाता , मौलाना मुफ्ती इमाम साहब जामिया रहमानी मुंगेर , शायर कारी अब्दुल बातिन फैजी यूपीवाले ने अपने अपने विचार रखे .जलसे में हजारों की […]

भवानीपुर गांव से 75 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने भवानीपुर गांव में छापेमारी कर 75 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भवानीपुर निवासी अशोक यादव है. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गई है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी से पूछताछ की गई तो वह टाल-मटोल करता रहा, लेकिन जब उसके घर की तलाशी ली गई तो छिपाकर रखे गए 75 लीटर देशी शराब से भरे एक गैलन को पुलिस ने बरामद किया. DESK 04

मुंगेर ने बाँका को 16 रनों से हराया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक उच्च विद्यालय खरीक के मैदान पर चल रहे राजकमल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरूवार को पाँचवा लीग मैच मुंगेर एवं बाँका की टीम के बीच खेला गया.मुंगेर ने बांका को 16 रन से हराकर मैच जीता.उदघाटन खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान और उप मुखिया आजाद ने किया.टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम 16 ओवर में 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. बाँका की टीम लक्ष्य का पीछे करते हुए 14.4 ओवर में 135 रन पर ही ऑल आउट होकर 16 रनों से मैच हार गया.उप विजेता टीम के छोटू को 66 रनों का अपनी टीम को अहम योगदान देने के लिए आयोजन कमेटी द्वारा मैन ऑफ द मैच पर्सन घोषित किया गया. आयोजन में इकबाल कासिम उर्फ्र […]

Noimg

उद्यमिता विकास से भारत का गांव बनेगा आत्मनिर्भर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

— डॉ०कमल टावरी पूर्व सचिव भारत सरकार खरीक :- भारत के गांव को गांधी के ग्राम स्वराज्य की की प्रथम परिकल्पना के आधार पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार को ध्रुवगंज पंचायत के पंचायत भवन कार्यालय में बुद्धिजीवी और समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक कर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉo कमल तरोई संबोधित करते हुए कहा कि गाँवों से स्थानीय व्यापार का उपयोग करके बिहार के प्रत्येक ब्लॉक के लिए 100 करोड़ के आत्म निर्भर व्यवसाय मॉडल और उद्यमिता मॉडल के तहत बिना किसी अनुदान या सब्सिडी के ग्राम पंचायत और बैंकों के माध्यम से गांव को आत्मनिर्भर मनाने पर विस्तृत परिचर्चा हुई. गांव का. विकास नहीं होने का […]