Month: March 2023

साहू परवत्ता में शराब के नशे में युवक ने बारात पर किया हमला, पहुंची पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया – साहू परवत्ता गांव में बुधवार को देर रात शराब के नशे में एक युवक ने बिहपुर के कोरचक्क से आयी बारात पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपी ने दूल्हे के वाहन पर भी पथराव शुरू कर दिया. घटना में दूल्हे के वाहन का शीशा टूट गया. कुछ बारातियों को आंशिक चोटें आने की भी बात कही जा रही है. युवक तरह – तरह से उपद्रव कर रहा था कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को खदेड़ कर धर दबोचा. गिरफ्तार युवक गांव का ही राकेश यादव है. युवक का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. मामले की बाबत लड़की की मां ने […]

Noimg

बस स्टैंड के पास साइड नहीं देने पर ट्रक के चालक और खलासी को पीटा, की छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया बस स्टैंड पर साइड नहीं देने पर एक ऑटो और बस के चालक ने मिल कर बरौनी से फारबिसगंज डीजल पेट्रोल लेकर जा रहा ट्रक चालक और खलासी की जबरदस्त पिटाई कर दी है. चालक का कहना है कि पिटाई के क्रम में उसके गले से बजरंगबली का एक सोने का लॉकेट भी छीन लिया और ट्रक की चाभी छीन कर ट्रक को सड़क के बीचो बीच आरा तिरछा खड़ा कर चाभी लेकर भाग गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची टीओपी पुलिस ने चालक और सहचालक से घटना की जानकारी ली. कुछ देर के लिये एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि घटना के बाद चालक अपने ट्रक को ले कर फारबिसगंज […]

Noimg

रंगरा चौक के पास सड़क हादसे में मधेपुरा जिले के युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – एनएच 31 सड़क पर रंगरा चौक के पास एक ट्रक के चपेट में आ कर मधेपुरा जिले के मंझौल निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार मंडल की मौत हो गयी है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. जानकारी मिली है कि विजय के मौसेरे भाई इस्माइलपुर के केलाबाड़ी निवासी रसिकलाल मंडल की पुत्री की शादी छः मार्च को होने वाली है. शादी की तैयारियों के […]

Noimg

जलसा-ए-दस्तार बंदी से लौट रहे युवक को अज्ञात हाइवा ट्रक ने मारा धक्का, मौके पर ही हो गयी मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर गुरुवार की अहले सुबह एक अज्ञात ट्रक के धक्के से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भवानीपुर ओपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जहां से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि मृतक खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के मरैया इस्लामपुर निवासी मो अलाउद्दीन का पुत्र आफताब है. जानकारी मिली है कि मधुरापुर गांव में बुधवार की रात दस्तारबंदी का आयोजन किया गया था. आफताब अपने ग्रामीण मो अख्तर और एक अन्य युवक के साथ […]

Noimg

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया बालक व बालिका टीम घोषित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बालक टीम की कमान अजीत को बालिका टीम की कमान साक्षी को बिहपुर – बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुवनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 4 से 6 मार्च तक महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय श्रीसबपाहि,पंडौल (मधुवनी) में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(बालक/बालिका) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला बालक व बालिका वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है.टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई बालक वर्ग की टीम इस प्रकार है: अजीत कुमार(कप्तान),बिट्टू कुमार (उपकप्ता ), आशीष कुमार उर्फ सन्नी,गुलश कुमार,पुष्कर कुमार,सूरज कुमार,मन्नू कुमार कुमार,अमर कुमार व मिथुन कुमार हैं.प्रशिक्षक- मुकुल कुमार व प्रबंधक- मो. […]

Noimg

आज निकलेगी श्याम निशान यात्रा – श्याम बाबा के 251 प्रेमी निशान लेकर पैदल जाएंगे भागलपुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – फागुनी उत्सव पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में श्याम ज्योत जलाया गया और निशान पूजन भी किया गया. मालूम हो कि आज शुक्रवार को श्याम निशान पदयात्रा को रवाना किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक अनिल केजरीवाल ने बताया कि फागुनी एकादशी के मौके पर नवगछिया से 251 श्याम प्रेमी शुक्रवार को मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से निशान लेकर भागलपुर मन्दरौजा स्थित श्याम मंदिर जाएंगे. वहां श्याम बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे. जानकारी मिली है कि नवगछिया बाजार वासियो के तरफ से फूलों की बारिश, नगर परिषद नवगछिया की तरफ से विशेष सफाई की व्यवस्था, मारवाड़ी धर्मशाला में श्री श्याम भक्त मंडल की तरफ से प्रसाद, श्याम दीवाने के द्वारा फूड प्लाजा में, […]

Noimg

परवत्ता थाने में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाने में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया. बैठक में होली और शब ए बरात को शांति पूर्वक संपन्न कराने को स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया गया. शराब को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गयी. जबकि ग्रामीण स्तर से बात सामने आयी कि होली के दिन गांव मोहल्ले में पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़ दंगियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इस अवसर पर अवधेश साहू, जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, जदयू नेता पारसनाथ साहू समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया के जीरो माईल में सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल का भव्य उद्घाटन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया जीरो माईल के समीप स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल का उद्घाटन शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महराज नें फीता काटकर किया । सर्वप्रथम उद्घाटन के पूर्व गुरु चरण पूजन का कार्य हुआ जिसमें स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्यों द्वारा उनका चरण पूजन किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के बाद उन्होंने आशीष वचन के साथ मागदर्शन भी किया । इस अवसर पर सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल के संचालक गौतम सिंह एवं बंटी सिंह ने बताया की नवगछिया में सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल से क्षेत्रवासियों के लाभ होगा गरीब परिवार के लिए विशेष सुविधा एवं आईसीयू वार्ड सहित मुलभुत समस्या के लिए 24घंटे सेवा उपलब्ध होगा । अलग अलग समस्याओं […]