March 3, 2023
राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया बालक व बालिका टीम घोषित || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बालक टीम की कमान अजीत को बालिका टीम की कमान साक्षी को बिहपुर – बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुवनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 4 से 6 मार्च तक महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय श्रीसबपाहि,पंडौल (मधुवनी) में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(बालक/बालिका) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला बालक व बालिका वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है.टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई बालक वर्ग की टीम इस प्रकार है: अजीत कुमार(कप्तान),बिट्टू कुमार (उपकप्ता ), आशीष कुमार उर्फ सन्नी,गुलश कुमार,पुष्कर कुमार,सूरज कुमार,मन्नू कुमार कुमार,अमर कुमार व मिथुन कुमार हैं.प्रशिक्षक- मुकुल कुमार व प्रबंधक- मो. […]