Month: March 2023

Noimg

परिधि की महिला कार्यकर्ताओं ने होली में अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ किया प्रतिवाद मार्च || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।पीस सेंटर परिधि द्वारा “महिला दिवस सप्ताह” की शुरुआत हुई। महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर आज होली में अश्लीलता के खिलाफ ” प्रतिवाद मार्च” निकाला गया। प्रतिवाद मार्च घंटाघर चौक से शुरू होकर सरदार पटेल चौक भागलपुर पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर मार्च में शामिल लोग-” होली में हुड़दंग नहीं, महिलाओं पर तंज नहीं,,होली उमंगों का त्यौहारन हो अश्लीता का व्यवहार,, वो तेरे मेरे घर की बेटी है,जिस गाई जाती होली है,, बंद करो ऐसी फूहड़ होली,बोली जाती जिसमें गंदी बोली,, आदि आकर्षक स्लोगन लिखे आकर्षण का केंद्र था। मार्च में नारा लगाते हुए लोगों ने भागलपुर प्रशासन से मांग की कि होली के नाम पर होने वाले अश्लीलता और हर वासलिल गीतों पर रोक […]

Noimg

महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सरकार को चेतावनी देते हुए कहां -महिलाएं अगर काली का रूप धारण कर लेंगी तो प्रलय आ जाएगा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

महिलाओं ने कहा- राज्य सरकार व केंद्र सरकार भोली भाली जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है जबकि योजनाएं बनती है जनता के टैक्स पर भागलपुर। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनता के घरेलू व आर्थिक रूप को सरकार ठगने का काम कर रही है उक्त मामले को लेकर भागलपुर के कई संस्थानों की महिला एकत्रित हो गई और रोड पर निकलकर सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है , मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सरकार समय-समय पर घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर हर रसोई के खाद्य पदार्थों के दामों को बढ़ाते चली जा रही है जिससे रसोई में काफी जद्दोजहद करने का सामना करना पड़ रहा है वहीं महिलाओं का. […]

Noimg

प्रेमिका निकली बेवफा, घर बुलाकर पिता से कराई प्रेमी की हत्या ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कजरैली थाना अंतर्गत 1 फरवरी को दिन के 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम बहादुरपुर स्थित ममोदा नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा है। जिसका निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्थ के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन एवं गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम मे एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थलपर पहुँच कर सुक्षमता से जाँच किये साथी वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफतार किया गया एवं अभियुक्त मनोज सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त […]

Noimg

फाल्गुनी उत्सव पर श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित होगी दो दिवसीय निशान शोभा यात्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी महिलाओं द्वारा छप्पन भोग कार्यक्रम के साथ-साथ कोलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की होगी विशेष प्रस्तुति भागलपुर।मंदरोंजा खाटू श्याम मंदिर भवन भागलपुर में श्री श्याम भक्त मंडल एवं श्री श्याम भक्त मंडल न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 3 मार्च और 4 मार्च को फाल्गुनी उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है वही 3 मार्च को प्रातः निशान शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी उसके बाद भागलपुर के भक्तों द्वारा निशान समर्पण नवगछिया के भक्तों द्वारा निशान समर्पण गोड्डा के. भक्तों द्वारा निशान समर्पण का कार्यक्रम किया गया है वही संध्या कालीन आरती की भी प्रस्तुति होगी वही 4 मार्च को महिला भक्तों द्वारा छप्पन भोग का विशेष कार्यक्रम सवामणी भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम और कोलकाता से […]

Noimg

टीएलएम मेले में हस्तकला एवं शिक्षण अधिगम को दिया जा रहा बढ़ावा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय सबौर के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षकों को हस्तकला एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों के माध्यम से पठन-पाठन कराने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने द्वारा बनाकर लाए गए शिक्षण अधिगम सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया। हस्तकला, चित्रकला, सरल, सुरुचिपूर्ण एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों की सहायता से पढ़ाने से पठन-पाठन के प्रति बच्चों में रुचि पैदा होता है। मौके पर जिले से डाइट व्याख्या सितेस्वर कुमार और हेमलता झा बीईओ मों शमी अहमद , अकाउंटेंट इरशाद सर शिक्षक मिहिर वत्स ,ओमप्रकाश कुमार जयदीप कुमार शिक्षिका अनीता कुमारी जुली कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक एवंम शिक्षिका मौजूद रहे DESK 04

Noimg

ई-रिक्शा का परिचालन शहर में कल रहेगा 7:00 बजे सुबह से 4:00 बजे शाम तक बंद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना के सामने पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा ई रिक्शा चालक गौतम की पिटाई और उसके हाथों तोड़े जाने के बाद ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा कल पूरे भागलपुर में ई-रिक्शा चक्का जाम किया जा रहा है पूरे शहर में आज माइकिंग करते हुए ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार ने खुद ई रिक्शा चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कल पूरे भागलपुर में सुबह 7:00 से संध्या 4:00 तक ई रिक्शा का परिचालन अब बंद किया जाए वहीं उन्होंने कहा कि गलत तरीके से ई रिक्शा चालकों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई। DESK 04

Noimg

लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत साफ सफाई अभियान का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के इंग्लिश चिचरौन पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभीयान के तहत साफ सफाई अभियान का शुभारंभ पंचायत के मुखिया खुशबू रानी, जिला सलाहकार रोहित राज, प्रखण्ड संम्वयक अमृता सिन्हा, पंचायत सचिव नन्द किशौर यादव सहित सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा हरी झंडी एंव नारीयल फोडकर उदघाटन किया गया| इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ओमदत्त ने बताया कि स्वच्छ पंचायत को लेकर सरकार की योजनाओं के तहत पंचायत के सभी वार्ड वार्ड में. गिला कचड़ा एंव सुखा कचड़ा को डेस्टबीन वितरण करते हुए साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया| जिससे हमारा पंचायत स्वच्छ एंव सुंदर हो इसके लिए सभी पंचायत वासीयों से अपिल किए कि आस पास साफ सफाई रखने की बात कही| इस […]

Noimg

आईटी एक्ट के फरार अभियुक्त के घर की पुलिस ने की कुर्की || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आरोपी पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल का है आरोप भागलपुर के नाथनगर इलाके के बिहार हसनाबाद निवासी एक साल से फरार नामजद अभियुक्त हामिद अंसारी उर्फ हामिद रइस के घर पर बुधवार दोपहर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बता दें कि फरार अभियुक्त पर इलाके के चंपानगर मिर्गियासचक की रहने वाली महिला बैंक कर्मी ने महिला थाना में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए. आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। पूर्व में पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त के घर पर आत्मसमर्पण करने को लेकर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। लेकिन, आरोपित द्वारा आत्मसमर्पण नहीं करने पर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।इस संबंध में नाथनगर थाना के […]

Noimg

सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच में फागुन महोत्सव पर भव्य जागरण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रांगण में फागुन महोत्सव के शुभ अवसर पर श्याम प्रभु के भव्य जागरण का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का नेतृत्व मारवाड़ी युवा मंच के संस्था द्वारा किया गया| | इस दौरान बोकारो के कलाकारों के द्वारा जागरण की प्रस्तुति की गई| इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेश भुवानिया, ने बताया कि फागुन महोत्सव को लेकर रात्रि जागरण प्रोग्राम किया कल सुबह गुरुवार को भागलपुर के प्राचीन खाटु श्याम मंदिर पैदल निशान यात्रा लेकर पहुचेगे|इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य विपिन मुरारका, सुनील रामुका,राजेश रामुका, अमर रामुका, बासुदेव रामुका, पवन केसान सहित इत्यादि मारवाड़ी युवा मंच श के सदस्य मौजूद थे| DESK 04

Noimg

नवादा पंचायत के शाहबाद गाँव में बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव में घर के सेंट्रिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति को 11 हजार बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के भाई ने बताया की घर से सुबह 7 बजे सैंटरिंग का काम करने के लिए शाहाबाद गया हुआ था । वही घर के छत पर से 11 हजार का तार में सट गया जिससे वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया। नीचे गीरते देख ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शाहाबाद के वार्ड संख्या 24 निवासी नागेश्वर मंडल के 40 वर्षीय पुत्र अजय […]