Month: March 2023

Noimg

निशान शोभायात्रा में भक्तिमय हुआ शहर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में फाल्गुनी रंग चढ़ने लगा है फाल्गुन आते ही शहर में निशान शोभा यात्रा की शुरुआत हो जाती है ढोल नगाड़े की धुन पर गौशाला प्रांगण से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई आज श्री श्याम महोत्सव 2023 के तहत इंद्रधनुष श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई यात्रा में गोड्डा नवगछिया सुल्तानगंज के आसपास के कई इलाकों के महिलाएं निशान लेकर पहुंचती दिखी, श्याम भक्त मंडल के इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के करीब 10 हजार लोग शामिल हुए शोभायात्रा में पुरुष व महिलाओं के साथ उपस्थित उत्साह पूर्वक खूब मस्ती करते दिखे हर किसी के. चेहरे पर फाल्गुनी शक्ति खुशियां साफ झलक रही थी भक्ति धुनों पर श्याम भक्त खूब नाचते गाते नजर आए नगर भ्रमण […]

Noimg

आरटीपीएस सेंटर को साधोपुर से जहांगीरपुर वैसी कर दिए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा प्रखंड के साधोपुर के ग्रामीणों ने आरटीपीएस सेंटर को साधोपुर से जहांगीरपुर वैसी कर दिए जाने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने इस बाबत जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर पूर्ववत जगह पर सेंटर पुनः स्थापित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में आरटीपीएस सेंटर साधोपुर और जहांगीरपुर वैसी की सीमा पर था. जो दोनों पंचायत के लोगों के लिये लाभदायक था, लेकिन इस सेंटर को जहांगीरपुर वैसी कर दिए जाने से अब साधोपुर के ग्रामीणों को काफी दूर जा कर अपना काम कराना होगा. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि साधोपुर में वर्ष 2019 से आरटीपीएस कार्यकय चल रहा था. संजय मंडल, प्रदीप कुमार, खंतर मंडल, अशोक मंडल, सुरेंद्र मंडल समेत अन्य लोगों ने कहा […]

निकेश हत्याकांड में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव में हुए निकेश उर्फ रितेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार उर्फ सुमित यादव है. जानकारी मिली है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमित कुमार भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में छिप कर रह रहा है. भवानीपुर के थानाध्यक्ष ने सूचना मिलते ही छापेमारी की, जिसमें आरोपी मौके से ही दबोच लिया गया. भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को रंगरा पुलिस के हवाले कर दिया है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 14 दिसंबर को भवानीपुर गांव में एक फोटो कॉपी दुकान पर निकेश कुमार उर्फ रिकेश कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. DESK 04

भाड़े का ट्रेक्टर ले कर भाड़ा नहीं देने का मामला पहुंचा थाना, पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में भाड़े पर ट्रेक्टर लेकर भाड़ा नहीं देने के मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. मालूम हो कि वीरेंद्र कुमार मंडल ने अपना ट्रेक्टर तीनटेंगा के विनोद मंडल को प्रति माह ₹10,000 भाड़े पर दिया था. दो साल बीत जाने के बाद भी उसने न तो भाड़ा दिया और न ही ट्रेक्ट लौटाया. जब उससे मांगने गया तो उसने देने से इनकार कर दिया. वीरेंद्र ने मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. जबकि एक दूसरे मामले में पुलिस ने फरार वारंटी पोखरिया निवासी बिलो साह उर्फ […]

Noimg

होली और शव ए बारात को लेकर 1000 लोगों पर की गयी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए और शांतिपूर्ण तरीके से होली कैसे संपन्न हो इस पर विचार विमर्श किया गया. जिसको लेकर सभी थानाध्यक्षों, बीडीओ और अंचलाधिकारियों को खास निर्देश दिया गया. एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि होली के दिन हर छोटी बड़ी घटना पर नजर रखना है. क्योंकि छोटी घटना भी बड़े विवाद का कारण बन सकती है. एसडीओ ने कहा कि सभी थानों को निरोधात्मक प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक अनुमंडल में 1000 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडल कारा में छापेमारी, कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कारा के विचाराधीन बंदी द्वारा अपने मल द्वार में मोबाइल और चार्जर केबल छिपा कर पुनः कारा में प्रवेश करने का मामला सामने आते ही जेल प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन चौकस है. बुधवार को नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में अनुमंडल कारा में छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी नहीं हुई है. हालांकि छापेमारी के बाद जेल में बंद कुछ बदमाश और आदतन खराब व्यवहार करने वाले बंदी में दहशत की सूचना है. छापेमारी में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण समेत अन्य थानों से आये पुलिस बलों को भी शामिल किया गया था. DESK 04