Month: March 2023

Noimg

पंचमुखी बालाजी धाम में हो रहा नवाह परायण हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

31 मार्च को निकलेगा निशान यात्रा नवगछिया में रामनवमी के शुभ अवसर पर पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में 21 विद्वानों द्वारा नवाह परायण हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा हैं । यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा एवं 31 मार्च को नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला एवं विभिन्न स्थानों से निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी । यह निशान शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी धाम नवादा जाएगी । भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही हैं । वहीं मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक शंकर बाबा ने बताया कि भागलपुर जिले के भक्तों को पंचमुखी धाम नवादा में अपार आस्था है । भक्तगण सामान्यतः लगभग रोज ही श्री पंचमुखी बालाजी धाम में दर्शन करनें को आते है । […]

जीवन में हमारा कर्म हमारा पूण्य ही काम आता है – हीरामणि देवी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा के सातवे दिन बनारस से आई मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी ने अपने संगीतमय प्रवचन में कहा की जीवन में हमारा कर्म हमारा पुण्य के काम आता है । हमारा पुण्य ही हमारी रक्षा करता है । हमें जितना हो भगवान का नाम लेना चाहिए और अधिक से अधिक दान करना चाहिए । कलयुग में हम सिर्फ भगवान का नाम लेकर तर जाएंगे इसलिए कलयुग में राम नाम लीजिए राम का नाम ही हमें पार लगा सकता है । अपने क्षमता के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए । भाई में भाई प्रेम चाहते हैं तो विवाह के पहले भाई […]

Noimg

एक देशी कट्टा,सात जिंदा कारतूस, विंडोलिया ,पल्सर बाईक ,एक चाकू व दो मोबाइल साथ दो को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार की शाम किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में सोनवर्षा दो मुही चौक के समीप खड़े दो बदमाश पुलिस की पैनी निगाहों से नही बच सके.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सांध्य गश्ती के दौरान चौदह नंबर सड़क पर बिना नंबर की पल्सर बाइक के साथ सड़क किनारे दो अनजान युवक को देखा।जबतक दोनों बदमाश भाग निकलते तबतक पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. जब पुलिस पूछताछ करने लगे तो युवक सही जानकारी नही दे सका.पुलिस के द्वारा सर्च करने होश उड़ गये.युवक हथियार से लैस था.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार बदमाश दिलखुश कुमार व नीरज कुमार साकिन रतबारा ,आलमनगर जिला मधेपुरा के रहने वाला है. इसके पास से एक देशी कट्टा ,विंडोंलिया […]

Noimg

विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला,औलियाबाद के प्रतिभागी छात्राओं,प्रभारी व शिक्षकों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया.मौके पर स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने छात्राओं को लगन व अनुशासन के साथ पढ़ने व आगे बढ़ने को कहा.उन्होंने कहा कि अब लड़कियां भी उड़ाने फाईटर प्लेन लगी है।हमारी बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं है.वहीं मुखिया उषा निषाद ने कहा कि बेटियों ने अपने प्रतिभा से न सिर्फ अपने स्कूल व अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले में. अपने पंचायत का नाम भी रोशन किया है.पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,शिक्षक अनिल कुमार दीपक व चंद्रभूषण ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.वहीं इस मौके पर स्कूल प्रभारी […]

Noimg

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम महाराष्ट्र रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तीन खिलाड़ी बिहपुर – मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है.टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार टीम को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र आइजीआइएमएस के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,श्रीचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्जी के प्राचार्य डॉ. फैज अहमद,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, राहुल कुमार ने […]

Noimg

नगरपारा के मोहन बाग बहियार में गेंहू फसल में लगी आग ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नगरपारा गांव के मोहन बाग बहियार में आग लगने से दो एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.हलांकि आग लगने का सही कारणों का पता नहीं लग सका है लेकिन ग्रामीणों के बीच स्कैम से आग लगने की चर्चा है.प्रत्यक्षदर्शी किसान नगरपारा गांव निवासी शंकर सिंह ने कहा कि गेहूं काटकर स्नान करने घर गया. चापाकल पर से देखा तो आग लगी हुई हैं.आग की तेज लपटों से गेहूं जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग लगी की घटना में किसान मिथिलेश सिंह, मंटू सिंह की फसल जलकर राख हो गयी हैं. किसान ने कहा कि कर्ज लेकर खेती किया हैं.अंचलाधिकारी अजय कुमार […]

Noimg

माता गायत्री की प्रतिमा हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – गायत्री मंदिर में चल रहे 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में मंगलवार की सुबह वेदमाता गायत्री की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली के द्वारा किया गया.सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं.एक में स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 30 मार्च को होगी.वार्ड सदस्य रामबाबू चौधरी ने बताया कि मंगलवार को हनुमान जी का. दुग्धाभिषेक व जलादि से अभिषेक किया गया. यह अनुष्ठान सोमवार से शुरू हुआ है जो पांच दिनों तक चलेगा. वहीं पंच कुण्डात्मक महायज्ञ में मंगलवार को भजन गायक चंदन झा , दीपक मिश्रा , अनुराग दास जी महाराज, हनुमान दास जी महाराज ,श्यामपुरी जी महाराज , मानस कोकिला अनीता भारती के राम कथा का श्रवण किया. मौके पर […]

Noimg

बीएसयूएससी से टीएमबीयू के लिए लॉ और हिंदी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की हुई काउंसिलिंग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कुलपति ने लिया लॉ के अभ्यर्थियों का इंटरेक्शन, पोस्टिंग जल्द। भागलपुर। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) पटना द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के लिए लॉ विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों का इंटरेक्शन मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने कार्यालय वेश्म में लिया।टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि. कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विधि विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों से बारी-बारी से इंटरेक्शन किए। इंटरेक्शन के दौरान वीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के सभी अभ्यर्थियों से उनके व्यक्तिगत इन्फॉर्मेशन, शैक्षणिक योग्यता, विशेषज्ञता आदि से जुड़े सवाल किए। साथ ही पढ़ाने के तरीके और पूर्व के अनुभव की भी उन्होंने जानकारी ली। इंटरेक्शन की पहली अभ्यर्थी […]

Noimg

बीएयू, सबौर में रक्तदान शिविर का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सेहत केंद्र, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय कुलपति, बीएयू, सबौर डॉ डी आर सिंह ने किया। इस दौरान, डॉ. सिंह ने छात्रों को इस नेक काम के लिए आगे आने को प्रोत्साहित किया, और कहा कि आपके इस योगदान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने “रक्त दान-महादान” पर जोर दिया। इसके साथ ही डॉ सिंह ने सेहत केंद्र के कामकाज के बारे में जानकारी ली, जो बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित है और सेहत केंद्र के अंतर्गत नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर आयोजित करती है । कुल मिलाकर, बीएयू, सबौर के 35 छात्र […]