Month: March 2023

Noimg

टेंडर के माध्यम से होगा विश्वविद्यालय के फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के भू-संपदा को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के अंतर्गत फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती करने का निर्णय हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के एस्टेट अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती टेंडर के माध्यम से की जाएगी। यह बंदोबस्ती वर्ष 2023 यानी एक साल के लिए ही होगा। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया के माध्यम से फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती की जाएगी।टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि निविदा फॉर्म विश्वविद्यालय के एस्टेट ऑफिस से दो सौ रुपये जमा कर 2 मार्च से प्राप्त किया जा सकता है। 11 मार्च […]

Noimg

भारतीय स्टेट बैंक ने जीविका समूह के 450 लाभार्थी एवं 100 से ऊपर सरकार प्रदत ऋण वही 600 लोगों के साथ लोन मेले का किया आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मुख्य महाप्रबंधक ने 11करोड़ रुपए के दिए चेक लोन भागलपुर।भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा रेशम भवन भागलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर एवं बांका जिला के जीविका एवं सरकार प्रायोजित ऋण के लाभार्थी भारी संख्या में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव ओम दीक्षित (मुख्य महाप्रबंधक, बिहार व झारखण्ड ) एवं श्री सत्यव्रत महापात्रा (महाप्रबंधक, उत्तर बिहार ) रहे. जीविका समूह के करीब 450 लाभार्थी एवं 100 से ऊपर सरकार प्रदत ऋण लाभार्थी के. साथ करीब 600 लोगों के साथ लोन मेले का आयोजन किया गया जो स्थानीय अंचल व क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर द्वारा प्रायोजित था. अंचल कार्यालय के उप महा प्रबंधक श्री प्रेम प्रभाकर एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महा प्रबंधक श्री […]

Noimg

कृषि-स्नातकों के बीच उद्यमिता के लिए सॉफ्ट कौशल के विकास पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं आईसीएआर- राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी के द्वारा ’कृषि-स्नातकों के बीच उद्यमिता के लिए सॉफ्ट कौशल के विकास पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया इस मौके पर छात्र कल्याण, डाॅ॰ राजेश कुमार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने किया। इस क्रायक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. एम हक, रजिस्ट्रार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर थे। मंचासीन अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत डॉ. चन्दन कुमार पांडा ने किया तथा इनके द्वारा कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य कृषि-स्नातकों के बीच कृषि उद्यमिता के विकास करने के लिए सॉफ्ट कौशल का विकास करना थ। कार्यशाला मैं डॉ शेफाली राज, शिक्षाविद, पीएसआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध […]

Noimg

होली व शब ए बरात को सद्भाव पूर्ण व उल्लास से मनाने के लिए की गई शांति समिति की बैठक || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जिलाधिकारी ने कहा भाईचारे का मिसाल कायम करें होली और शब ए बारात त्योहार में भागलपुर, समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात के उल्लासपूर्ण/सदभाव पूर्ण वातावरण में सुचारू आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जानकारी दी गई कि वर्णित पर्वों के अवसर पर पर्याप्त संख्या में संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष सतत् कार्यशील रहेगा। बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा होली एवं शब-ए-बरात के सदभाव पूर्ण वातावरण में सुचारू आयोजन प्रयोजनार्थ महत्वपूर्ण सुझावों […]

Noimg

4 मार्च को बसंत गोष्टी की शानदार 60वीं प्रस्तुति, देश के कई राज्यों के कवि अपनी कविता से करेंगे लोगों को ओतप्रोत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।होली के शुभ अवसर पर बसंत गोष्टी के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 4 मार्च को रात्रि के 9:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजन के रूप में मारवाड़ी युवा मंच एवं सहयोगी के रुप में भागलपुर उदय शाखा एवं सिद्धि शाखा के रूप में अपना योगदान दें रही है। कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला प्रांगण में किया जाएगा। भारतवर्ष के कई राज्यों से अपनी कविता से लोगों को सपोर्ट करेंगे कवि, धार से जानी बैरागी हाथरस से पदम अलबेला लखीमपुर से आशीष अनल प्रयागराज से राधेश्याम भारती इटावा से कुमार मनोज रायपुर से रमेश विश्व हर जबलपुर से मणिका दुबे और मुंबई से चंदन राय की प्रस्तुति […]

Noimg

सी वी रमन टैलेंट सर्च एवं इंस्पायर अवार्ड में चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने परचम लहराया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आज चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, बाँका की वन्दना सभा में सर सी. बी. रमण टेलेन्ट सर्च” एवं इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय के विजेता भैया/बहनों को प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं वरिष्ठ आचार्य श्री विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। ज्ञात हो बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित सर सी. वी. रमण टेलेट सर्च टेस्ट की on line परीक्षा बांका इंजीनियरिंग कॉलेज, लकड़ी कोला में गत 18 फरवरी को हुई थी। इस परीक्षा में बांका जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों से करीब 560 बच्चों की सहभागिता हुई थी। जिले के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को गत 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में नगद […]

Noimg

मूलभूत सुविधाओं से लैस रहेगा द हॉप हॉस्पिटल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी आईसीयू के साथ-साथ कई नई तकनीक से की जाएगी रोगियों का उपचार भागलपुर ।द हॉप हॉस्पिटल भागलपुर की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन मनीष कुमार खरगा के माध्यम से स्मार्ट आईसीयू सुविधा देने के लिए कई जगहों से अच्छे चिकित्सकों की टीम से जुड़कर भागलपुर में अच्छी पहल करते हुए मरीजों की सुविधाओं के लिए कई सुविधाओं से लैस एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जहाँ एक बहु- विषयक टीम के नेतृत्व में आईसीयू सुपर स्पेशलिस्ट की टीम 24*7 उपलब्ध है। वैश्विक स्तर के अनुसार और कुशल देखभाल प्रदान करने की अनुमति देती है। उन्नत तकनीकी प्रणाली से नियमित कार्यों को स्वथापित, ‘स्वचालित, […]

Noimg

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर डाक विभाग के कर्मचारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।पूरे भारत में भोजनालय अवकाश के दौरान कई मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर डाक विभाग के कर्मचारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया व्यवहारिक व ओ वैज्ञानिक टारगेट देकर उसे पूरा करने के लिए मानवीय दबाव देना अति आवश्यक खर्चों के बजट में कटौती कर कार्यालय में अव्यवस्था का माहौल व्याप्त करना नाही बिजली की सुविधा और नाही नेट की पर्याप्त सुविधा होने से पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसको लेकर आज सबो ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और कहा जल्द मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जाए अन्यथा यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा कार्यक्रम के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। DESK 04

Noimg

इम्प्लॉई का वर्तमान और भविष्य की सुरक्षा गारंटी है पेंशन : कुलपति प्रो. जवाहर लाल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिटायर होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को अंतिम कार्य दिवस पर किया सम्मानित, कुलपति ने सौंपे पेंशन के सभी कागजात। टीएमबीयू के तीन शिक्षक और तीन कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, रिटायर होने वालों में डीन और प्रभारी प्राचार्य भी शामिल। भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) प्रशासन ने सिंडिकेट हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस माह में रिटायर हो रहे शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अंतिम कार्य दिवस पर विदाई दी। मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने रिटायर्ड हो रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना भी की। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों और कर्मियों से कहा कि जब भी उनलोगों को कोई […]

Noimg

भाजपा नेता राजीव प्रसाद रूडी ने बिहार के बदहाली को सुदृढ़ करने के लिए भरा हूँकार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी कहा- भागलपुर से जल्द होगा हवाई सेवा बहाल भागलपुर।बिहार विजन 2025 के तहत भाजपा नेता राजीव प्रसाद रूडी ने आज तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में जमकर हुंकार भरा उन्होंने कहा बिहार को जबरन गर्त में गिराया जा रहा है, गंदी राजनीति के चलते बिहार पिछड़ रहा है जबकि बिहार अपने आप में समृद्ध है बिहार की प्रसिद्धि पर दाग लगाने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ बिहार के नाम को एक गाली के रूप में भी प्रयोग किया जा रहा है यह बर्दाश्त करने. लायक नहीं है साथ ही साथ उन्होंने अपनी वार्ता में कहा पूरे बिहार को विकासशील बनाना है साथ ही साथ भागलपुर में हवाई सेवा को लेकर उन्होंने कहा […]