Month: April 2023

Noimg

बीएयू के छात्र का नीदरलैंड में शोध के लिए चयन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मृदा विज्ञान विभाग के एम.एससी पास आउट छात्र, श्री नीरज बागोरिया को वैंगेंगिन विश्वविद्यालय, नीदरलैंड, यूरोप में अपने डॉक्टरेट शोध को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया है। यह विश्वविद्यालय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है। डॉ बी.के. विमल, उनके पीजी प्रमुख सलाहकार रहे हैं।मृदा विज्ञान विभाग के ही कई छात्रों का यूजीसी नेट में उतीर्ण हुए हैं जिनमें सलोनी कुमारी, कृति कुमारी, मोना कुमारी और अंकित कुमार हैं। दो छात्र सस्य विज्ञान विभाग से भी यूजीसी नेट में सफल रहे हैं। DESK 04

Noimg

दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. संकुल स्तरीय खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 जिलों कटिहार, जमुई, मुंगेर, बांका, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय एवं भागलपुर के प्रतिभागियों के बीच खेली गयी. खो खो में सहरसा ओवरऑल चैंपियन रहा व भागलपुर द्वितीय स्थान पर रहा. सहरसा के 9 लड़के और 6 लड़कियां एवं भागलपुर के 8 लड़के और 6 लड़कियां रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए. टेबल टेनिस में भागलपुर के 4 बच्चे एवं कटिहार के 4 बच्चों का चयन रीज़नल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ.रीजनल खेलकूद में खो खो प्रतियोगिता जुलाई माह में जवाहर नवोदय विद्यालय लोहरदग्गा (झारखण्ड) में […]

Noimg

दबंगों ने घर घुसकर किया मारपीट, महिला की हालत गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गयी जिसमें रीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मामले को लेकर घायल महिला ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें पड़ोस के मनोज ठाकुर,फोनिया देवी,अभिनंदन ठाकुर,पप्पू ठाकुर,. संगीता देवी एवं रानी देवी पर घर घुसकर जबरन मारपीट करने, केस करने पर जान मारने की धमकी देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है.वहीं, दुसरे पक्ष की ओर से फोनिया देवी ने रीता देवी,पिंटु ठाकुर, विजय ठाकुर समेत अन्य पर मारपीट करने का आरोप […]

Noimg

बिहपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी को ले सांसद को सौंपा आवेदन ,दिव्यांग शिविर में आये 217 आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सांसद को अंगवस्त्रम भेंट कर किया सम्मानित बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के ट्राईसम भवन में दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर शिविर लगाया लगाया गया था.जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के दिव्यांग जुटे।वहीं बीडीओ सतीश कुमार ने बताया शिविर में 217 आवेदन प्राप्त हुये.शिविर में आरओ आमिर हुसैन भी मौजूद थे.वहीं दिव्यांग शिविर में सांसद अजय मंडल भी पहुंचे.जहां उनका जिप मोइन राइन व उपप्रमुख एनामूल ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया साथ ही इस मौके पर सांसद अजय मंडल को. बिहपुर कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर एक आवेदन भी सौंपा गया.वहीं सांसद को बताया गया की करीब 20 वर्ष पहले कंटीले तार से कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई थी.जो अब बिल्कुल जर्जर हो चुका है.इस करण पशु कब्रिस्तान में […]

Noimg

झंडापुर में जबरन बलपूर्वक कानून हाथ में लेकर कर रहे मकान निर्माण कार्य ,थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर के झंडापुर निवासी मोहम्मद जहांगीर ने खाता नंबर 481खेसरा 130 व रकबा 1.5डी जमीन पर जबरन बलपूर्वक कानून को हाथ में लेकर कर रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने को लेकर झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.जिसमें बताया गया है की मेरे उपरोक्त भूमि पर मेरे ग्रामीण मोहम्मद एनामूल जबरन मकान निर्माण कार्य कर रहे है. मेरे द्वारा मना करने पर गालीगलौज खून -खराबा पर उतारू हो जाता है. जिस करण अशांति व खून- खराबा की स्थिति बनी हुई है. पुर्व में पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर 144 की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी. जिसमें उभय पक्ष को सुनने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा व्यवस्था बनाए रखने को सक्षम न्यायालय में जाने को निर्देशित किया था.लेकिन विपक्षी उक्त […]

Noimg

दिव्यांगता शिविर में पहुंचे सांसद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड परिसर में बुधवार को शिल्प प्रशिक्षण भवन में सांसद अजय कुमार मंडल की अनुशंसा पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत नि:शुल्क दिव्यांगजनों का शिविर का आयोजन किया गया .बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम के द्वारा लगभग ढाई सौ दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बना है. निर्धारित तिथि को उपकरण वितरित किया जायेगा. सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण एक माह के अंदर वितरित किया जायेगा. वहीं सांसद ने पूर्व मंत्री स्व ब्रह्मदेव मंडल के परिजनों से मिलकर हाल चाल जाना.मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के रोहित राज ,लिपिक निर्मल कुमार निराला , राजीव सिंह उर्फ घंटू सिंह, रंजीत मंडल, दिनेश मंडल,अलख निरंजन पासवान,महेश मंडल, जवाहर […]

Noimg

कटरिया में खुला रेलवे का नया अल्टरनेट गुड्स शेड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – माल परिवहन को बढ़ावा देने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल द्वारा माल गोदामों के उन्नयन, विकास एवं कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा दिनांक 24/4/23 से कटरिया में नया गुड्स शेड चालू किया गया है. जहां अच्छी एप्रोच रोड ,लोडिंग/ अनलोडिंग प्लेटफार्म, कवर शेड, मजदूरों के लिए विश्राम गृह , पेयजल व्यवस्था ,शौचालय ,समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि के. साथ व्यापारियों, लेबर्स को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया परिवेश भी मिलेगा. इस गुड्स शेड के बन जाने से नवगछिया एवं इस क्षेत्र के व्यापारियों को 9 किलोमीटर के अंदर एक और वैकल्पिक माल गोदाम की सुविधा प्राप्त होगी ,साथ ही कटरिया गुड्स शेड […]

Noimg

पत्नी के निधन के बाद की दूसरी शादी, अब बच्चों का देखभाल नहीं कर रहा है पिता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसांईंगांव निवासी सुमन झा के पुत्र मोनू झा ने अपने पिता के विरुद्ध मारपीट करने और घर से भगाने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. मोनू ने बताया कि उसकी मां सुरेखा देवी की मृत्यु हो गयी है जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की है. मोनू ने बताया कि वह एक दुकान में रह कर कमाई करता है, जब भी घर जाता है तो उसे कहा जाता है कि यहां कौन है तुम्हारा, यहां क्यों आते हो. उसे खाना भी नहीं दिया जाता है. उसके साथ मारपीट की जाती है. पिता द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की जाती है और कहा […]