April 26, 2023
जदयू विधायक गोपाल मंडल का फिर से कुर्सी प्रेम आया सामने, फिर से गोपाल मंडल ने कुर्सी से जुड़ी फजीहत स्वयं करवा ली ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर।जदयू के विवादित विधायक गोपाल मण्डल का फिर से कुर्सी प्रेम सामने आया और इस प्रेम में उन्होंने अपनी फ़ज़ीहत करवा ली। दरअसल तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राजयपाल के बगल में मुख्य अतिथि की दीर्घा में राज्यपाल समेत छह अतिथियों के बैठने की जगह थी इस दौरान जदयू विधायक अपनी कुर्सी खोजते हुए मंच पर पहुँच गए जब यहां उनकी कुर्सी नहीं. दिखी तो वह मंच के पीछे से कुर्सी खींचते हुए राज्यपाल के लाइन में प्रतिकुलपति के बगल की कुर्सी के पास अपनी कुर्सी लगाकर बैठ गए। इसके बाद राज्यपाल के स्टेडियम पहुचते ही डीएसपी, एसडीएम विश्विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य पहुँचे उन्हें लाख समझाया लेकिन वो नहीं माने वह जबरन […]