Month: April 2023

Noimg

भागलपुर में दो बाइक में जोड़दार टक्कर बाइक सवार एक शख्स फ्लाईओवर से 20 फिट नीचे उड़कर गिरा, दर्दनाक मौत, चार लोग गम्भीर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में सड़क हादसा लगातार जारी है। देर शाम औधोगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरोमाइल बायपास फ्लाईओवर पर दो बाइक में जोड़दार टक्कर हो गयी। बाइक सवार एक प्लम्बर मिस्त्री फ्लाईओवर से 25 फिट नीचे गिर गया आनन फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुँचे इस दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं घटना में चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नवगछिया के राघोपुर निवासी प्लम्बर मिस्त्री मंटू कुमार, सूरज कुमार व ब्रजेश कुमार भागलपुर अलीगंज से काम कर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से जोड़दार टक्कर हो गयी। टक्कर में ब्रजेश फ्लाईओवर से नीचे […]

Noimg

जाम के जंग में जकड़ा है नवगछिया बाजार, सड़कों पर सजती हैं सैकड़ों दुकान, लगता रहता है जाम, छूटती रहतीं हैं राहगीरों की ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। पुलिस जिला पूर्व से है। जनसंख्या के साथ दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन व्यवस्था जस की तस। नवगछिया बाजार में लगभग 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। बाजार की सभी सड़कें दिन भर जाम में जकड़ी रहती हैं । दुर्गा मंदिर रोड हो या गौशाला रोड, अकसर जाम में जकड़ी रहती हैं। नवगछिया के दुर्गा मंदिर मेन रोड पर बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फलों की बिक्री होती है। सड़क पर जाम लगी रहती है। आये दिन राहगीरों की जाम के कारण ट्रेनें छूट जाती हैं। नवगछिया के हड़िया पट्टी, पोद्दार गली, और विषहरी मंदिर रोड की बात करें तो इन सड़कों से शव यात्रा निकालने तक […]

Noimg

इसमाईलपुर प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विभिन्न अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख मालती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुआ. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख ने हिस्सा लिया. बैठक में आंगन बाडी केन्द्रों पर गरीब बच्चों को सरकार द्वारा देय सुविधा नहीं मिलने की शशिकायत लगभग सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने किया. इस्माईलपुर प्रखंड को बिहार सरकार के द्वारा सबसे पहले ओडीएफ प्लस घोषित होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी को बधाई दी गयी. बैठक में मुखिया मुकेश कुमार, रघुनंदन मंडल ,संजय मंडल व किरण देवी ,पंचायत समिति सदस्य शकुंतला देवी ,उपप्रमुख सहित कनीय अभियंता व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वगैरह की मौजूदगी देखी […]

Noimg

सर्पदंश से मौत के बाद भी परिजनों को नहीं मिला मुआवजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के मसुदनपुर वैसी निवासी सजनी देवी पति संजय कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। अपने आवेदन में सजनी देवी ने कहा है कि उसकी पुत्री डोली कुमारी की मौत वर्ष 2021 जुलाई में सांप काटने से हो गई थी बाढ़ की विभीषिका में घर में पानी जमा होने के कारण सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो गई थी जिसके तहत आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि के लिए रंगरा. प्रखंड तथा अनुमंडल का चक्कर लगाते लगाते थक गई है पिता ने कहा अपनी पुत्री के सारे कागजात रंगरा प्रखंड में जमा कर चुके हैं रंगरा […]

Noimg

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो -खो एवं टी-टी प्रतियोगिता का उद्घघाटन नगरपारा दक्षिण पंचायत की मुखिया अन्नपूर्णा देवी , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव , प्राचार्य रोशनलाल, पीटीसी सदस्य महेन्द्र प्रसाद, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने जिला कोच व प्रतिभागियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर विधिवत खेल का शुभारंभ किया. बच्चों ने खो खो प्रतियोगिता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी अलग-अलग विशिष्ट टेक्निक्स एवं टिप्स से लोगों को आकर्षित किया. प्राचार्य रोशनलाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. उन्होनें बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सर्वांगीण विकास का केंद्र है, जहाँ विद्यार्थियों की खेल क्षमता निखारने का प्रयास […]

Noimg

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चक प्यारे झंडापुर ने नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- सोमवार को नाइट क्रिकेट मैच का टूर्नामेंट झंडापुर के मैदान पर खेला गया, फाइनल मैच चकप्यारे झंडापुर बनाम ओलियाबाद के बीच हुआ.टॉस चकप्यारे झंडापुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाए. झंडापुर टीम के तरफ से बल्लेबाज रौशन कुमार 46 रन और प्रेमपाल ने 40 रन का योगदान दिया. औलियाबाद टीम के गेंदबाज राजा 3 विकेट और पांडव 2 विकेट लिए.जबाब में 199 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलियाबाद की टीम 20ओवर में 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी औलियाबाद टीम के बल्लेबाज राजा 56 और पांडव 46 रन बनाएं.चकप्यारे झंडापुर टीम के गेंदबाज अमित कुमार 3 विकेट और प्रेम पाल ने 3 […]

Noimg

नवगछिया प्रखंड ढोलबज्जा के लोगों ने विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाने को लेकर लगाई गुहार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा ढोलबज्जा के ग्रामीणों ने आवेदन देकर ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाने को लेकर गुहार लगाई है अपने आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बिहार के 3 जिले भागलपुर, मधेपुरा एवं पूर्णिया के सीमा क्षेत्र में बसा नवगछिया अनुमंडल का कोसी पार कदवा और धोलबजजा दियारा खैरपुर कदवा और खरीक प्रखंड के. लोकमानपुर समेत दर्जनों गांव में मधेपुरा के चौसा प्रखंड के विद्युत पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है इन क्षेत्रों में अत्यधिक बिजली खपत होने के कारण हमेशा से बिजली की समस्या बनी रहती है चौसा विद्युत पावर सब स्टेशन से हमेशा ही किसी ना किसी कारणवश बिजली काट दी जाती है जिससे यहां के लोग बिजली […]