Month: April 2023

Noimg

मृतका की हुई थी इलाज के दौरान दो दिन पहले संदेहास्पद मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लड़की पक्ष वाले जब 6 साल की बच्ची को और दहेज का दिया सामान लेने पहुंचे तो लड़के पक्ष वाले ने जमकर की मारपीट, तीन घायल भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछो गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें मृतका के परिजन घायल हुए हैं। दरअसल जीछो गांव की रहने वाली प्रमिला देवी की कल इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। वही आज लड़की पक्ष के लोग दहेज में दिए गए सामानों और मृतका के घर से लाने के लिए पहुंचे थे। वही मृतका की छोटी बच्ची का कपड़ा लेने […]

Noimg

दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल पहुंचेंगे 26 अप्रैल को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं 26 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल भागलपुर पहुंचकर सभी डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र व डिग्रियां सौंपेंगे, जिसको लेकर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है इसको लेकर सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई पहलुओं पर हम लोगों ने तैयारियां कर रखी है सभी तरह. के पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी राज्यपाल के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। गौरतलब हो कि 26 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है […]

Noimg

मीडिया कर्मियों ने रेल विभाग का किया पड़ताल, पाई गई कई खामियां, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सभी कंपार्टमेंट अलग होने के बावजूद लोगों की रहती है भीड़, आम यात्रियों के बैठने के बोगी में सामान महिला के बोगी में पुरुष विकलांग के बोगी में आम लोगों का रहना रेलवे प्रशासन पर कर रहा सवालिया निशान खड़ा भागलपुर।रेल विभाग यात्रियों को सुविधा देने के लिए अरवों रुपए खर्च करती है बार-बार डीआरएम का निरीक्षण होता है एसडीआरएम का निरीक्षण होता है एवं कई पदाधिकारी रेल विभाग को काफी विकसित और सौंदर्यकृत बनाने के लिए बैठक करते दिखते हैं लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के चलते बड़ा दुर्घटना हो सकता है, हम यह कह सकते हैं कि रेल मंत्रालय के. पदाधिकारियों की सोच पर ग्रहण लगता दिख रहा है, जी हां हम बात कर रहे हैं भागलपुर रेलवे स्टेशन […]

Noimg

द्वितीय जाति आधारित गणना को लेकर लोहार जाति में नाराजगी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

स्वतंत्र कोड की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन नारायणपुर – प्रखंड परिसर में द्वितीय जाति आधारित गणना में लोहार जाति का स्वतंत्र कोड की मांग को लेकर सोमवार के दोपहर मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा.जिसमें कहा गया है कि लोहार जाति को कमार जाति की उपजाति बनाया गया है. इसलिए जाति आधारित गणना का लोहार जाति बहिष्कार करता है. हमलोग जाति गणना में लोहार जाति का स्वतंत्र कोड की मांग करता हूं .मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना में जाति कोड सूची में कोड संख्या 13 पर कमार ( लोहार और कर्मकार ) कोड संख्या 177 लोहारा व लोहरा है . न ही हमलोग कमार लोहार और कर्मकार है […]

Noimg

कामाख्या एक्सप्रेस में लगी आग, नवगछिया के युवक ने आग पर किया काबू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया से कामाख्या जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस में किशनगंज स्टेशन से आगे ग्रेसाल स्टेशन पर एस थ्री कोच में भयानक आग लग गयी. इसके बाद ट्रेन को आपात स्थिति में उक्त स्थल पर ही रोका गया. संयोग से नवगछिया निवासी युवक कुणाल कुमार गुप्ता इसी ट्रेन से कोच में सफर कर रहे थे. उसने तुरंत ट्रेन से उतर कर फायर सिलेंडरों को जमा दिया और अकेले आग बुझाने में जुट गया. उसके सह यात्री नवगछिया के ललित गुप्ता, भूषण सिंह ने भी उसका सहयोग किया. देखते ही देखते कुणाल की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया. ट्रेन के पेसेंजरों और ट्रेन पर मौजूद रेलकर्मियों ने कुणाल के हौसले की तारीफ करते हुए बाधाई दी. मालूम हो कि […]

Noimg

सेवानिवृत लैब बॉय को दी गयी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिकी विभाग के लैब बॉय नारायण ठाकुर के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके सरल , मृदुभाषी, अनुशासन प्रिय और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व की प्रशंसा की. साथ ही उनके सुखद भविष्य की. शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ फ़िरोज़ अहमद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो मो मोसर्रत हुसैन,प्रो अमित कुमार आलोक, मो रिज़वान अली, शेखर कुमार,प्रदीप मंडल,अब्दुल रज्जाक, मनोज सिंह, अखिलेश पोद्दार, मुकेश पोद्दार, अशोक यादव, […]