April 22, 2023
अग्नि पीड़ित के बीच टीनू यादव ने राहत सामग्री का किया वितरण ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी में बीते दिनों आगजनी से चार घर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया घटना की जानकारी मिलने पर युवा राजद के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने यु्वा राजद के साथियों के साथ अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री सहित कपड़े का वितरण. किया और मौके पर पदाधिकारी से मुआवजा दिलाने का भरौसा दिलाया इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार , गौरव कुमार, शंभु यादव, अंकित कुमार, सत्यम ,सुमन, नितिश सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04