Month: April 2023

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया संगठन का विस्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने अपने जिला संगठन का विस्तार करते हुए नवगछिया व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक कुणाल गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक अमित पांडे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संयोजक रंजीत झा को मनोनीत किया है. जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने बताया कि पार्टी का मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार, जिला प्रवक्ता का दायित्व राजेश मणि, रवीश भारती, अवधेश शर्मा, राकेश ठाकुर उर्फ हिमांशु को दिया गया है. इन सबों के मनोनयन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी है. DESK 04

Noimg

नवगछिया में विभिन्न जगहों पर ईद शांतिपूर्ण संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में विभिन्न जगहों पर ईद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नवगछिया में इस अवसर पर विभिन्न तरह का आयोजन किया गया. नवगछिया के मस्जिद रोड और मुमताज मोहल्ला स्थिति जामा मस्जिदों में तय समय पर नमाज अता किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने इस अवसर पर घूम घूम कर लोगों को ईद की बधाई दी. कई जगहों पर सेवइयों का दावतों का भी आयोजन किया गया था. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मो मोहिउद्दीन, नवगछिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार प्रमोद, पूर्व पार्षद अभिषेक उर्फ टीएन यादव, नगर परिषद प्रतिनिधि सह जदयू जिलाध्यक्ष vp हिमांशु ठगत समेत अन्य नेताओं ने भी घूम – घूम कर लोगों को बधाई दी है. DESK 04

Noimg

देशी कट्टा के साथ युवक पहुंंचा घर धमकाने ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर पुलिस को बडी मकंदपुर के मौधा टोला में देशी कट्टा के साथ अंकित कुमार साह नामक युवक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर गोपालपुर पुलिस के हवाले किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के सुनील पंडित के बांस बिटटा में दो दिन पहले अंकित कुमार एवं उसके साथियों के द्वारा आग लगाया गया था. जिस कारण सुनील पंडित व अंकित के बीच में कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर शनिवार को अंकित साह अपने साथियों मिथुन साह एवं घनश्याम पासवान के साथ अवैध देसी कट्टा लेकर उसके घर पर धमकाने पहुंचा गया और अंकित साह के द्वारा अपने कमर से देशी कट्टा निकाल कर कनपटी में सटा दिया. सुनील पंडित के परिजनों के द्वारा उसे […]

Noimg

ईद को लेकर लोगों ने जाहिर की खुशी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रमजान का महीना 30 दिन का होता है ये महीना पवित्र महीना है इस मैं सभी लोग इबादत करते है. ईद 30 रोजा के बाद ईद आता है. ईद त्यौहार के दिन घरो में मीठी सेवइयाँ और ढेर सारे पकवान बनाये जाते है. इस दिन लोग नए कपडे पहनते है और सभी गलतिया भुला कर एक दूसरे को ईद की मुबारक देते है. बच्चों को इस दिन अपने बड़ो से ईद पर तोहफा मिलता है जिसे ईदी कहा जाता है. भारतवर्ष में सभी धर्मो के लोग मिलकर ईद का त्यौहार बड़े प्यार से मानते है.नागरिक विकास समिति के सदस्य जफर अंसारी, शौकत अंसारी, अतहर अंसारी, शाहिद अंसारी, तनवीर अंसारी, सोहेल अंसारी और भी कई लोग मौजूद थे. DESK […]

Noimg

अग्नि पीड़ित के बीच टीनू यादव ने राहत सामग्री का किया वितरण ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी में बीते दिनों आगजनी से चार घर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया घटना की जानकारी मिलने पर युवा राजद के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने यु्वा राजद के साथियों के साथ अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री सहित कपड़े का वितरण. किया और मौके पर पदाधिकारी से मुआवजा दिलाने का भरौसा दिलाया इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार , गौरव कुमार, शंभु यादव, अंकित कुमार, सत्यम ,सुमन, नितिश सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04

Noimg

कदवा के फोरलेन सड़क पर मक्का सुखा रहे किसान दे रहे मौत को दावत, एसडीओ से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, यानी फोरलेन सड़क पर, इन दिनों कदवा के मक्का किसानों द्वारा इस तरह कब्जा कर लिया गया है कि मानें वह मौत को दावत दे रहे हैं. किसानों ने सड़कों पर दोनों तरफ बांस-बल्ली लगा एवं पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े रख कर पूरी तरह वन वे कर देते हैं. उसके बाद मक्का सुखाने की तैयारी करते हैं. जिससे छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को सफर करने में काफी परेशानियां होती है. सड़क के बगल में हीं कई निजी व सरकारी स्कूल भी हैं. जहां अभिभावकों व संबंधित विद्यालय के शिक्षकों में का डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाय. उक्त बातों को […]