Month: April 2023

Noimg

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है जागरूकता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के जहानवी गंगा धाम छोटी अलालपुर राघोपुर में शनिवार को नमामि गंगे योजना, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन सह अर्थ गंगा के तत्वावधान में प्राकृतिक खेती विषय पर एक दिवसीय कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद पति विजय कुमार मंडल और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मिथलेश कुमार क्रांति ने की.वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,भारत सरकार के महानिदेशक अशोक कुमार शामिल हुए.उन्होंने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि गंगा नदी के 05 किमी के दायरे में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों […]

Noimg

बिहपुर :एनएच 31 पर तेज रफ्तार पिकअप ने कार में टक्कर , तीन घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर एक तेफ़ रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया. जिस कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं ग़नीमत रही कार सवार को हल्का- फुल्का चोट के अलावे नुकसान नही हुआ.वहीं घायलों में पहचान कार चालक मनीष मिश्रा समेत जितेंद्र कुमार झा व सत्यरत्न झा सभी भागलपुर जिले के बैजानी के रहने वाले थे. वहीं घायलों ने बताया की हमलोग पटना एयरपोर्ट जा रहे थे.पिकअप पूर्णिया की ओर जा रही थी.इसी दौरान ये सड़क हादसा हो गया.पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस के दरोगा पवन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को बिहपुर […]

Noimg

राजेंद्र कॉलोनी के पास मारपीट में तीन घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में पकड़ा निवासी सिंटू कुमार, स्टेशन रोड निवासी ज्ञानेंद्र प्रासाद साह और धर्मेंद्र कुमार है. घायल धर्मेंद्र ने बताया कि सिंटू के साथ कुछ लोग मारपीट और छिनतई करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान सिंटू ने बचाने के लिये दोनों को बुलाया था लेकिन आरोपी ने तीनों की जबरदस्त पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान अपराधियों ने सिंटू की मोबाइल और सोने का लॉकेट भी छीन लिया. घटना की बाबत नवगछिया थाने में लिखित सूचना दी गयी है जिसमें गौशाला रोड के रजीव कुमार समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने […]

Noimg

निजीकरण के जरिए बहुजनों को गरीबी-बदहाली में धकेला जा रहा है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के बैनर तले नवगछिया के आनंद निलय भवन में बहुजन संसद आयोजित हुआ. इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ सुभाष चन्द्र ने कहा कि देश के प्राकृतिक संसाधनों और सरकारी संपत्तियों-रेल, सेल, बैंक, बीमा, हवाई अड्डे-सड़क सहित सार्वजनिक क्षेत्रों को कॉरपोरेटों के हवाले करने और शिक्षा-स्वास्थ्य के निजीकरण के जरिए बहुजनों को गरीबी-बदहाली में धकेला जा रहा है. महंगाई – बेरोजगारी की ज्यादा मार भी बहुजनों पर ही पड़ती है. नरेन्द्र मोदी सरकार घोर बहुजन विरोधी है. दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.₹ सिद्धार्थ रामू ने कहा कि जो भाजपा के साथ हैं. वे महात्मा फुले – डॉ अंबेडकर के साथ नहीं हो सकते. बहुजन विचारधारा,बहुजन एजेंडा और बहुजन […]

Noimg

श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह का हुआ भव्य आयोजन, श्याम की भक्ति में झूमे श्रद्धालु ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर। पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे, बीते शाम श्री कृष्ण की भक्ति में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए, भागलपुर के ज्योति विहार स्थित महंत नगर में सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति रूपी गंगा में आनंद की डुबकी लगाई, पंडाल में मौजूद महिला श्रद्धालु एवं अन्य श्रद्धालु श्याम के भक्ति गीतों पर जमकर झूमते नाचते नजर आए, गोनू धाम मंदिर के पुजारी पंकज आचार्य महाराज के. द्वारा कथा किया जा रहा है, जहां बीते रात श्री श्याम विवाह का भव्य आयोजन हुआ, आकर्षक वेशभूषा में बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया, कथा के साथ-साथ […]

Noimg

भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के तीनटंगा गांव में बीते वर्ष गंगा ने बरपाया था कहार,अब इस गांव को बचाने के लिए कवायद हुई शुरू ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के तीनटंगा गांव में बीते वर्ष गंगा ने ऐसा कहर बरपाया था कि दर्जनों घर कटकर गंगा में समा गए थे। जिसके बाद सीएम नीतीश ने हवाई सर्वेक्षण किया था, इसके बाद अब इस गांव को बचाने के लिए कवायद शुरू की गई है। दरअसल विभाग की ओर से 15 करोड़ रुपया कटाव रोधी कार्य के लिए मुहैया कराई गई है। कटाव से बचाव के लिए इस महीने के अंत तक कटाव रोधी कार्य शुरू हो जाएगा। जिसमें 600 मीटर में पत्थर से कार्य किया जाएगा। यहां 2700 मीटर में के लिए प्रस्ताव दिया गया था लेकिन फिलहाल 600 मीटर के लिए ही कार्य होगा। वर्ष 2018 से तीनटंगा में गंगा की धारा […]

Noimg

नवगछिया के बाल भारती में चल रहा स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

टेंट लगाने की कला, आत्मरक्षा ,गजट, कंपास प्राथमिक उपचार का दिया गया प्रशिक्षण नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चार दिवसीय भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण चल रहा हैं । शुक्रवार को शिविर के तीसरे दिन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने स्काउट एंड गाइड का झंडा फहराकर कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया । मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा नें बच्चों को कई जानकारी दी एवं उन्होंने छात्र छात्राओं को समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं और लोगों को भी प्रेरित करें एवं किसी भी कठिन परिस्थिति में लोगों की भरपूर मदद करें एवं अनुशासन में रहें। मौके पर विद्यालय […]

Noimg

टिकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में हत्या का प्रयास मामले में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे पूर्णियां जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के दो आरोपियों के घर रंगरा पुलिस ने सघन कुर्की जब्ती की है. जानकारी मिली है कि दोनों फरार आरोपी लालो मंडल और संतोष मंडल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को खुलेआम समर्पण कर देने की चेतावनी दी है. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया था. जिसकी प्राथमिकी रंगरा गोपालपुर थाना कांड संख्या 10, वर्ष 2022 में दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. DESK 04