Month: April 2023

Noimg

मत्सयजीवी सहयोग समिति का आमसभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

मछुआरे ने पोखर, ढाब व जलकर जीर्णोद्धार का उठाया गया मुद्दा नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के सतियारा( भ्रमरपुर )में मत्सयजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर के आसपास शुक्रवार को मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री निरंजन सिंह के नेतृत्व में आमसभा का सफल आयोजन हुआ. आम सभा का सभापतित्व प्रमोद कुमार मंडल ने किया.इस दौरान मछुआरे द्वारा अंचल अंतर्गत पोखर, ढाब, दह जलकर आदि का जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया गया. आमसभा के दौरान वित्तीय वर्ष का आम सभा के साथ ही वित्तीय वर्षों का लेखा जोखा आमसभा में अनुमोदित हुआ. प्रधानमंत्री मत्सय संम्पदा योजना के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी जलकर की जीर्णोद्धार पर चर्चा किया गया.आमसभा के दौरान मंत्री निरंजन सिंह ने बताया की बिहार जलकर प्रबंधन […]

Noimg

दो ट्रेन यात्रियों का लैपटॉप चोरी, नवगछिया रेल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अलग अलग रेलगाड़ियों से नवगछिया आ रहे दो रेल यात्रियों का लैपटॉप अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया है. दोनों यात्रियों ने नवगछिया रेल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराते हुए रेल पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. पहली घटना में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के पवन केडिया के पुत्र राजकुमार केडिया सियालदह से नवगछिया आ रहे थे. सियालदह में वे ट्रेन पर सो गए और दो स्ट्रेशन क्रॉस करने के बाद जब जग गए तो लैपटॉप गायब था. राजकुमार ने कहा कि सियालदह में एक कथित रेल यात्री उनके पास वाले सीट पर ही आ कर बैठे थे. दोनों अन्य यात्रियों को बता रहे थे कि अगले स्टेशन […]

Noimg

डीएम के निर्देश पर सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता ने लिया विभिन्न विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

डीएम के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता सुबोध कुमार ने जायजा लिया. जिसमें पानी का नमूना जांच हेतु लिया. उन्होंने बताया कि नल जल योजना या चापाकल के पानी में गुणवत्ता का अभाव है. जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं .उन्होंने बताया कि अलग-अलग विद्यालयों का निरीक्षण किया . सैदपुुर ,गोपालपुर,पचगछिया, करारी तिनटंंगा आदि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है. शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय तिनटंगा करारी एवं मध्य विद्यालय अभिया में छात्र छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण […]

Noimg

लोक विकास पार्टी ने किया कारा कानून संशोधन का विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लोक विकास पार्टी ने शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा कारा कानून में संशोधन किए जाने का विरोध करते हुए नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना प्रदर्शन किया है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सुदामा दास कर रहे थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कानून में संशोधन किए जाने के बाद कई सजायाप्ता बाहुबली और अपराधी जेल से बाहर आ गए हैं. कई ऐसे भी अपराधी अब छुट्टा घूमेंगे जिनका जी कृषनैया हत्याकांड में अहम भूमिका है. पार्टी के नेताओं ने सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है जबकि कहा गया है कि अगर इस कानून के संशोधन को सरकार वापस नहीं लेती है तो वे लोग आए दिन धारदार आंदोलन चलाएंगे. धरना प्रदर्शन में उमेश […]

Noimg

नवगछिया के खाली पड़े कोषागार भवन में खुलेगा मद्य निषेद थाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कचहरी परिसर स्थित खाली पड़े कोषागार भवन में मद्य निषेद थाना खोलने का निर्णय लिया गया है. भागलपुर मद्य निषेद एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजय कुमार और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने खाली पड़े कोषागार के भवन का निरीक्षण कर उक्त निर्णय लिया है. मालूम हो कि नवगछिया में कोषागार कार्यालय का संचालन किया जाता था, जिसे कुछ माह पहले भागलपुर शिप्ट कर दिया गया था. जिसके बाद कोषागार के लिए उपयोग किया जा रहा भवन खाली हो गया था. उत्पाद अधीक्षक ने उक्त भवन का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की है और उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर मद्य निषेद थाना अस्तित्व में आ जायेगा. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मद्य निषेद थाने के […]