Month: April 2023

Noimg

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिये बिहपुर में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ,86 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिये प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान केंद्र प्रखंड के कार्यालय परिसर में बनाया गया था.वही वही खरीक बीडीओ सह पीठासीन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया की यहां कुल 131 मतदाता है.जिसमें 95 पुरुष व 18 महिला हैं। वहीं 113 वोटरों ने मतदाताओं ने मतदान किया.इस प्रकार 86प्रतिशत मतदान हुआ।इस चुनाव में मतदाताओं ने ईबीएम की जगह बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटी में बंद किया.मतदान को लेकर पुलिस की चाक -चौबंद व्यवस्था था. DESK 04

जय श्रीराम का नारा लगाने पर दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में शुक्रवार को जय श्रीराम का नारा लगाने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष की बेचन पंडित की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.मारपीट के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे जिससे अन्य लोगों को चोट लगी. घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसडीओ उत्तम,एसडीओ दिलीप कुमार पुलिस जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुँचे.पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए देर रात पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही थी. DESK 04

Noimg

देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुए जयगोपाल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र डुमरिया के कालूचक में हुए वृद्ध वकील यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी जयगोपाल यादव को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया है कि आरोपी से बरामद हथियार की छानबीन की जा रही है. इधर जयगोपाल यादव ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या कर दिए जाने की बात को स्वीकार किया है. जयगोपाल ने कहा कि वकील यादव ओझागिरी करता था और अपने ओझा गिरी में मुझे भी फंसा कर रखता था. वकील यादव के कारण ही उसकी पत्नी मायके में रहने लगी. वह वकील यादव से परेशान हो गया था, इसलिये […]

Noimg

फाइनल मैच में बांका ने जलपाईगुड़ी टीम को हराकर बना चैंपियन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के महवागढ आशाटोल में चैती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय महिला बाॅलीबाॅल के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को बांका ने जलपाईगुड़ी को हराकर चैंपियन बना. मुखिया नीतिश कुमार ने बताया कि फाइनल मैच तीन सेट का हुआ जिसमें 3-0 बांका विजयी हुआ. फाइनल मैच का उद्घघाटन भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने किया.विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड देकर सम्मानित किया.मौके पर मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डु यादव, सिंधु शर्मा, किशोर कुमार, शशिभूषण यादव,भवेश शर्मा, सरपंच अमित कुमार ,अजीत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

सीडीपीओ ने परामर्श केंद्र का किया शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 पर शुक्रवार को सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन ने परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया.पोषण पखवाड़ा के तहत सीडीपीओ यासमीन सगुप्ता एवं एलएस रूबी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया साथ ही सेविकाओं के साथ सामूहिक स्तर पर दीप प्रज्वलित कर परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया.अपने संबोधन में सीडीपीओ ने सेविका को बताया कि पोषण पखवाड़ा किस प्रकार केंद्र के माध्यम से बच्चों के लिए लाभदायक होगा. मौके पर सेविका रीना,श्वेता,ओमानु,निक्कू, आराधना, कुंदन,निशा, रूबी,गौतम आदि उपस्थित थें. DESK 04

नवगछिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया रेलवे स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा देश के 2023 – 24 के आम बजट में रेल मंत्रालय के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयन के बाद नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा प्रकिया शुरू कर दी गई है. भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने बताया कि नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की. सुविधाओं के लिए तीन लिफ्ट का निर्माण सहित एक फूट ओवरब्रिज निर्माण एंव दोनों प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार सहित प्लेटफार्म सतह सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के अलावा एप्रोच रोड स्टेशन के लुक को आकर्षण बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान […]

Noimg

नवगछिया रामनवमी शोभायात्रा में अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी विजय यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विभिन्न संगठनों ने भी निकाली शोभा यात्रा नवगछिया विहिप बजरंग दल के द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. भागलपुर के समाजसेवी विजय यादव, छात्र नेता कुणाल पांडे, गौरव चौरसिया, रोनित सिंह को मौके ओर ही सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि पहली बार नवगछिया रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का मौका मिला. कार्यक्रम का भव्य रूप देखकर मन गदगद हुआ. इधर श्री श्याम भक्त मंडल सांवरिया सरकार कसौधन वैश्य समाज व्यवसायिक संघ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा पंचमुखी धाम पहुंच कर भक्तों द्वारा निशान पंचमुखी बालाजी धाम को अर्पित किया गया. उसके बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. निशान शोभायात्रा में नवगछिया […]

Noimg

भगवामय होकर जय श्री राम के नारे से गुंजा नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया के करीब 50 गांवों से शोभायात्रा नवगछिया के नवादा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के मद्देनजर पूरे नगर सहित शोभायात्रा के मार्ग को भगवामय कर दिया गया था. भगवा झंडे से पूरा इलाका पटा नजर आया. इस आयोजन में नवगछिया के प्रायः सभी सनातनी संगठनों के लोग शामिल हुए. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा गोपाल गौशाला, नयाटोला, तुलसीपुर, मकंदपुर, गोसाईगांव, भवानीपुर, सैदपुर, भवानीपुर, खगड़ा, मिलटोला, मनियामोर आदि जैसे जगहों से निकलकर पंचमुखी बालाजी धाम नवादा पहुंची. प्रात: 8:00 बजे के बाद पूरा नवगछिया जय श्री राम के नारों से गुंजायमान था. चारो तरफ बस भगवा ही दिख रहा था. कार्यक्रम में गाजे बाजे […]