Month: May 2023

Noimg

भागलपुर घंटाघर चौक हनुमान मंदिर के पास ध्वजा वाली बॉस में लगी आग,पूजा के दीप से लगी आग या शॉर्ट सर्किट से स्पष्ट नहीं हो पाया है ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास देर रात आग लग गई आग मंदिर के पास गड़े ध्वजा के बांस में लगी जो धीरे-धीरे फैलने लगी इससे वहां बड़ी संख्या में गाढ़े गए अन्य ध्वजा में भी आग पकड़ लिया आग की लपटें इतनी ऊंची उठाई थी कि मंदिर से काफी ऊपर नीम के पेड़ तक पहुंच गई थी, देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया आसपास के लोग पानी बालू मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह बुझ नहीं पा रही थी तभी 30 से 35 मिनट बाद दमकल की गाड़ी आई और काफी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया […]

Noimg

दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने ने एटीएम से रुपये निकाल कर जा रहे युवक से एक लाख तीस हजार लूट, चलता बना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : दिन दहाड़े बेखौफ बाइक सवार दो अपराधियों ने रतनगंज सुकटिया बाजार के एसबीआई के एटीएम से दो खातों से एक लाख तीस हजार रुपये की निकासी कर रंगरा ओपी क्षेत्र के तिनटंगा दियारा के आशीष कुमार पिता शंभू मंडल से गोपालपुर थाना क्षेत्र के उसरहिया पुल के पास पीछे से ओवरटेक कर पैर से मारकर बाइक को गिरा कर रुपया लूट कर वापस तेजी से. गोपालपुर की ओर चलते बना ।पीड़ित युवक के पिता शंभू मंडल ने बताया कि आशीष ने अपनी बाइक से लुटेरों का गोपालपुर आरा मिल तक पीछा किया ।लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहा। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है । […]

Noimg

विमला बनी पंसस तो सुभाष बना पंच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक ढोड़िया-दादपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य एवं चोरहर पंचायत के वार्ड संख्या 04 में पंच सदस्य पद पर हुए चुनाव का शनिवार को मतगणना हुआ. सुबह आठ बजे से प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में मतगणना शुरू हुआ जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद पर विमला देवी को विजयी घोषित किया गया.विमला को 941 तो इनके प्रतिद्वंदी मधु देवी को 903 मत प्राप्त हुआ. पंच पद पर सुभाष साह को 198 एवं इनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार मालाकार को मात्र 23 वोट प्राप्त हुआ. जिसके कारण सुभाष अपने प्रतिद्वंदी विजय को 175 मतों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज कीवहीं, विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए पूरे प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए […]