Month: May 2023

Noimg

जे पी कॉलेज में कुलपति के जांच का दिखा असर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुुर के कुलपति प्रो जवाहरलाल के द्वारा गुरुवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में औचक निरीक्षण में जांच के दौरान कई प्रकार की कमिययां पायी गयी थी. उक्त समस्या को कॉलेज प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय से दुर करने का आदेश दिया गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा वाटर कूलर, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए कार्यालय स्तर से महाविद्यालय प्राचार्य से आदेश प्राप्त कर वाटर कूलर व इलेक्ट्रिक प्लंबर मिस्त्री से संपर्क किया जा रहा था. महाविद्यालय द्वारा बताया गया की क्रय समिति की अनुशंसा के पश्चात वाटर कूलर की खरीद एवं पुस्तकालय में छात्रों को बैठने के लिए कुर्सी समेत अन्य सुविधा दिया जाएगा. DESK 04

Noimg

नारायणपुर : भाजपा मंडल पदाधिकारी मनोनीत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – मधुरापुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार की दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी का नारायणपुर मंडल पदाधिकारियों का ननोनयन प्रभारी अभय राय के देखरेख में हुआ. जिसमें पवन यादव को अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार शर्मा,कल्पना देवी, रामचंद्र यादव, रंजीत गुप्ता , दुर्गेश कुमार झा, व हेमंत कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, मिथलेश कुमार शर्मा व पंकज पोद्दार को महामंत्री मनोनीत किया गया. मंत्री के रूप में श्वेता देवी, फुल कुमार चौरसिया,सिकंदर मंडल, अजीत कुमार सिंह , संजय सिंह व सुनील कुमार गुप्ता का मनोनयन किया गया.इस दौरान भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने सभी नवीन पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सुभाष कुमार विद्यार्थी , पिंटू सिंह, शशिभूषण यादव समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

सोनवर्षा में बकाया रुपया मांगने पर गाली गलौज व झूठा मुकदमा में फंसा देने का दिया धमकी ,थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सोनवर्षा निवासी सौरभ चौधरी ने बिहपुर थाने में बकाया रुपया मांगने पर गालीगलौज व झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देने के मामले को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन दिया है.जिसमें उसने गांव के ही सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू और उसके पिता केशव राय को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 26 मई को मैं उसके दुकान पर अपना बकाया तीस हजार रुपया मांगने गया। जो बाइक दिलवाने के नाम पर मुझसे लिया था. जब मैंने पैसा मंगा तो दुकान के अंदर से ही गालीगलौज करने लगा और कहा पैसा नही देंगे। तुम्हारे से पैसा से थाना मेनेज कर लेंगे.ज्यादा बोलोगे तो जान मार देंगे। तुम जानते हो की हम मर्डर करवाते है. जैसे […]

Noimg

दहेज की मांग कर महिला को पीटा और दिया तलाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मिल्की निवासी सोनम खातून ने नवगछिया महिला थाने में दहेज की मांग कर पीटने व तलाक देने के बाबत केस दर्ज कराने को आवेदन दिया है.जिसमें उसने पति मोहम्मद फैयाज ,देवर मोहम्मद रिजवान ,मोहम्मद इमरान ,ननद साजदा खातून ,माजदा खातून ,सास सकीना खातून ,ससुर मोहम्मद फिरोज एवं मोहम्मद बेचन को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 24 मई को 8बजे रात्रि उपरोक्त नामजदों ने मुझे पीटने लगा. वहीं पति मोहम्मद फैयाज ने कहा शादी के बाद बच्चा भी हो गया. अपने बाप से एक लाख रुपये और बाइक लेकर आओ तभी घर में रहने देंगे.मैं बोली पिताजी गरीब है. एक लाख रुपया व मोटरसाइकिल कहां से देंगे.तब पति व अन्य ने मारना शुरू कर दिया.इन […]

Noimg

युवाओं ने इस्माइलपुर में चलाया मिशन लाइफ ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – “मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत, स्पीयरहेड, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के सहभागिता के साथ इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर तथा पूर्वी भिट्ठा पंचायत में स्वच्छता अभियान, सांकेतिक वृक्षारोपण, शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु आग्रह किया गया. कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक समाजसेवी मनोज कुमार भारती, गंगादूत जोनी कुमारी द्वारा किया गया जिसमे विकास कुमार, विजय कुमार, गंगादूत आदि उपस्थित थे. जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने का एक जन आंदोलन है, जिसके अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस तक लगातार भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान […]