Month: May 2023

Noimg

गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस से छुडाने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को छुडाने के आरोपित चपरघट निवासी वरुण यादव को शुक्रवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि कुछ माह पूर्व नवगछिया थाना पुलिस ने चपरघट निवासी पियूष यादव पिता वरुण यादव को लूट के मामले में देर रात को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. परन्तु वरुण यादव ने अपने परिजनों के साथ कुख्यात अपराधी पियूष यादव को पुलिस की गिरफ्त से छुडा लिया था.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस से गिरफ्तार अभियुक्त को जबर्दस्ती छुडाने के मामले में गोपालपुर थाना में वरुण यादव वगैरह पर नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी थी. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. DESK 04

Noimg

गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस से छुडाने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को छुडाने के आरोपित चपरघट निवासी वरुण यादव को शुक्रवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि कुछ माह पूर्व नवगछिया थाना पुलिस ने चपरघट निवासी पियूष यादव पिता वरुण यादव को लूट के मामले में देर रात को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. परन्तु वरुण यादव ने अपने परिजनों के साथ कुख्यात अपराधी पियूष यादव को पुलिस की गिरफ्त से छुडा लिया था.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस से गिरफ्तार अभियुक्त को जबर्दस्ती छुडाने के मामले में गोपालपुर थाना में वरुण यादव वगैरह पर नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी थी. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. DESK 04

Noimg

नवगछिया के एसपी ने की नदी थाने में बिहपुर अंचल के सभी थानों के लंबित मामलों के समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी द्वारा नदी थाना का निरीक्षण के साथ-साथ बिहपुर अंचल के सभी थानों और ओपी के लंबित कांडों का समीक्षा किया गया. निरीक्षण सह लंबित कांडों के समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया एवं बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष नदी थाना में उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में सभी पंजियों का अवलोकन किया गया. थाना में संधारित सिरिस्ता पंजियों का रख-रख अच्छे तरीके से पाया गया. पंजियो के संधारण में कुछ त्रुटियॉ पाई गई. जिसका सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया एवं सभी लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही थाना परिसर को साफ – सुथरा पाया गया. सम्मान गार्ड हवलदार महेश कुमार राय, सिपाही अमित कुमार, पंकज कुमार, मो […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में वातावरण और जीवन शैली विषय पर प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर वन प्रमंडल के तत्वावधान में नवगछिया वन प्रक्षेत्र में वातावरण और जीवन शैली विषय पर नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में स्थित ज्ञानवाटिका विद्यालय में प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में जैव विविधता और हर जीव की उपस्थिति वातावरण में महत्वपूर्ण है, यह बतलाया गया. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, राजेश यादव, अमित कुमार, अनुराधा सिन्हा, कल्पना कुमारी और विद्यालय के प्रचार्य राजेश झा, नीलेश झा की भागीदारी देखी गयी. DESK 04

Noimg

पांच सदस्यीय प्रशासनिक टीम ने किया नवगछिया के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण पांच सदस्यीय प्रशासनिक टीम द्वारा किया गया. एक सेंटर मानक के अनुसार पाया गया है जबकि एक सेंटर मानक के अनुसार संचालित नहीं किया जा रहा था. टीम में डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्स्ना झा शामिल थे. टीम ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के पास ही डा रायजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की. यहां पर टीम के सदस्यों ने सभी प्रकार के कागजातों की जांच की. संतुष्ट दिखे. टीम ने नवगछिया के ही शिव डायग्नोस्टिक सेंटर की भी गहनता पूर्वक जांच की. जांच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में समर कैंप का हुआ भव्य समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में 5 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह के स्वागत भाषण से हुआ. इस अवसर पर आज फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 70 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया. सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के शिक्षक वागीश झा ने तुझे सूरज कहूं या चंदा गीत गाकर समा बांध दिया. विद्यालय प्रबंधन के प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पढ़ाई के साथ साथ सह पाठयक्रम गतिविधियां मैं भी जरूर भाग ले जिससे कि आपका समुचित विकास हो सके. कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस […]

Noimg

पुलिस मुख्यालय के द्वारा भागलपुर शहर को मिले 12 गाड़ियां ,नई गाड़ियों के आने से गस्ती में देखा जा रहा है सकारात्मक भाव ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,पिछले सप्ताह पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई जिलों के थानों में मुख्यमंत्री के द्वारा झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया उसी बाबत भागलपुर जिला पुलिस को भी 12 गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है, गौरतलब है कि कई थानों में गस्ती गाड़ियां ज्योर्थी जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी और 15 साल से भी ज्यादा पुरानी हो गई थी अब उसे नवीनीकरण या नीलामी की प्रक्रिया में डाल दी जाएगी और 12 नई गाड़ियों से पुलिस गश्ती करेंगे. भागलपुर जिला पुलिस को जस्सी के लिए नई 12 गाड़ी आने से गस्ती करने वाले जवानों में सकारात्मक भाव देखा जा रहा है। भागलपुर के पुलिस लाइन में सभी 12 गाड़ियों को वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार एसपी सिटी एसपी के द्वारा हरी […]

Noimg

महिला के द्वारा राजद नेता की पिटाई का मामला तुल पकड़ता जा रहा, तिरुपति नाथ यादव ने की प्रेसवार्ता,कहां -महिला का आरोप बेबुनियाद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भाजपा 2024- 25 के चुनाव को बैतरनी पार लगाने के लिए ले रही हैं महिला की मदद, जनता चुनाव के दौरान देगी जवाब- राजद नेता तिरुपति नाथ यादव भागलपुर से दो दिन पहले एक बड़ी खबर सामने आई थी जहां साहिबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में आरजेडी के नेता तिरुपति नाथ यादव को एक महिला ने जमकर पिटाई कर दी थी और सरेआम कॉलर पकड़कर फैट मारने की बात करते दिख रही थी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था उस महिला का आरोप था कि मंदिर परिसर में जो भी महिलाएं व बच्चियां जाती हैं उस पर तिरुपति नाथ यादव और वहां के पुजारियों द्वारा आपत्तिजनक बातें की जाती है जिससे समाज की महिलाएं काफी आक्रोशित होकर उस पर […]

Noimg

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,दो माह के अंदर लूट की हुई चार वारदातों का पुलिस ने किया उद्भेदन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है आए दिन गोलीबारी की घटनाएं लूट कांड की घटनाएं नशीले पदार्थों का अवैध रूप से व्यवसाय जमकर भागलपुर शहर में फल फूल रहा है इस पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर जिला पुलिस कई हथकंडे अपना रही है कई कांडों का उद्भेदन भी किया कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भी ले गए लेकिन फिर भी अपराध का ग्राफ नीचे नहीं उतर रहा इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पुलिसिया कार्रवाई में और तेजी लाते हुए फिर से. कई कांडों का उद्भेदन किया और कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया इसको लेकर आज एक प्रेस वार्ता भी रखी गई गौरतलब हो कि जिले के विभिन्न थाना […]