Month: May 2023

Noimg

औचक निरीक्षण में पहुँचे कुलपति ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जेपी कॉलेज मे दूर होगी अध्यापकों की कमी नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय में गुरूवार को लगभग ग्यारह बजे टीएमबीयू कुलपति प्रो जवाहर लाल औचक निरीक्षण में पहुंचे. प्राचार्य कक्ष में उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति पंजी नहीं पाया , शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति पंजी, छुट्टी से संबंधित फाइल का जांच किया.जहां उन्होंने प्रो. अनुप कुमार की छुट्टी से संबंधित आवेदन को त्रुटिपूर्ण पाया.जिसके आलोक में उनका वेतन कटेगा. अध्यापकों से संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति , वर्ग संचालन की स्थिति, व अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप की जानकारी लिया. प्रशासनिक भवन से निकलकर उन्होंने साइंस ब्लाक के विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया.रसायनशास्त्र के प्रयोगशाला में जमी धुल देख उन्होंने कहा कि प्रयोग नहीं होता है. जंतु विज्ञान व भौतिकी विज्ञान की प्रयोगशाला […]

Noimg

नारायणपुर : ससुराल से फरार नवविवाहिता बरामद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहित को ससुराल से फरार होने मामले में पीड़ित पति द्वारा भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाने पर कांड केअनुसंधान कर्ता पुअनि राजीव कुमार यादव ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ससुराल से फरार कराटा गाड़ी के सहयोग से मानसी के एक गांव से नवविवाहिता के साथ फरार होने में उपयोग लाए गए कराटा चारपहिया वाहन को बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बरामद नवविवाहिता का कोर्ट में बयान करवाया जाएगा. DESK 04

Noimg

खरीक के किसानों का 20 लाख रूपए का मक्का लेकर सीतामढ़ी का व्यापारी हुआ फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक के मक्का उत्पादक किसानों का तकरीबन ₹20लाख का मक्का लेकर फरार हो गया.फरार मक्का व्यापारी सीतामढ़ी का भोला यादव और उसका पुत्र मनीष यादव बताया जा रहा है. फरार होने के बाद ठगे किसान भोला यादव और मनीष यादव का पता करने में लग गया है. कई किसान भोला और मनीष का सुराग पाने के लिए सीतामढ़ी के लिए निकल गए. सीतामढ़ी पहुंचे खरीक के किसानों ने बताया कि सीतामढ़ी में जो पता दिया था उस पता पर मनीष और भोला नाम का व्यापारी का पता नहीं चल रहा है. चालाक मक्का व्यापारियों ने खरीक के भोले-भाले किसानों को. अपने जाल में फसाने के लिए खरीक बाजार यादव टोला निवासी स्थानीय दलाल कंपनी यादव का […]

Noimg

नवगछिया के सैदपुर में 56% मतदान, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुरसैदपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.मिली जानकारी के अनुसार कुल 670 मतदाताओं में से 376 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.जिनमें से 195महिला व 181 पुरुष मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. इस प्रकार कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 56%मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.गोपालपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई थी.दो प्रत्याशियों के बीच कडा मुकाबला होने से चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि ईवीएम मशीन को चाक चौबंद सुरक्षा में रखा गया है.मतगणना 28 मई को प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना कक्ष में करवाया जायेगा. DESK 04