Month: May 2023

Noimg

नगर परिषद कार्यालय में की गयी तदर्थ स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को तदर्थ स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पहल पर 2021 में बनाये गए प्लास्टिक बैन कानून से संबंधित था. इस कानून को समिति ने अंगीकृत किया. और पलास्टिक बैन की दिशा में पूर्व की तरह की कार्रवाई पर सहमति प्रदान की गयी. बैठक के संदर्भ में जानकारी दी गयी कि पिछले दिनों उपमुख्य पार्षद ने एक निविदा को रद करने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर पार्षदों ने विचार विमर्श करते हुए निविदा का निष्पादन करने का निर्णय लिया. दूसरी तरफ बैठक में इस बात की भी चर्चा की गयी कि उपमुख्य पार्षद कई योजनाओं के […]

Noimg

भू समधाम पोर्टल पर प्रविष्टि के संदर्भ में अनुमंडल कार्यालय में किया गया बैठक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में भू समधाम पोर्टल पर प्रविष्टि के संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न जगहों से हो रहे भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि की समीक्षा की गयी. बात सामने आयी के खरीक और बिहपुर में अपेक्षाकृत कम प्रविष्ठि की गयी है. दोनों अंचलाधिकारियों को प्राप्त मामलों में तेजी ला कर भू समाधान पोर्टल पर दर्ज करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी अंचल अधिकारियों और कुछ पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी थी. DESK 04

Noimg

अंचल अमीन पर दस हजार रुपये नाजायज वसूली का लगाया आरोप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के विजय कुमार मंडल पिता कैलाश मंडल ने अंचलाधिकारी गोपालपुर को लिखित आवेदन देकर अंचल अमीन तरुण कुमार पर मापी करने व पुलिस को मैनेज कर मापी के दौरान लाने का सब्जबाग दिखा कर दस हजार रुपये वसूलने के बावजूद अबतक मापी नहीं करने का आरोप लगाया है.अपने आवेदन में विजय कुमार मंडल ने लिखा है कि जमीन मापी वाद संख्या 18-19के अंचलाधिकारी के आदेश पर. कैलाश मंडल मौका डुमरिया थाना नंबर -11खाता 38खसरा 2426रकबा26डिसमिल का मापी किया जाना था.परन्तु अबतक मापी नहीं होने से मैं अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं.बताते चलें कि पचीस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगने का वीडीओ वायरल होने पर अंचल नाजिर पर कुछ माह पूर्व मामला दर्ज […]

Noimg

मुख्य अभियंता ने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कटाव स्थलों का किया निरीक्षण ,हर हाल में 15 जून तक कटाव निरोधी कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत चल रहे गंगा व कोसी नदियों में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का जायजा कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद के साथ किया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता व संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानीदास टोला में कराये जा रहे कार्य की प्रगति का अवलोकन किया.उन्होंने हर हाल में कटाव निरोधी कार्य 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने ज्ञानीदास टोला में दिन-रात कार्य करने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया गंगा दशहरा के दिन से गंगा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है.अतएव हर हाल में […]

Noimg

शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय अधिकारी ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण, छात्रों की उपस्थिति 40 से 50 प्रतिशत होने पर लगाई फटकार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय पदाधिकारी जितेन्द्र पासवान ने कई विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि विद्यालयो में छात्रों की उपस्थिति काफी गंभीर समस्या है. शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक इसके लिए पहल करें. अगर समय रहते विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दोनों के ऊपर कडी कार्रवाई की जायेगी. भागलपुर अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के कई विद्यालयों का औंचक निरीक्षण करने के बाद वे शिक्षकों से उपरोक्त बातें कह रहे थे. शिक्षकों से उन्होंने साफ साफ कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के बावजूद विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रहना और इसके लिये तरह तरह के बहाना बनाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य […]

Noimg

श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा भवन में हुई अधिकारियों संग बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

विभाग से आवंटन व टेंडर, कच्ची कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने जैसे कई बिंदुओं पर हुई विशेष चर्चाभागलपुर।अपने क्षेत्र का श्रावणी मेला सबसे बड़ा मेला है इस श्रावणी मेला में पूरे देश के कोने-कोने से लोग सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम घाट पहुंचते हैं और यहां से जल भरकर देवघर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए रवाना होते हैं, इस बार श्रावणी मेला जुलाई माह से प्रारंभ होने वाला है, इस श्रावणी मेला को लेकर 18 मई को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस साल की पहली बैठक रखी थी, आज श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभाग से आवंटन मांगने की प्रक्रिया कई […]

Noimg

होमगार्ड के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी परेशान,एक साल से अभ्यर्थी लगा रहे अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में होमगार्ड की बहाली पर नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान दिख रहे हैं वह आए दिन कभी जिलाधिकारी तो कभी एडीएम तो कभी हाई कोर्ट तक के चक्कर लगाते दिख रहे हैं, उसी बाबत आज होमगार्ड के अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे वहीं जिलाधिकारी ने एडीएम के पास भेज दिए और एडीएम ने कहा हाई कोर्ट से जो आदेश आया है उसमें आप लोगों की नियुक्ति का प्रावधान कहीं से नहीं है. इस बात को लेकर अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने फिर से हाईकोर्ट में केस करने की बात कही वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग लगातार 1 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारी बातें नहीं सुनी जा रही हैं जबकि 2011 में […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम परिसर में लगा जनता दरबार, फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे निगम के शाखा प्रभारियों के पास ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार अब जनता की परेशानियों को सुनने और उसके समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया रहा है, यह जनता दरबार आज मई महीने के अंतिम मंगलवार 30 मई से प्रारंभ हो गया, गौरतलब हो कि नगर निगम में लगने वाले जनता दरबार हर महीने के पहले और अंतिम मंगलवार को 12:00 बजे से लगना तय हुआ है। इसी बाबत आज जनता दरबार का पहला दिन था और भागलपुर के कई वार्डों से फरियादी अपनी फरियाद को लेकर नगर निगम के विभिन्न विभागों के शाखा प्रभारी के पास निगम से संबंधित अपनी परेशानियों को साझा किया ,जल की समस्याएं साफ सफाई की समस्याएं स्वास्थ्य अतिक्रमण नक्शा अवैध निर्माण स्थापना ट्रेड लाइसेंस […]