Month: May 2023

Noimg

भाड़ा लेनदेन पर टोटो चालक और यात्री में जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कचहरी चौक पर टोटो ई रिक्शा चालक और यात्री हवाई अड्डा का रहने वाला रोशन कुमार से जमकर तू तू मैं मैं हुई ,यह हाई वोल्टेज ड्रामा भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर हुई वही हवाई अड्डा का रहने वाला रोशन कुमार ने बताया कि मैं नागरमल मॉल से कचहरी चौक बिजली बिल जमा करने आया, नागरमल मॉल से कचहरी चौक तक का भाड़ा 10 रुपए होता है मैंने 20 रुपए का नोट दिया लेकिन ई रिक्शा वाले ने मात्र 5 रुपए ही लौटाए जब मैंने 5 रुपए और वापस मांगा तो ई रिक्शा चालक आग बबूला हो गया और मेरे से काफी तू तू मैं मैं. करने लगा ई रिक्शा चालक ने कहा भाड़ा 15 रुपए […]

Noimg

गंगा दशहरा के दिन प्रतिमा स्थापना को लेकर शहर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज सीतारामपुर गाँव के हनुमान मंदिर में गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर मंदिर में गंगा माता, हनुमान प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमा स्थापना पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई | इस भव्य कलश शोभायात्रा में सीतारामपुर हनुमान मंदिर से हजारों की संख्या में भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट अजगैबीनाथ मंदिर के पास पहुंचकर गंगा में स्नान कर. उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल सीतारामपुर गांव के हनुमान मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजन पाठ कर मां गंगा प्रतिमा हनुमान प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमा को विधि-विधान व नेम निष्ठा से स्थापित किए । इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे शहर का भ्रमण किया और भक्ति दोनों पर खूब थिरकते […]

Noimg

भागलपुर- पहले पेपर और अब दो हजार के नोट का ड्रेस, देखने वालों की भीड़ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के एक लड़के ने ऐसा कुछ किया है कि जब वो सड़क पर निकलता है तो लोग देखते गई रह जाते हैं। मुँह पर क्रीम पाउडर की भरमार दो हजार रुपये का नकली नोट का ड्रेस तो कभी पेपर कटिंग का ड्रेस। भागलपुर में यह लड़का अपने आप को ऊर्फी जावेद का फैन बताता है। जी हाँ वही उर्फी जावेद जिसके ड्रेसिंग डिजाइन से हर कोई चौंक जाता है। यह लड़का बृजेश है जो एक बार फिर अजीबोगरीब कपड़े की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, बीते दिनों अखबार के कॉस्ट्यूम में भागलपुर की सड़कों पर नाचते बृजेश का वीडियो वायरल हुआ था अब एक बार इसने अलग कारनामा कर दिया, इस बार बृजेश 2000 […]

Noimg

गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा के तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,लगाई आस्था की डुबकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,गंगा दशहरा पर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम अहले सुबह से ही देखा गया, गंगा दशहरा का पर्व आज पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया, लोग गंगा में डुबकी लगाने के लिए पूरे सूबे के अलावे देशों और विदेशों के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे ,लोक आस्था की डुबकी लगाने के साथ भक्तों ने अपने परिवार देश और विश्व के कल्याण को लेकर प्रार्थना करते दिखे। गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही पूजा-अर्चना और दान पुण्य भी करते दिखे, यह गंगा स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया था। ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन दीपदान किया जाता है जिससे […]

Noimg

नवगछिया हो कर चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए तरफा ट्रेनों और एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सभी ट्रेनें नवगछिया स्टेशन हो कर चलेंगी. 31 मई को रेलगाड़ी संख्या 05951 डिब्रूगढ़ से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 13.58 बजे में नवगछिया पहुंचेगी और यहां से 14.00 बजे खुलेगी. 30 मई को रंगापारा नार्थ से जयपुर तक जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 05812, 8.23 बजे नवगछिया पहुंचेगी और 8.25 बजे यहां से. खुलेगी. जबकि 28 मई से 25 जून और 31 मई से 28 जून तक नवगछिया होते हुए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन गोवाहाटी से जयपुर तक जाएगी. गुवाहाटी से जयपुर जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 05616 नवगछिया […]

Noimg

महिला के साथ मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गॉव में बॉस कटवाने गई नवटोलिया निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी मंजुला देवी ने भवानीपुर ओपी में अपने बांस के बिट्टा से बांस कटवाने गई तो गॉव के ही लोगों द्वारा मिलकर मारपीट का आरोप लगाया है।आवेदन में गणेश यादव के पॉच पुत्र अरूण यादव,बरूण यादव,अशोक यादव,मिथिलेश यादव, मुकेश यादव दौ पौत्र के. अमित यादव,सुमित यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध हथियार के साथ लाठी डंडे से मारपीट का आरोप लगाते हुए चैन छिनतई का आरोप लगाया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में दोनों पक्ष ने एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि राजीव कुमार यादव […]

Noimg

बुआ के दाह संस्कार से लौट रहे युवक की ट्रैक्टर के पलटने से हुई मौत ,कई घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के जवाहर ठाकुर की मां गौरी देवी की मृत्यु तीन दिन पूर्व लंबी बीमारी के बाद हो गयी थी.मृतक के पुत्रों के बाहर रहने के कारण गौरी देवी का दाह संस्कार गोपालपुर थाना क्षेत्र के बुद्धूचक गंगा घाट पर रविवार की देर रात को किया गया.लौटने के दौरान लतरा नवटोलिया गांव के समीप ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उक्त ट्रैक्टर पर सवार जवाहर ठाकुर के ममेरे भाई झंंडापुुर निवासी मुकेश ठाकुर की मृत्यु तत्काल घटनास्थल पर ही होगया. ट्रैक्टर दुर्घटना में अन्य चार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया .प्राथमिक उपचार […]

Noimg

कदवा के मुखिया ने किया छठ घाट का शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर-3 में, छठ घाट निर्माण को लेकर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया है. निर्माण कार्य विन्देश्वरी मंडल के बासा समीप कोसी धार में शुरू भी कर दिया गया है. मुखिया ने बताया कि- दो सौ फीट लंबाई व इक्कीस फीट चौड़ाई के दायरे छठ घाट की निर्माण कर किया जा रहा है. जिसके लिए 15वीं वित्त आयोग के तहत ₹947127 की प्रकलन राशि आवंटन किया गया है. मौके पर नरेश मंडल, रामोतार मंडल, राजकिशोर यादव, मंजय कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, वार्ड प्रतिनिधि भूषण कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

ट्रैक्टर का डाला पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी सड़क के सटे लतरा गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग 4:00 बजे ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार धरहरा गांव के निवासी रामजतन ठाकुर की पत्नी गौरी देवी की मृत्यु हो गई थी । जिसका बुद्धू गंगा घाट से दाह संस्कार कर ट्रैक्टर लेकर नवगछिया की ओर आ रहे थे। जिस क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे आकर पलट गए । जिसमें झंडापुर के निवासी मुकेश ठाकुर मौके पर ही मौत हो गई ।उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिसे इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में […]