Month: May 2023

Noimg

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी का रिजल्ट हुआ जारी, भागलपुर के जेम्स एजुकेशन से 10 छात्र छात्राओं का हुआ चयन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी( निफ्ट) रेगुलर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है इस रिजल्ट में भागलपुर के जेएस एजुकेशन के 10 छात्रों ने बाजी मारी है जिसमें 9 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है, जेस एजुकेशन के संस्थापक राजीव कांत मिश्रा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी, राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत के बदौलत यह रिजल्ट हासिल हो पाया है उन्होंने कहा हमारी संस्थान बहुत छोटे स्तर से लिफ्ट के पढ़ाई की शुरुआत की थी, इस बार 2023 के रिजल्ट में 10 छात्र-छात्राओं का चयन अपने आप में काबिले तारीफ है वहीं उन्होंने बताया जबसे संस्थान की शुरुआत […]

Noimg

वैशाख पूर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट में बिहार, झारखंड के हजारों शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा को गंगा स्नान करने पहुंचे, स्थानीय पंडितों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि बैशाख पुर्णिमा में गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं साथ ही बुद्ध पूर्णिमा का महत्व है की आज के ही दिन गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था| वही शिव भक्तों ने बताया कि दस वर्षों से बैशाख पुर्णिया में स्नान करने पहुंचता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि बैशाख पुर्णिया एंव बुद्ध पूर्णिमा में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने एंव गौतम बुद्ध की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं| इसलिए हर्ष वर्ष […]

Noimg

जदयू के वरिष्ठ नेता बबुआ नंदन सिंह का हुआ अश्थि कलश विर्सजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बबुआ नंदन सिंह के निधन होने पर इनके पुत्र डॉ.विजय कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह के द्वारा उत्तरवाहिनी गंगा में अस्ती कलश विसर्जन किया गया, इस अवसर पर विधायक सहित महागठबंधन के नेताओं ने नमामि गंगा घाट पहुचकर जदयू के वरिष्ठ नेता बबुआ नंदन सिंह के अस्ती कलश में. शरीक होकर उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए| इस दौरान महागठबंधन के नेता सह स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश यादव, जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेता बबुआ नंदन सिंह के निधन होने पर पार्टी की बहुत बड़ी क्षति बताते हुए […]

Noimg

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने जंगलराज वालों को दिया श्राप, कहां सभी राजद के लोग हो गए हैं पागल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी राजद के लोगों को 2024 -2025 के चुनाव में मुंह छुपाने के लिए भागना होगा बंगाल की खाड़ी या हिमालय की तराई में भागलपुर।राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने ब्राह्मणों को लेकर एक बड़ी विवादित टिप्पणी की है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं सभी ब्राम्हण रूस से भागकर भारत आए हुए हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि ब्राम्हण हमसबों के बीच फूट डालने का काम करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि ब्राह्मणों के डीएनए का टेस्ट किया गया है उस टेस्ट में साफ तौर पर ब्राह्मण रशियन मूल के हैं अर्थात रूस से भागकर सभी ब्राम्हण भारत आए हुए हैं ,राजद […]

Noimg

वैशाख पुर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट में बिहार, झारखंड के हजारों शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा को गंगा स्नान करने पहुंचे, स्थानीय पंडितों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि बैशाख पुर्णिमा में गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं साथ ही बुद्ध पूर्णिमा का महत्व है की आज के ही दिन गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था| वही शिव भक्तों ने बताया कि दस वर्षों से बैशाख पुर्णिमा में स्नान करने पहुंचता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि बैशाख पुर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने एंव गौतम बुद्ध की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं| इसलिए हर्ष वर्ष […]

Noimg

मक्का तैयारी के क्रम में वज्रपात, एक किसान की मौत, एक घायल,लक्ष्मीपुर पकरा गांव की है घटना || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकरा गांव में मक्के की फसल तैयारी करने के दौरान एक किसान की मौत हो गयी है जबकि एक घायल है. मृतक कृषक लक्ष्मीपुर पकरा निवासी 60 वर्षीय तारणी मंडल है जबकि मिथुन कुमार घायल है. घायल मिथुन का इलाज नवगछिया निजी स्तर से कराया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद तारणी मंडल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया. देर शाम नवगछिया पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के पुत्र परशुराम मंडल और अन्य परिजनों के अनुसार तारणी मंडल अपने पुत्रों के साथ मक्के की […]

Noimg

महर्षि मेंहीं की 139वीं जयंती पर निकली पदयात्रा में दो पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी, रोड़ेबाजी और दुकानों में तोड़ फोड़ || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में सब्जी मंडी के पास गुरूवार की सुबह तकरीबन दस बजे शाहपुर गांव से महर्षि मेंहीं की 139वीं जयंती पर निकाली गयी पदयात्रा में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट फिर बाद में रोड़े बाजी होने, तलवारबाजी होने और कई दुकानों को उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की सूचना है. घटना में छः से अधिक लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना में शाहपुर निवासी रूपेश कुमार आजाद, हंसराज हंस, आशीष कुमार, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार , पीयूष कुमार सहित अन्य भी हैं. घायलों का उपचार नारायणपुर पीएचसी में डा विनोद कुमार के देखरेख में किया गया. रूपेश को गंभीर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज […]

Noimg

हाटे बाजारे एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित, आरक्षित यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर किया जम कर हंगामा || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – 13164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस के नवगछिया स्टेशन पर नहीं पहुंचने पर आरक्षित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया है. मालूम हो कि आंधी पानी के कारण रेलखंड बाधित रहने पर हाटे बाजार एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. जिसके कारण सहरसा से सियालह जाने वाली (13164) हाटे बाजारे एक्सप्रेस गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची. बड़ी संख्या में पहुंचे आरक्षित यात्रियों ने सर्वप्रथम टिकट स्थगित करवाने के लिये काउंटर पर खड़े हुए. यात्रियों ने बताया कि काउंटर पर कर्मियों द्वारा स्थगन शुल्क बढ़ा कर लिया जा रहा था जिसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए. सभी हंगामा करने लगे. सूचम मिलते ही केपी सिंह, रेल वाणिज्य पदाधिकारी और आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज मृणाल कुमार ने […]

Noimg

सिंघिया मकंदपुर गाँव से वन रक्षी ने दो इंडियन कोबरा का किया रेस्क्यू || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखण्ड के मकंदपुर गाँव में राजा लाइन होटल के मालिक सुनील शर्मा के घर से वन विभाग के कर्मियों ने दो इंडियन कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू के बाद दोनों सांपों को का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके बाद सांपों को आवासीय क्षेत्रो से दूर अभ्यारण में छोड़ा गया. उक्त अभियान में वन रक्षी अमन कुमार और उसकी टीम ने हिस्सा लिया. इधर हॉटल मालिक सुनील कुमार ने कहा कि सांपों के आ जाने के बाद वे लोग भय के साये में जी रहे थे. लेकिन वन विभाग द्वारा सांपों का रेस्क्यू किये जाने के बाद उनलोगों ने चैन की सांस ली है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को धन्यवाद दिया है. Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया : सामुहिक विवाह को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – 22 मई को तेतरी दुर्गा मंदिर में होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर नवगछिया नगर स्थित गोपाल गौशाल में बैठक आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्य रूप से नवगछिया क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवम अपना विचार विमर्श किया. बैठक में विशेष रूप से कार्य का विभाग बंटवारा किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से अलग अलग विभाग को सफल कर सामुहिक विवाह को संपन्न करने का संकल्प लिया. बैठक में मौके पर अनुज चौरसिया, चंद्रगुप्त साह, विनोद मंडल , कौशल सर , विपुल सर , अरविंद सर, मुकेश राय , हिमांशु भगत,मुकेश राणा ,मितेश रंजन , सौरव पोद्दार, प्रह्लाद यादव, दीपक कुमार,कृष्ण कुमार,हर्ष […]