Month: May 2023

Noimg

ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण का लोक शिकायत निवारण में हुई सुनवाई || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन के निर्माण को लेकर नवगछिया अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण में सुनवाई की गई. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन के निर्माण करवाने को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसको लेकर सक्षम अधिकारी के समक्ष सुनवाई की गई. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने कहा कि ढोलबज्जा में पावर सबस्टेशन बनाने को लेकर प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है. प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा. Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया : रूट डायवर्ट होने से कई ट्रेनें प्रभावित || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – गुरुवार को दोपहर बाद आई काफी तेज आंधी से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत धमाराघाट-मानसी स्टेशनों के बीच बिजली के तार टूट जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है. जिसके फलस्वरूप एक ट्रेन को मार्ग बदल कर चलाया गया तथा एक ट्रेन को रद्द करना पड़ा है. इसके साथ ही तीन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारण कर चलाए जाने की बात बताई गई है. इसकी वजह से मार्ग परिवर्तित कर चलाई गई ट्रेन के पुराने मार्ग वाले कई स्टेशनों पर यात्री काफी परेशान हो गए. वहीं रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि रेल परिचालन प्रारंभ करने हेतु यु़द्धस्तर पर कार्य जारी है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा से खुल चुकी […]

Noimg

साईंनगर सहौरा में महर्षि मेहीं 139वीं जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाया || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया: – बीसवीं सदी के महान ब्रहमलिन अनंत विभूषित श्री सद्गुरु महर्षि मेहीं के 139वीं‌ अवतरण दिवस पर गुरुवार को साईंनगर सहौरा में मनाया गया. इस दौरान भक्तगणों नें उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और भजन पुजन कार्य में भाग लिया. विभिन्न संतसंग मंदिरों के साथ सार्वजनिक जगहों पर संतसंग प्रेमीयों नें सादगीपूर्ण तरीके से गुरु जंयती मनाया और महाप्रसाद किया.वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि मानव तन बड़ा ही अनमोल है. इस तन में ही आत्मा को परमात्मा की भक्ति करने का अवसर प्राप्त होता है. वृक्ष जैसे स्वयं फल नहीं खाते, नदी स्वयं जल नहीं पीती, उसी तरह संतों का अवतारण भी […]

Noimg

गोपालपुर : मारपीट के अलग अलग-अलग मामले दर्ज || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के देवी यादव ने अपनी जमीन पर ईंट रखने से मना करने पर रंजीत यादव, नीरज यादव, कुंदन देवी सहित ग्यारह पुरुषों व महिलाओं पर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है.दूसरी ओर कुंदन देवी पति नीरज यादव ने देवी यादव, राजू यादव, रणवीर यादव सहित आठ लोगों पर मारपीट करने व घर में घुसकर पाकेट से पांच हजार रुपये निकाल लेने व मना करने पर गोली मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसआई मनोज चौधरी दोनों मामलों की जांच करेंगे. Barun Kumar Babul

Noimg

फेसबुक व वार्ट्सअप के माध्यम से अश्लील फोटो व मैसेज भेजने व गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने का मामला दर्ज || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव के सुमित कुमार पिता सुरेन्द्र साह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी अठारह वर्षीय बहन को नवगछिया जाने के दौरान बाइक से पीछा कर गोसाईंगांव के निकट जबर्दस्ती ऑटो से उतार कर फोटो खींचने तथा इसकी जानकारी परिवार वालों को देने पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप पचगछिया के ही शुभम लाल पर लगाया है।अपने आवेदन में सुमित कुमार ने लिखा है कि मेरी बहन की शादी होने वाली है।जिसकी कुछ रस्में भी पूरी हो गयी हैं।परन्तु शुभम लाल फेसबुक पर अपने व मेरी बहन के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील फोटो व मैसेज भेजता है।गांव में इसको लेकर पंचायत में इस तरह की गलती नहीं करने […]

Noimg

Phone Pay से अलग अलग नंबरों से राशि की अवैध निकासी की शिकायत || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी संजय कुमार सुमन पिता स्व लखन लाल मंडल ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है। कि मेरा मोबाइल अभिया काली मंदिर के निकट गुम हो गया था।उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम लेने पर जानकारी मिली कि राजीव कुमार मो नंबर 9304005473 पर एक रुपये व पुन:उसी नंबर पर बीस हजार रुपये ,संतोष कंप्यूटर एण्ड सीएससी सेंटर मो नंबर 7549259827 पर बीस हजार रुपये व हुनान आलम(खुशबू टेलीकाम)मो नंबर से बीस -बीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी .इसकी ऑनलाइन शिकायत करने पर साठ हजार आठ सौ सताईस रुपये होल्ड पर रखा गया है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया […]

Noimg

25 मई को होगा पंचायत उपचुनाव, 9 मई तक प्रत्याशी करा सकेंगे नामांकन || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के आगामी 25 मई को पंचायत उप चुनाव निर्वाचन होगा.9 मई तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. खरीक में बीते 3 मई से नामांकन शुरू है.दो दिन बीत गए. एक भी प्रत्याशियों ने अलग अलग पंचायतों के पंच और पचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है.मालूम हों कि खरीक के चोरहर पंचायत में वार्ड नम्बर 4 और वार्ड नम्बर 7 के लिए 2 पंच पद, भवनपुरा में वार्ड नम्बर 6 के लिए 1पंच पद,ढोरिया दादपुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 के लिए एक पंच पद और पंचायत समिति सदस्य पद सहित कुल मिलाकर पांच पद रिक्त है.नामांकन बीते 3 मई से शुरू है.नामांकन की समीक्षा आगामी 10 मई से 11 मई […]