Month: May 2023

Noimg

सुबह सवेरे अधिकारियों ने लिया नवगछिया बाजार की सड़कों का जायजा, दिन भर रहा अतिक्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया स्थानीय बाजार में बुधवार की सुबह-सुबह करीब 7:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार और नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने नवगछिया मेन रोड के बाद पुराना टेलिफोन भवन रोड, हडिया पट्टी, पुरानी सब्जी पट्टी, विषहरी स्थान रोड, दुर्गा मंदिर रोड इत्यादि का पैदल घूम घूम कर नगर की साफ सफाई और सड़कों की स्थिति इत्यादि का जायजा लिया। दोनों अधिकारी के सुबह-सुबह नगर का जायजा लेने को लेकर नगर की सड़कों के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल बन गया था । लेकिन बाजार खुलते ही अतिक्रमणकारी द्वारा पुनः अपनी दुकानें सड़कों पर भी लगा दी गई जिससे स्थिति जस की तस रही । बताते चलें कि पुराना टेलिफोन भवन रोड, हडिया पट्टी, पुरानी सब्जी पट्टी, विषहरी […]

Noimg

नवगछिया में उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड में 25 मई से होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. निर्वाची पदाधिकारी गोपाल कृष्णन से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में पंच के तीन और वार्ड सदस्य कर तीन पदों पर चुनाव होना है. जिसमें पांच पद पर खगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर तीन, कदवा दियारा पंचायत के वार्ड नंबर 4 और पकरा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चुनाव होना है. जबकि वार्ड सदस्य पद पर खगड़ा ने छः नंबर वार्ड में, तेतरी में नौ नंबर वार्ड में और जमुनियां में तीन नंबर वार्ड का चुनाव होना है. मालूम हो कि नौ […]

Noimg

जाति गणना प्रपत्र संग्रह में नारायणपुर अव्वल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के स्वर्ण जयंती सभागार में बुधवार की दोपहर दो बजे से जाति आधारित गणना के लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिंहपुर पूरब , सिंहपुर पश्चिम व जयपुर चूहर पूरब के सभी पर्यवेक्षक व प्रगणक ने हिस्सा लिया. चार्ज अधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप कार्य हो रहा है. प्रपत्र संग्रहण में हमलोग अव्वल हैं.मोबाइल एप्प पर इंट्री में नगर निगम के बाद दूसरा स्थान है. तकनीकी समस्या का समाधान राज्य स्तरीय टीम के निर्देशानुसार होगा. तय सीमा में जाति गणना पूरा करना होगा.मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारीप्रमोद कुमार, रविकांत शास्त्री , रूस्तम अली समेत अन्य लोग उपस्थित रहें. DESK 04

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल की स्थिति दयनीय ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एएनएम व सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा अस्पताल बिना अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी बना रहे अपना हाजिरी ग्रामीणों का आरोप:- एक्सपायरी दवा से कर दी जाती है मरीजों की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया अंतर्गत कोसी पार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होती जा रही है. जहां मरीजों के द्वारा बार-बार शिकायत मिलने पर सोमवार को नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार अस्पताल की निरीक्षण करने पहुंची . जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के करतूत से जिप नंदनी सरकार दंग रह गई. अस्पताल सिर्फ एएनएम जार्जिना मिंंज व सफाईकर्मी मेघनाथ मेहतर के भरोसे चल रहा हैं तो वहीं लैव टेक्निशियन तारा कुमारी, डाटा ऑपरेटर राजा कुमार भी उपस्थित थे. कुल आठ पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों में दुसरी […]

Noimg

देशी विदेशी झूलों के साथ फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का हुआ भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कई तरह के आकर्षक झूलों के साथ-साथ खाने-पीने के स्टाल भी लगाए गए हैं,मेले के आकर्षण का केन्द्र बना मौत का कुआं भागलपुर ।गर्मी की छुट्टी नजदीक आ रही है जिसमें बच्चे खूब मस्ती करते हैं इसको लेकर भागलपुर में फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला लगाया गया है ,भागलपुर जिला अंतर्गत भीखनपुर रेलवे मैदान में सबसे बड़े मेले फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का भव्य उद्घाटन किया गया, इस मौके पर उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन समाजसेवी कुणाल सिंह शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थापक मनीष कुमार मोहम्मद शाहिद खान मोहम्मद बजी अहमद शिवम के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे। डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार […]