Month: May 2023

Noimg

बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

दीवाली 2022नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – झंडापुर ओपी और भवानीपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भवानीपुर के नारायणपुर बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधुरापुर कुम्हार टोली के आंकित कुमार, मधुरापुर बाजार निवासी अमन कुमार और चकरामी निवासी सूरज कुमार है. . मामले की बाबत नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लड़कों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों लड़के पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को और ज्यादा तेज चला कर बीरबन्ना चौक की ओर भाग […]

Noimg

नवगछिया के खरीक में शराब के साथ तस्कर को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र का शराब तस्कर कठेला निवासी रघुनंदन चौधरी उर्फ राबो के पुत्र अमित कुमार चौधरी को खरीक पुलिस ने खैरपुर गाँव से देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. गौरतलब हों कि बीते कई सालों से शराब तस्कर अपने घर पर शराब बनाने का देशी उपकरण रखकर शराब बनाया करता है.तैयार देशी शराब को खेत खलिहान और सुदुरवर्ती जगहों में खपाता है. ईद की अवसर पर देशी शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए शराब तस्कर अमित चौधरी नें शराब बंदी को धता बताते ही क्षेत्र में देशी शराब की आपूर्ती बढा दी.जिससे शराब बंदी के बाद शराब तस्करी करने और खुद का देशी शराब बनाकर शराब के […]

Noimg

पकरा की विवाहिता जूली कुमारी की मौत मामले में पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव निवासी सत्यम कुमार की पत्नी 21 वर्षीय जूली कूमारी की रहस्यमय मृत्यु के मामले में विवाहिता के पिता ने नवगछिया थाने में ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जूली के पिता भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी संजय ठाकुर का आरोप है कि उसकी पुत्री को मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. संजय ठाकुर का आरोप है कि जूली के ससुरालवाले लगातार दो लाख रुपये नगद, गोदरेज, आलमीरा वगैरह दहेज के रूप में मांग रहे थे. संजय ने कहा कि वे गरीब आदमी हैं, इतना दहेज देने में समक्ष नहीं थे, इसी कारण उसकी पुत्री को मार डाला. संजय ने कहा कि बड़े […]

Noimg

बिहपुर में अतिक्रमणकारीयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारीयों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।जिसमें तीन घर को जमींदोज कर दिया गया।.सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया मोहम्मद फारूक ,मोहम्मद फरमान उर्फ बैरु व मोहम्मद मुख्तार का ईंट व खपरैल का घर शामिल है।इनलोगों को तीन बार नोटिस दिया गया था.बावजूद इसके घर को नही हटाया गया.वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व खरीक थाने की पुलिस मौजूद थी. DESK 04

Noimg

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में तेतरी की नेहा ने प्राप्त किया 16 वां स्थान, मिलेगा ₹48000 का स्कॉलरशिप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय तेतरी का सत्र 2022-23 का छात्रा नेहा कुमारी ने पूरे बिहार में 16वां रैंक लाकर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है. नेहा कुमारी को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए ₹48000 का स्कॉलरशिप एससीईआरटी के तरफ से प्रत्येक साल ₹12000 की दर से 4 साल तक दिया जाएगा. नेहा कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय माता का आशीर्वाद और गुरुजनों का शिक्षा का परिणाम है. प्रतिभाशाली छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि आगे चलकर पढ़ाई जारी रखकर बड़ी होकर अपने जीवन में सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज सेवा करना अंतिम लक्ष्य है. नेहा के नाना बेदानंद झा (शिक्षक), और माता […]

Noimg

● पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं : कुलपति ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पुस्तक सबसे अच्छा दोस्त : वीसी। ■ टीएमबीयू के पीजी अंगिका विभाग में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का हुआ शुभारंभ। भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अंगिका विभाग के सौजन्य से दिनकर पुस्तकालय द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहरलाल, मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. उदय कुमार मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र, कुलसचिव डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार एवं चर्चित लेखिका व समाजसेवी डॉ. सुजाता चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। पुस्तक मेला का आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अंगिका विभाग में किया गया है।इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी आगत अतिथियों, उपस्थित साहित्यकारों एवं छात्र-छात्राओं का पुस्तक मेला में स्वागत किया। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर […]

Noimg

IIM काशीपुर ने 10वें दीक्षांत समारोह में 344 MBA ग्रेजुएट्स को दी डिग्री || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

— 100% प्लेसमेंट के साथ, उच्चतम पैकेज 37 लाख रुपये सालाना रहा — BFSI और तकनीकी क्षेत्रों में एमबीए स्नातकों की मांग बढ़ी: IIM काशीपुर काशीपुर | 2 मई: IIM काशीपुर ने अपने प्रमुख दो वर्षीय MBA (2021-2023 बैच), MBA एनालिटिक्स, एक्सेक्यूटिव एमबीए और डाक्टरल कार्यक्रम के लिए अपने 10वें दीक्षांत समारोह की मेजबानी की। संस्थान ने बीते शनिवार को संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में कुल 353 छात्रों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 9 डाक्टरल और 344 एमबीए स्नातक (260 दो वर्षीय एमबीए, 58 एमबीए एनालिटिक्स छात्र, और 26 एक्सेक्यूटिव एमबीए छात्र) शामिल हैं। मुख्य अतिथि द्वारा शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 07 छात्रों को संस्थान पदक और 01 छात्र को सर्वश्रेष्ठ आल राउंड प्रदर्शन पदक से सम्मानित किया गया। इसके […]

Noimg

टीएमबीयू के सेवानिवृत शिक्षकों को कुलपति ने सौंपे पेंशन के दस्तावेज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सिंडिकेट हॉल में मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अप्रैल माह में सेवानिवृत हुए तीन शिक्षकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया साथ ही मौके पर उन्हें पेंशन से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे। वीसी ने सेवानिवृत शिक्षकों को खुद से पेंशन पत्र दिए। पेंशन के कागजात पाकर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति के प्रति आभार जताया। कुलपति ने साइंस फैकल्टी के डीन व पीजी जूलोजी विभाग के प्रोफेसर डॉ पीके राय, टीएनबी लॉ कॉलेज के इंग्लिश के शिक्षक डॉ सरोज कुमार राय और पीजी म्यूजिक विभाग के हेड डॉ सुनील कुमार तिवारी के रिटायरमेंट के मौके पर बुके और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया तथा उन शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय और कॉलेज को […]