Month: May 2023

Noimg

नवोदय विद्यालय के अभिनव राज कर रहे हैं इसरो भ्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के वर्ग दस में अध्यनरत अभिनव राज का चयन इसरो भ्रमण के लिए किया गया था.अभिनव राज काफी मेधावी एवं भविष्य में नवोदय के नाम को उच्च शिखर तक ले जाने वालों में से एक है.किशोर वैज्ञानिकों को तैयार करने की पहल युविका कार्यक्रम के तहत देशभर में एक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें अभिनव राज का चयन बेंगलुरु इसरो सेंटर भ्रमण के लिए किया गया. यह भ्रमण 15 मई से 26 मई तक का था और अन्त में इसरो के प्रधान के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.भ्रमण के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों व सीखने योग्य तकनीकि जानकारियों से अवगत कराया गया.प्राचार्य रौशन लाल ने बधाई देते हुए कहा उत्कृष्ट कार्य […]

Noimg

मदरौनी के मुखिया को दी जान मारने की धमकी, थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध एक माह से निरंतर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रंगरा ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया है. मुखिया का कहना है कि वे रविवार शाम को दरवाजे पर बैठे थे, इसी क्रम में मुकेश सिंह, ब्रजेश सिंह और. बच्चन सिंह आया और गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देने लगा. मुखिया का कहना है आरोपियों द्वारा निरंतर एक माह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मामले में मुखिया ने आवेदन देने के बाद सोशल मीडिया में शराब पीते हुए और अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए कुछ आरोपियों की पुरानी तस्वीरों को भी […]

Noimg

पंछियों के लिए बांधे गये नमामि गंगे कलश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में रविवार की दोपहर “मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ जैव विविधता संरक्षण हेतु पक्षियों के लिए नमामि गंगे कलश वृक्षों में बांधे गए,जिससे पक्षियों को गर्मी में जल की कमी नहीं हो.जिसके पश्चात सांकेतिक वृक्षारोपण और मिशन लाइफ शपथ लिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु जागरूकता का प्रसार करना है.कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व रंदीप राजन,संतोष ,दिलीप,अंगद, कौशल ,सोनू शमीम आदि गंगादूत उपस्थित रहे.जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने का एक जन आंदोलन है जिसके अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस […]

Noimg

बोतल टोला साहू परवत्ता में डीलर पुत्र की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के बोतल टोला साहू परवत्ता स्थित एक आम के बागान में शनिवार को मध्यरात्रि में गांव के ही डीलर दिनेश दास के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे. आनन फानन में गुड्डू को इलाज के लिये भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया. रविवार को मायागंज अस्पताल में ही गुड्डू का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया. अपराधियों ने युवक के छाती पर बायीं ओर गोली मारी है. मामले में मृतक के पिता […]

Noimg

जहांगीरपुर वैसी में 3.40 लाख की लागत से किया गया कटाव निरोधी कार्य विफलता की ओर अग्रसर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी गांव में मौजूदा वित्तीय वर्ष में किया गया कटाव निरोधी कार्य विफलता की ओर अग्रसर है. मालूम हो कि बुधवार को देर रात करीब 25 फीट तक जियो बैग से किया गया कार्य ध्वस्त हो गया है. देर रात ही तत्काल लोगों ने मामले की सूचना जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दी. ग्रामीणों का कहना है कि पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पिछले वर्ष जहांगीरपुर वैसी गांव में कटाव से भीषण तबाही हुई थी. करीब 25 से अधिक परिवार पूर्णतः बेघर हो गए थे तो बड़ी संख्या में लोगों को तात्कालिक रूप से अपना घर हटाना पड़ा था. पिछले वर्ष के कटाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग […]

Noimg

नवटोलिया में चला मिशन लाइफ अभियान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गॉव में रविवार को मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुर मिलन नायक, नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ जैव विविधता संरक्षण हेतु पक्षियों के लिए नमामि गंगे कलश वृक्षों में बांधे गए,जिससे पक्षियों को गर्मी में जल की कमी नहीं हो।जिसके पश्चात सांकेतिक वृक्षारोपण और मिशन लाइफ शपथ लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु जागरूकता का प्रसार करना है।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरमिलन नायक तथा रनदीप राजन,संतोष ,दिलीप,अंगद, कौशल ,सोनू आदि गंगादूत उपस्थित रहे।जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने का […]

Noimg

गंगा में तैरते क्रेज में 57 लाख की लागत से मछली पालन का परियोजना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिले का पहला ड्रीम प्रोजेक्ट बलाहा गांव के सामने गंगा की उपधारा नारायणपुर : बलाहा गांव के सामने गंगा की उपधारा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संतावन लाख की लागत से उन्नीस क्रेज में गंगा में तैरते पानी में होगा मछली का व्यवसाय । जिले भर में यह पहली परियोजना है। मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड की लाभार्थी लूसी कुमारी को अनुदान पर यह योजना मिला है। सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। डीएफओ कृष्ण कन्हैया, मत्स्य विकास पदाधिकारी राजकुमार राजक, कुमारी मधुबाला ने मंत्री निरंजन सिंह के साथ परियोजना का निरीक्षण किया। कृष्ण कन्हैया ने बताया कि कुल अठारह क्रेज बनाया गया है। प्रत्येक क्रेज में मछली का बीज दिया जाएगा। समय के अंतराल पर यह मछली जब बड़ी […]

Noimg

सोनवर्षा निवासी सीए बने सुजीत को मुंबई में आयोजित दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को मुंबई में द इंस्टीच्यूट आफ चार्टड अकाटेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित दीक्षांत में बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के वार्ड चार निवासी प्राईवेट टीचर बबलू कुमार के बड़े पुत्र सुजीत कुमार सीए/बैंकिंग चार्टड अकाउंटेट बने शामिल हुए । इस मौके पर सीए बने सुजीत को परंपरानुसार सम्मानित किया गया। सुजीत ने इस पल को अपने जीवन का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण क्षण बताया। बता दें कि बीते वर्ष जुलाई माह में जैसे ही यह रिजल्ट घर पहुंचा वैसे ही घर समेत पूरे टोले का माहौल उत्सवी बन गया। बताया गया कि बीते वर्ष मई हुए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जुलाई माह में आया था । फाईनल परीक्षा के आठ पेपर में सुजीत को चार पेपर में […]

Noimg

मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक में नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया गया बल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

30 मई से 30 जून तक चलेगा कार्यक्रम बिहपुर- रविवार को बिहपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में भाजपा बिहपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई।बैठक में पार्टी के आगामी नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुटने को कहा।बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महासंपर्क अभियान चलाएगी।कहा कि कांग्रेस राज के जितने भी केंद्र में कार्य हुए हैं। उनसे अगर तुलना की जाए तो इन नौ साल में विकास अधिक हुआ है।30 मई से 30 जून तक पीएम मोदी के नौ साल पूरे हाेने के उपलक्ष्य में नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा. ।मंडल उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी,बासुकी साह,शुभम कुमार,कल्याण झा,संजय राय,रामबहादुर सिंह,ब्रजेश कुमार व राहुल […]