Month: June 2023

Noimg

युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश के द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को समाप्त करने एवं शिक्षा नीति में बदलाव करने को लेकर मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, युवा लोक जनतादल, भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाईल निति हटाने के विरुद्ध में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार के निति का विरोध किया’ गया, युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा की बिहार के बाहर किसी भी प्रदेश में बिहारी छात्रों को किसी भी प्रकार की नियुक्ति में बिहारी छात्रो को मौका नही मिलता है तो बिहार में देश के पूरे प्रदेशों के छात्रों को शिक्षक बहाली में मौका देना यह कहीं से सही नहीं है , बिहार सरकार के इस रवैया से बिहारी छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसको लेकर आज भागलपुर के घंटाघर […]

Noimg

अजगैविनाथ धाम के कच्ची कांवरिया पथ में हार्ट अटैक से एक कांवरिया की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम के कच्ची कांवरिया पथ में एक कांवरिया को हर्ट अटैक आने पर मौके पर ही हुई मौत| घटना स्थल पर ग्रामीण एंव कांवरिया ने आनन फानन में मृतक कमल सिंह जो हावड़ा लिलवा के वार्ड 62 के रहनेवाले कांवरिया को रेफरल अस्पताल लाने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने ईलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही गई| इस घटना कि जानकारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने उनके सहयोगी कांवरिया से लेते हुए घटना कि जानकारी परिजनों को दे गई है| वही पुलिस पुरे घटना कि जानकारी मिलने पर घटना कि छानबीन में जुट गई है| DESK 04

Noimg

108 महिलाओं ने पतित पावनी गंगा नदी से भरा कलश में जल, विधि विधान से किया सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जवारीपुर के सच्चिदानंद नगर सरस्वती मंदिर से 108 महिलाओं ने आज कलश शोभायात्रा निकाला और अपने सिर पर कलश रखकर पतित पावनी गंगा नदी से जल भरे और पुनः वापस जवारीपुर के सच्चिदानंद नगर सरस्वती मंदिर पहुंचे गौरतलब हो कि इस सरस्वती मंदिर में हर वर्ष 5 साल के अंतिम 5 दिन काफी विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है इसी बाबत आज 108 महिलाओं द्वारा शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई, वही कलश शोभायात्रा के दौरान एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग हर वर्ष आषाढ़ महीने के अंतिम 5 दिन सरस्वती मंदिर में काफी विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं जिससे हमारे समाज में सुख समृद्धि वैभव व्याप्त रहता है। DESK […]

Noimg

कांग्रेस ने देश को विकासशील बनाया भारतीय जनता पार्टी ने देश को बेचने का किया है काम -भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कई सवाल दागे हैं उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश को समृद्ध और विकासशील बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए हैं चाहे वह जवाहरलाल नेहरु हो इंदिरा गांधी हो या मनमोहन सिंह सभी के कार्यकाल में देश विकसित और विकासशील हुआ है देश में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वह कांग्रेस के राज में हुए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी जबसे शासन में आई है तब से कुछ उद्योगपतियों के साथ मिलकर कई विभागों को बेचने का. काम किए हैं जिससे देश को काफी क्षति हुई है और बेरोजगारी और महंगाई आसमान छू रही है वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जो […]

Noimg

पहली बारिश में नगर निगम की खुल गई पोल ,रिवर फ्रंट धसे, कई जगह सड़कों में हुए गड्ढे, सड़कें नालों में हुई तब्दील ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नगर आयुक्त अगर काम नहीं करा पा रहे हैं तो करा लें यहां से तबादला- भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भागलपुर, पहली बारिश में ही स्मार्ट सिटी भागलपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए ,कई सड़कें नालों में तब्दील हो गई, रिवरफ्रंट का चल रहा काम धस गया, कई क्षेत्रों में सड़कें धंस गई, भागलपुर का बाँसी पुल मानो बाट जोह रहा हो कि कोई तारणहार आए और इस जलजमाव से निजात दिलाएं हालांकि भोलानाथ पुल का भी काम जल्द शुरू होना है लेकिन अभी स्थिति पहले जैसी है,वहीँ बाँसी पुल में तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। वही आम लोग इसी से पार होकर निकल रहे हैं। कई मोटरसाइकिल तो बीच में ही बंद हो जा रही है। […]

Noimg

सीजन की पहली बारिश और स्मार्ट सिटी के तहत बने रोड की खुली पोल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

एक तरफ जहां तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर पूरे सूबे में बारिश के चलते सड़कों का हाल बेहाल हो गया है, भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी। दरअसल लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धँस गया। बालू लोडेड हाइवा इस रास्ते से गुजर रही थी तभी अचानक सड़क धँस गया और भारी भरकम हाईवा उसमें फस गया, इसके बाद घंटों की जद्दोजहद के बाद जेसीबी की मदद से. हाइवा को बाहर निकाला गया। वहीं अब सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ शहरी बायपास कैसे धँसने […]

Noimg

आसमानी कहर ने 3 बच्चों से सिर से छीना पिता का साया, युवक गया था घर का जलावन लाने बगीचा, वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर में बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रहे वज्रपात और तेज बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन किसी परिवार के लिए यह मातम बनकर भी आया है दरअसल एकचारी में कल देर शाम ठनका गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, युवक बाल्मीकि कुमार मजदूरी करता था और घर का जलावन लाने के लिए बगीचा गया था वहां से लौटने के दरमियान वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई और युवक के बगल में ही ठनका गिर गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बाल्मीकि की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसको तीन बच्चा भी है, जिसमें से एक केवल 9 दिन का है, बाल्मीकि की मौत […]

Noimg

झपटमार ने एक युवती के हाथों से उड़ाया मोबाइल, मोबाइल बरामद कर पुलिस ने रखा थाने में , अब मोबाइल के लिए युवती काट रही है कई दिनों से थाने के चक्कर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,धोरैया की रहने वाली अंजली कुमारी वर्तमान में लाल कोठी में रहकर पढ़ाई कर रही है जिसकी मोबाइल लाजपत पार्क के पास से किसी मोबाइल झपटमार ने अंजलि के हाथ से छीन लिया था और फरार हो गया था उसके बाद अंजलि ने किसी तरह उस मोबाइल को झपट मार से छीन लिया और शोर-शराबा होने लगा वही स्थानीय लोगों ने झपट मार की पिटाई भी कर दी तभी घटनास्थल पर पुलिस आकर उस मोबाइल को जप्त कर लिया, अब अंजलि अपने मोबाइल को लेने जब आदमपुर थाने गई तो उससे आवेदन लिखवा कर दूसरे दिन. आने कहां गया दूसरे दिन आने लेकिन अंजलि लगातार 3 दिन से अपने मोबाइल को लेने के लिए आदमपुर थाने के चक्कर काट रही […]

Noimg

ट्रिपल आईटी और बीएयू ने मिलकर बनाया एक ऐसा ऐप जिससे किसान अपनी फसल के बीमारियों का लगा सकेंगे पता ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, भारत एक कृषि प्रधान देश है. लेकिन अधिक साधन नहीं होने के कारण यहां के किसानों को अधिक मुनाफा नहीं हो पाता है। लेकिन अब ट्रिपल आईटी और बीएयू दोनों ने मिलकर एक एप बनाया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी फसल के बीमारी का पता लगा सकते हैं। इतना ही रोग के साथ साथ अब उसके उपचार के बारे में भी जानकारी यह एप देगा। आपको बता दें कि ट्रिपल आईटी व बीएयू ने मिलकर ई निरोग नामक एप बनाया है. इसमें ग्यारह तरह के फसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अगर किसी फसल के पत्ते में छिद्र हो जाता है, तो उसकी तस्वीर लेकर एप्प में अपलोड करेंगे। ई निरोग एप्प सॉफ्टवेयर की मदद […]