Month: June 2023

नवगछिया एसपी नें ड्युटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिस पदाधिकारी सहित चार को किया सस्पेंड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बुधवार की देर रात भवानीपुर ओपी के औचक निरीक्षण में ड्युटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिस पदाधिकारी सहित चार को निलंबित किया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि देर रात को भवानीपुर ओपी का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान देखा गया कि गश्ती गाड़ी रोड के बजाय ओपी में ही लगी हुई है. पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग आराम कर रहे हैं. जबकि बकरीद पर्व शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया था. किंतु पुलिस पदाधिकारी रोड पर गश्ती के बजाय ओपी में आराम कर रहे थे. ये सभी लोग ड्युटी के मुद्रा में भी नहीं थे. इसकों लेकर […]

Noimg

दंडाधिकारी एवं पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मनाया गया कुर्बानी का त्यौहार बकरीद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में पुलिस एवं दंडाधिकारी के देखरेख में शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया गया। इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दिया गया। इस मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल एवं पुलिस अधिकारी की. नियुक्ति किया गया है। जिसमें लगभग 83 पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल लगाए गए हैं एसपी ने बताया कि यहां पर सौहार्दपूर्ण तरीके से इस त्यौहार मनाने को लेकर के हम लोग […]

मानसी महेशखूंट के बीच पटरी में आया धसान, बरौनी कटिहार जाने वाली सभी ट्रेनें रही 1 घंटे तक बाधित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बरौनी कटिहार रेल खंड के बीच मानसी महेशखूंट स्टेशन के बीच में डाउन लाइन पर लगातार बारिश हो जाने के कारण गुरुवार दोपहर बाद कई ट्रेनों को मानसी स्टेशन पर रोकना पड़ा डाउन लाइन में परेशानी होने के कारण बीकानेर एक्सप्रेस को लगभग ढाई घंटे मानसी स्टेशन पर रुका रहा जिसके बाद वहां से उसे चलाया गया। अचानक पटरी पर आए धसान के कारण इंजीनियरिंग विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर तत्काल टरेट को ठीक कर रेल परिचालन कार्य शुरू किया गया। ट्रक में आई परेशानी के कारण हाटे बजारे लगभग 2 घंटे बाद मानसी स्टेशन से खुली इसके अलावे सवारी गाड़ी इंटरसिटी सहित अन्य कई गाड़ी भी विलंब से चल रही थी। DESK 04

Noimg

खबर का हुआ असर, कार्रवाई शुरू : मामला तिनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में नौ कमरों के पक्के के मकान को जेसीबी से जबरन तोड़नें का ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला में बुधवार की दोपहर को गंगा नदी में कटाव निरोधी कार्य कर रहे जल संसाधन विभाग के ठेकेदार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर तिनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला के योगेंद्र ठाकुर के नौ कमरों के पक्के के मकान को जेसीबी से जबरन तोड़ दिया . हालांकि मकान मालिक योगेंद्र ठाकुर और उनके पुत्र आदर्श कुमार ने अपने मकान को बचाने हेतु रंगरा थाना और रंगरा के अंचलाधिकारी को मोबाइल से गुहार लगाया. परंतु किसी ने भी घटनास्थल पर तत्काल जाना भी उचित नहीं समझा. परिणाम उनके मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. थक हार कर योगेंद्र ठाकुर ने मामले की लिखित सूचना रंगरा ओपी, रंगरा अंचलाधिकारी और नवगछिया […]

गति शक्ति योजना से होगा नवगछिया स्टेशन का विकास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गति शक्ति योजना से नवगछिया स्टेशन का विकास होगा. नवगछिया बाजार व नयाटोला को जोड़ने वाले पैदल ऊपरि पुल का निर्माण होगा. ऊपरि पुल नवगछिया जीआरपी थाने के पास बनेगा. बाजार से नयाटोला जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी. प्लेटफार्म दो दक्षिण छोर के सरकुलेटिंग क्षेत्र का विकास होगा. रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होगा. कमेटी हाॅल बनाया जायेगा, जहां लोग शादी-विवाह, पार्टी व अन्य कार्यक्रम कर सकेंगे. वहां गार्डेन बनाया जायेगा. नया बुकिंग कांउटर का निर्माण होगा. तीनों कार्य के लिए सोनपुर डिविजन को प्रस्ताव भेजा गया है. DESK 04