Month: June 2023

Noimg

कॉपीराइट एक्ट के मामले में नवगछिया पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कॉपीराइट एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त को नवगछिया पुलिस ने बीते बुधवार को बीते बुधवार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना कांड संख्या 194/23 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त निरंजन चिरानिया पिता स्वर्गीय नारायण चिरानिया सा. शाहिद टोला, नाका नंबर 1 वार्ड संख्या 20 थाना नवगछिया जिला भागलपुर को नवगछिया प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार के द्वारा नवगछिया बस स्टैंड के पास से 47 लीटर कैस्ट्रोल एक्टिव इंजन ऑयल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई करते हुए नवगछिया पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। DESK 04

Noimg

एनएच 106 के बनने से बिहपुर भी भागलपुर की तरह करेगा तरक्की – शाहनवाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मोदी सरकार के 9 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया के बिहपुर में एनएच 106 पर बन रहे बिहार के सबसे बड़े पुल का अवलोकन किया और सभी निर्माणकर्मियों, श्रमिकों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना खून पसीना लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र के साथ विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन एनएच 106 के अवलोकन के लिए पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनएच 106 बिहपुर समेत बिहार के कई जिलों को सीधे नेपाल से जोड़ेगा और इसके तैयार होने के बाद बिहपुर भी भागलपुर की तरह तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि 137 किलोमीटर के एनएच 106 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में स्वीकृति मिली थी। इसमें 106 […]

Noimg

सजौर से गिरफ्तार हुआ बिहपुर का कुख्यात अपराधी सकला यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिले के टॉपटेन अपराधी में शामिलहत्या, लूट, फिरौती सहित अन्य एक दर्जन से अधिक जघन्य कांडों में वांछित बिहपुर के लत्तीपुर निवासी कुख्यात सकला उर्फ सकलदेव यादव कोजिले के सजौर थाना क्षेत्र के अमखोरिया गांव में छापेमारी कर धर दबोचा गया।बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गुप्त सूचना. के आधार पर उसके ससुराल में घर का घेराबंदी कर खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सकला पर खरीक थाना में तीन, नदी थाना में एक और बिहपुर थाना में नौ संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमे हत्या, लूट, फिरौती, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर से अधिक कई संगीन कांड शामिल है। इस छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एएसआई […]

Noimg

जमीन बेचने का प्रलोभन देकर 20 लाख रूपये की ठगी करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : महिला ने जमीन बेचने का प्रलोभन देकर 20 लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाई है. नवगछिया थाना के मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी उमंग कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने धोखाधड़ी से रूपये ठगने एवं धमकी देने का आरोप लगाई है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. महिला ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताई कि छह सितंवर 22 को धर्मशाला रोड के ही अशोक जयसवाल ने 51 लाख रूपये में जमीन बेचने की बात तय हुआ. जिसमें अग्रीम भुगतान पांच लाख रूपये दिया. तथा जरबियाना के अनुसार रूक रूक कर 20 लाख रूपये दे चुकी हूं. जमीन रजिस्ट्री की बात करती हूं तो टाल मटोल करने लगता है. उसके […]

Noimg

निहाल भारती नें पोलटेकनिक कॉलेज के प्रोफेसर बनकर बढ़ाया अपने क्षेत्र का मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के मीलटोला निवासी बिजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र निहाल भारती बीपीएससी परीक्षा पास कर पोलटेकनिक कॉलेज के प्रोफेसर बनकर अपने क्षेत्र के मान बढ़ाया है। इस संबंध में निहाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट 14 मई को निकला था। पूरे बिहार में 19 वां स्थान था। पोलटेनिक कॉलेज के प्रोफेसर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। निहाल ने मैट्रिक की परीक्षा चितोड़गढ़ राजस्थान सीबीएससी बोर्ड से किया था। जिसमें 70 प्रतिशत से पास हुआ था. इंटर दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर सीबीएससी से किया। जिसमें 69.6 प्रतिशत से पास पास किया। स्नातक सत्यवती कॉलेज दिल्ली युनिवर्सिटी से किया। जिसमें आनर्स पेपर इंगलिश था। परीक्षा 61प्रतिशत से पास किया। पीएचडी पटना […]

Noimg

परबत्ता थाने में नहीं हुआ कांड दर्ज तो डीएसपी मुख्यालय को दिया आवेदन, लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

तेतरी के नरेंद्र सिंह ने डीएसपी मुख्यालय को आवेदन देकर परवत्ता थाना में कांड दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. नरेंद्र सिंह के आवेदन के अनुसार परवत्ता थाना के सुहली स्थित खेत में गांव के ही सुनील सिंह ने मेरे खेत में लगी फसल का नुकसान कर दिया. वह मुझे नये केवाला जमीन से मुझे जबरदस्ती बेदखल करना चाह रहा है. जमीन पर 11 जून सुनील सिंह दो अज्ञात व्यक्ति के साथ हथियार से लैस होकर मेरी फसल को उजाड़ दिया. विरोध करने पर फायरिंग की. मैंने आवेदन देकर व थाना के सरकारी नंबर पर परवत्ता थाना को घटना की सूचना दी. परवत्ता थानाध्यक्ष ने न कोई कार्रवाई की न ही कांड दर्ज किया. पीड़ित ने डीएसपी मुख्यालय से […]