Month: June 2023

Noimg

किताब खरीदने के लिए मांगा तीन सौ रुपये, तो ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. कदवा के दिलखुश शर्मा की पत्नी निभा कुमारी ने पति से किताब खरीदने के लिए तीन सौ रुपये की मांग की, तो ससुराल वालों ने छह माह का बच्चा छीन कर मारपीट कर घर से निकाल दिया. निभा कुमारी ने इस संबंध में नवगछिया महिला थाने में आवेदन दी है. उसने बताया कि 21 नवंबर 2021 को मेरी शादी कदवा के दिलखुश शर्मा के साथ हुई थी. मुझे छह माह का बच्चा सत्यम कुमार है. शादी के बाद से पति व ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित करते थे. पति मेरा खर्चा नहीं उठाते हैं. कभी कभार जरूरत का सामान खरीदने के लिए पति से रुपये मांगती हूं, तो नहीं देते हैं. उल्टे मुझे प्रताड़ित करते हैं. मैं आनलाइन बीए की […]

Noimg

कटरिया व कुर्सेला स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र में कटरिया व कुर्सेला स्टेशन के बीच ओवरब्रीज के दो सौ मीटर पूरव ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अररिया जिला के रानीगंज थाना के पचीरा निवासी पृथ्वी ऋषिदेव (70) है. परिजनों ने बताया कि पृथ्वी ऋषिदेव बंगलोर में मजदूरी करता था. वह वहां से अपने घर आ रहा था. बंगलोर से वह ट्रेन पकड़ कर पटना आया. पटना से इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर आ रहा था. ओवरब्रीज के पास ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया जीआरपी थाना की पुलिस को दिया. जीआरपी थाना की पुलिस इसकी सूचना रंगरा ओपी की पुलिस को दिया. रंगरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव […]

Noimg

भाजपा संयुक्त मोर्चा की गोपालपुर विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन हुए शामिल भाजपा संयुक्त मोर्चा की गोपालपुर विधानसभा स्तरीय बैठक नौगछिया पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित रहे । किसान मोर्चा ,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा ,अल्पसंख्यक मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा अति पिछड़ा मोर्चा ने मुख्य अतिथि को फूल माला से स्वागत किया साथ ही बुके देकर स्वागत दिया गया। शाहनवाज हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए है। समाज का ऐसा कोई वर्ग अछूता नहीं है जो गरीब कल्याण की योजनाओें से लाभान्वित न हुआ हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से […]

Noimg

कोसी नदी में डूबने से 10 वर्षीया किशोरी की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा के जहाँगीपुर कोसी किनारे घटी घटना नवगछिया के रंगरा चौक ओपी के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची जहांगीरपुर बैसी के मो शकील की पुत्री राहत परवीन है. परिजनों ने बताया कि राहत परवीन की मां कोसी नदी के उस पार बहियार में मूंग तोड़ने नाव से जा रही थी. बच्ची भी पीछे-पीछे काेसी नदी किनारे आ गयी. बच्ची कोसी नदी में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने लगी. इस दौरान पांव फिसलने से बच्ची अधिक पानी में चली गयी. डूब रहे बच्ची पर नजर वहां के भैसवार की पड़ी. भैसवार ने हल्ला किया तो भैसवार व स्थानीय गोताखोर ने मिलकर बच्ची को बाहर निकाला. बाहर निकाल कर […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का नीट 2023 में शानदार प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल भारती विद्यालय के दो छात्रों ने नीट 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही छात्रों ने 2020 में बाल भारती विद्यालय से 10th बोर्ड की परीक्षा पास की थी। नीतीश कुमार ने 677 अंक लाकर नवगछिया के साथ पूरे भागलपुर जिले को गौरवान्वित किया। नीतीश का कैटिगरी रैंक 509 है एवं टोटल परसेंटाइल 99.9074363 है। नीतीश कुमार के पिता महानारायण मंडल जो कि नवगछिया हॉस्पिटल में कार्यरत हैं और नीतीश के माता का नाम नीलम कुमारी है । विद्यालय के दूसरे छात्र आस्तिक सिंह ने 606 अंक अर्जित किए। आस्तिक का कैटेगरी रैंक7234 है एवं टोटल परसेंटाइल 98.4714485 है। आस्तिक के पिता डी पी सिंह बाल भारती विद्यालय में प्रशासक पद पर एवं माता ममता सिंह शिक्षिका पद पर […]

Noimg

खरीफ महाअभियान के तहत किसान भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत गोपालपुर ई किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया । किसान महोत्सव का कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी ने किया।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,कृषि बैज्ञानिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने खरीफ महोत्सव की किसानों को जानकारी दी। जिसमें भागलपुर सहायक कृषि वैज्ञानिक ने भी खेती करने के तरीकों को बताया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि महोत्सव किसानों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए किया गया। वही इस मौके पर गोपालपुर के अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, रंजन कुमार, कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ कई किसान लोग मौजूद थे। DESK 04

Noimg

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर इकाई द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

युवा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला की दी प्रस्तुति भागलपुर ।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज भागलपुर जिला स्कूल प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र भागलपुर इकाई के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दीप प्रज्वलन कर किया, कार्यक्रम के विधाओं में युवा कलाकार प्रतियोगिता युवा लेखन प्रतियोगिता भाषण. प्रतियोगिता जिला सांस्कृतिक उत्सव फोटोग्राफी एवं जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष के युवा इसमें हिस्सा लिए और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, लोक नृत्य कथक नृत्य शास्त्रीय गायन सुगम संगीत शास्त्रीय संगीत के अलावे युवा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फोटोग्राफी पेंटिंग […]

Noimg

कोसी नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्ची की डूबने से हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाँगीरपुर बैसि में कोसी नदी में स्नान करने के दौरान बच्ची की डूबने से मौत हो गयी। मृतका की पहचान जहाँगीरपुर निवासी मोहम्मद सकील की बेटी राहत बानो की रूप में हुई है। बताया जा रहा है राहत की माँ खेत पर मजदूरी करने गयी थी इधर बच्ची कोसी नदी में स्नान करने गयी जहां पैर फिसलने से गहराई में डूब गयी ग्रामीणों ने जबतक उसे बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। पिछले वर्ष मोहम्मद सकील का घर कोसी नदी की भेंट चढ़ गया था अब इस साल बेटी को कोसी ने लील लिया। DESK 04

Noimg

एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दूसरी तरफ महीनों से शहर में जल संकट गहराया, अपनी मांगों को लेकर लोग पहुंचे महापौर के कार्यालय ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, एक तरफ तपती गर्मी व चिलचिलाते धूप पर बारिश के थपेड़े ने धूप की तपिश कम तो की लेकिन दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी अभी भी बरकरार है, वहीं उमस भरी गर्मी के बीच शहर के कई वार्डों के लोग पानी से त्राहिमाम हो रहे हैं उन्हें पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा, पीने योग्य पानी को ऊपर करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर चलकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती हैं , जल संकट से तंग होकर शहरवासी आज अपनी मांगों को लेकर. भागलपुर के नगर निगम परिसर पहुंचे , वार्ड नंबर 35 हरिजन टोला घूमती नंबर दो की कुछ महिला पुरुष भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और अपने जल संकट के […]