Month: June 2023

Noimg

पूर्व प्राचार्य की याद में शोक सभा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में पूर्व प्राचार्य डॉ राजवंश यादव के निधन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मंगलवार को शोक सभा का आयोजन प्राचार्य वेश्म में आयोजित किया गया . शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. प्रभारी प्राचार्य डॉ जालेश्वर सिंह ने कहा उनके निधन से समाज व शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. डॉ आर के श्रीवास्तव ने कहा उन्होंने अपना प्रिय साथी खो दिया. मौके पर डॉ सत्येन्द्र, प्रो शैलेन्द्र, प्रो अंजनि, डॉ राजीव,सुमन,राजेश,कुमोद,संजय, सर्वेंद्र ,मनोज,मिथिलेश आदि उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. DESK 04

Noimg

रायपुर में टोटो और ट्रैक्टर में टक्कर सात जख्मी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार की शाम तकरीबन पांच बजे मिश्री शर्मा के बगीचे के मोड़ के पास टोटो और ट्रैक्टर के टक्कर में सात लोग जख्मी हो गया. ग्रामीण सूत्र बताते है कि चालक अनियंत्रित तरीके से टैक्टर चला रहा था. घटना में पीएचसी में ईलाजरत शेखा देवी ने बताया कि वह मधुरापुर बाजार से अपनी भांजी की शादी का सामान खरीद कर कुशहा लौट रही थी. अचानक रायपुर गांव में यह घटना घट गयी. घटना में टोटों क्षतिग्रस्त हो गया है. कुशहा गांव की रेशमा देवी ,प्रियंका कुमारी , ममता देवी रायपुर के ऋषि शर्मा का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. टोटो चालक जमींदार साह व रायपुर निवासी बुद्धु शर्मा का इलाज […]

Noimg

97 हजार रूपये लूट मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के विनोवा दियारा में फाइनेंस कर्मी से 97 हजार रूपये लूट मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. खगड़िया के रौशन कुमार ने बताया कि मकंदपुर चौक स्थित एल एंड टी कंपनी में काम करता हूं. बिनोवा से ऋण वसूल कर लौट रहा था कि अपराधियों ने बाइक से ओवर टेक कर मेरी बाइक को रूकवाया. बाइक रूकते ही अपराधियों ने मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर रूपये भरा बैग लूट लिया. दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी थे. लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात सभी आरोपित फरार हो गए. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि लूट की घटना को चार […]

Noimg

बोले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल – मांझी कोई बड़े नेता नहीं हैं, जिनके रहने या जाने से नीतीश कुमार को फर्क पड़ेगा ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरDESK 040

हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष मांझी के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अब बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जहां उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सबसे बड़ा ठग करार दिया है। वहीं अब संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। अपने बयानबाजी के मशहूर गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ा नेता मानने से इनकार कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि मांझी के बेटा कम उम्र का है, उसमें समझदारी की कमी है। कोई अपना इस्तीफा तब देता है, जब […]