Month: June 2023

Noimg

नवगछिया बस स्टैंड में नकली कैस्ट्रॉल मोबिल को पुलिस नें किया बरामद, दुकानदार को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया बस स्टैंड से फर्जी तरीके से डुप्लीकेट कैस्ट्रॉल कंपनी के मोबिल को जप्त किया है. नवगछिया डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में डुप्लीकेट कैस्ट्रॉल कंपनी का मोबिल बनाकर बाजारों में बेचा जा रहा है. जिसके बाद नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण को जांच के लिए भेजा गया। जांच में 79 लीटर डुप्लीकेट कैस्ट्रॉल कंपनी का मोबिल बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया की मोबिल नवगछिया निवासी निरंजन चिरानिया के दुकान से बरामद किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मोबिल को जप्त कर लिया गया है. वहीं आरोपी निरंजन चिरानिया को भी न्यायिक हिरासत में […]

Noimg

इस्माईलपुर लक्ष्मीपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी कार्यालय में डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पीसी कर जानकारी देेते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर निवासी अनिल मंडल हथियार बनाकर खरीद बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस को देखकर अनिल यादव, दिलखुश याव भागने में सफल रहा. अनिल यादव के घर की तलाशी लिया तो उसके घर से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया गया. उसके घर से देशी रायफल […]

Noimg

समाज उन्नति समूह एनजीओ के एजेंट ऋण वसूली का 10 लाख रूपये लेकर फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : एनजीओ समाज उन्नति समूह के एजेंट ने ऋण वसूली का 10 लाख रूपये से अधिक राशि लेकर फरार हो गया. समूह की महिलाओं को जानकारी मिलते ही कैनरा बैंक में आकर हंगामा किया. बताया गया कि एजीओ समाज उन्नति समूह में महिलाओं कैनरा बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जाता था. एक समूह में छह महिलाएं होती थी। इन महिलाओं के विकास के लिए प्रत्येक महिला को 30 हजार से लेकर 60 हजार रूपये तक बैंक के माध्यम से एनजीओ समाज उन्नति समूह के द्वारा ऋण दिलवाया जाता था. एनजीओ के एजेंट समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय थाना के पिपरपांती क्योटा निवासी अमरेश कुमार समूह की महिलाओं से ऋण वसूली कर बैंक में जमा करता था. किंतु एजेंट […]

Noimg

सदर अस्पताल की एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने वार्डन पर लगाए कई गंभीर आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

छात्राओं ने वार्डन पर आरोप लगाते हुए कहा की हॉस्टल के वार्डन द्वारा हम लोगों को सभी टॉयलेट की सफाई करने कहा जाता है भागलपुर सदर अस्पताल में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंची। और वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए । आरोप में छात्राओं ने कहा की हॉस्टल की व्यवस्था जर्जर थी। साथ ही छात्राओं ने ये भी कहा की हॉस्टल के वार्डन के द्वारा टॉवयलेट साफ करने का दवाब बनाया जा रहा है.. अगर टाॉयलेट साफ नही करोगी तो क्लास करने नही दिया जाएगा… इसी बातों के लेकर एएनएम की छात्राये सिविल सर्जन के पास पहुंची..वहीँ हॉस्टल की वार्डन ने सारे आरोपों को निराधार बताया है…साथ ही वार्डन ने […]

Noimg

कोडरमा के सासंद प्रतिनिधि उषा देवी की बेटी व भांजा अजगैविनाथ गंगा में डुबने पर मछुआरा ने बंशी से फसाकर गंगा से निकाला बाहर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के भागलपुर भेजते हुए शव को परिजनों को सौपा भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट में कोडरमा के सासंद प्रतिनिधि उषा देवी सपरिवार गंगा स्नान करने के दौरान सोमवार को बेटी प्रियांशु कुमारी एंव भांजा पियुष कुमार गंगा डुब गए थे| जो गंगा के मछुआरा शंकर महलदार उर्फ शंकर मंडल व मछुआरे के पुत्र राहुल कुमार के द्वारा छोटी नाविक पर सवार होकर बंशी के सहारे फसाकर गंगा से बाहर निकाल लिया गया| वही पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजते हुए शव को परिजनों को सौप दिया गया| इस घटना को लेकर एडीएम महफूज आलम ने गंगा घाट पहुचकर , सीओ अमित राज को कहा कि ऐसे मछुआरा […]

Noimg

नवगछिया पुलिस ने इस्माइलपुर में एक मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मिले कई नवनिर्मित देसी राइफल व अर्ध निर्मित हथियार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है, शहर में गोलीबारी की घटना भी बढ़ती चली जा रही है उसका सबसे बड़ा कारण है कि अपने क्षेत्र में ही अवैध रूप से हथियार का निर्माण किया जाता है और अपराधियों को पैदा किया जाता है , भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में पहले भी कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री मिले हैं और अभी फिर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है ,ताजा मामला भागलपुर नवगछिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर का है । भागलपुर, नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले अनिल यादव के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन […]

Noimg

जिसकी मौत का परिवार वाले मना रहे थे मातम,वह मिला नोएडा में मोमोज खाते हुए ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पिता ने ससुर साले पर लगाया था अपहरण का आरोप, पुलिस ने पेसि के लिए लाया भागलपुर कोर्ट भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया स्थित ससुराल से 31 जनवरी 2023 को रहस्यमई तरीके से निशांत कुमार 4 माह पूर्व गायब हो गए थे निशांत के साले ने इस मामले में सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया था ,वही निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और उसके बेटे पर अपहरण का आरोप लगाया था। इत्तेफाक से उनके उसी साले ने उन्हें नोएडा के सेक्टर 50 में मोमोज की दुकान पर मोमोज खाते देखा जिस पर निशांत के अपहरण का आरोप लगा था। यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी, नोएडा सेक्टर 50 में एक […]

Noimg

पांच पंचायतों में उपचुनाव के परिणाम की घोषणा के 17 दिन बाद नवनिर्वाचित हुए लोगों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने दिया शपथग्रहण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को पांच पंचायतों के उपचुनाव परिणाम की घोषणा होने के 17 दिन बाद आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू के द्वारा सभी नवनिर्वाचित हुए लोगों को शपथ ग्रहण कराया गया| जो कुमैठा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पायल शर्मा, और नवनिर्वाचित कमरगंज पंचायत के वार्ड तीन के सदस्य पंकज कुमार, कमरगंज वार्ड दस से वार्ड सदस्य अमृतेश कुमार झा, तिलकपुर वार्ड चार पंच बीजय साह, करहरिया वार्ड चार निर्विरोध पंच माला कुमारी, कटहरा पंच 13 निर्विरोध श्रवण ठाकुर को शराबबंदी पर शपथ लेते हुए पंचायत में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सरकार की योजना लोगों तक पहुंचाने की बात कही| इस दौरान दर्जनों सर्मथक मौजूद थे| DESK […]

Noimg

एडीएम महफूज आलम ने विभाग के सभी अधिकारियों को 25 जून तक श्रावणी मेला की तैयारी पुर्ण करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज में चार जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होना है |इसकी तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को दोपहर एडीएम महफूज आलम, एसडीओ धन्नजय कुमार, डीसीएलआर अन्नु कुमारी दल बल के साथ नमामि गंगा घाट व अजगैविनाथ गंगा घाट पहुंच कर जायजा लिया| इस दौरान एडीएम महफूज आलम ने सुलतानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, सीओ अमित राज, नगर परिषद के. प्रधान सहायक राजीव रंजन सहित तमाम विभाग के अधिकारियों को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गंगा घाट सहित श्रावणी मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए सभी को नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में बेरिकेंटिग की व्यवस्था करते हुए श्रावणी मेला क्षेत्र में शौचालय, विश्राम धर्मशाला, कच्ची कांवरिया पथ को 25 जून […]

Noimg

मांझी कोई बड़े नेता नहीं हैं, जिनके रहने या जाने से नीतीश कुमार को फर्क पड़ेगा : गोपाल मंडल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष मांझी के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अब बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जहां उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सबसे बड़ा ठग करार दिया है। वहीं अब संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। अपने बयानबाजी के मशहूर गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ा नेता मानने से इनकार कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि मांझी के बेटा कम उम्र का है, उसमें समझदारी की कमी है। कोई अपना इस्तीफा तब देता है, […]