Month: June 2023

Noimg

टीएमबीयू के कुलपति के तुगलकी फरमान से छात्रों का गुस्सा फूटा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

विश्वविद्यालय में अपने हक की लड़ाई के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों ने किया जमकर हंगामा, परीक्षा विभाग के मुख्य द्वार का तोड़ा ताला भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के तुगलकी फरमान से परीक्षा विभाग में लगे ताले को भी छात्रों ने जबरन तोड़ दिया और परीक्षा नियंत्रक से मिले। गौरतलब हो कि यह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार परीक्षा विभाग को इस तरह से तालाबंदी कर रखा जा रहा था और कर्मचारियों के बदले गार्ड से कर्मचारी का काम कराया जा रहा था, सीधे तौर पर परीक्षा नियंत्रक से छात्रों की मुलाकात नहीं होने से छात्रों को कई तरह की परेशानियां सामने आ रही थी, दूरदराज […]

Noimg

भागलपुर में अज्ञात अपराधियों द्वारा फिर एक गोलीबारी की घटना, मौके पर युवक की हुई मौत ||GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 040

रामपुर खुर्द के चकदाहा बहियार में एक युवक की हत्या ,हत्या होने से इलाके में फैली सनसनी भागलपुर में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा, एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार डीआईजी विवेकानंद जैसे पुलिस अफसर भागलपुर की कमान संभाल रहे हैं और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं, अपराध पर नकेल कसने के लिए सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की जा रही है वहीं दूसरी ओर अपराधी अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे, भागलपुर में फिर एक गोलीबारी की घटना सामने आई है, ताजा मामला भागलपुर नाथनगर रामपुर खुर्द के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के चकदाहा बहियार का है जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक […]

Noimg

नाबालिक लडकी से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, बाखरपुर ओपी प्रभारी समेत दो निलंबित ||GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

एएसपी के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने किया निलंबित भागलपुर के बाखरपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को देने पर बाखरपुर के पूर्व मुखिया सौरभ कुमार तिवारी को बाखरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मारपीट का मामला सामने आया है ! वही मामला वरीय पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद बाखरपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को नहीं देने व जांच में ढिलाई बरतने के आरोप में. बाखरपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार तथा पीटीसी संजय कुमार को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रशिक्षु अधिकारी अपराजित लोहान की जांच में […]

Noimg

आज जहां एक इंच जमीन के लिए विवाद होता है खून खराबे होते हैं भाई भाई का नहीं होता इससे परे एक किसान ने अपनी उपजाऊ जमीन सरकार को दान में दे दी ताकि शिक्षा की फसल उपज सके ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर दियारा स्थित बिहपुर प्रखंड के कहारपुर निवासी सुबोध यादव ने 50 डेसिमिल यानी 11 कट्ठा जमीन सरकार को दान में दे दी ताकि यहाँ उच्च विद्यालय का निर्माण हो और सैकड़ों बच्चे अपनाभविष्य गढ़ सके। कटावग्रस्त इस इलाके में कोसी किनारे एक उच्च विद्यालय था लेकिन 2020 में कोसी नदी की तेज धारा में पूरा विद्यालय कोसी नदी की भेंट चढ़ गया इसके बाद छोटी सी झोपड़ी में बच्चों की पढ़ाई होती थी जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अधिकारियों ने जमीन खोजी लेकिन जब उपलब्ध नही हुआ तो चंडिका देवी ने अपने बेटे से जमीन दान में देने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद डीईओ से कागजी प्रक्रिया पूरा करने के […]

Noimg

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन के तहत नौवें दिन भ्रमरपुर में आयोजित हुआ योगोत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भ्रमरपुर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सोमवार की सुबह मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सत्यभामा योग एवं एक्यूप्रेशर सेंटर ट्रस्ट के बैनर तले योगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि आनंद कुमार, प्रो. प्रेम कुमार मिश्रा, अरविंद मिश्रा,ब्रजेश मिश्रा, डा. सुभाष कुमार विद्यार्थी व सुबोध मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात वैदिक प्रार्थना , सूक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर किये जाने वाला आसन , बैठकर व लेटकर किये जाने वाला आसन , प्राणायाम एवं संकल्प के साथ शांति मंत्र का पाठ किया गया. बीएनवायएस एशोसिएशन के सचिव डा उमेश कुमार उषाकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक सौ काउंट डाउन के तहत देश […]

फाइनेंस कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 97 हजार रूपये लुटे ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना के विनोवा बहियार में फाइनेंस कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 97 हजार रूपये लूट लिया। फाइनेंस कर्मी खगड़िया के रौशन कुमार है। रौशन कुमार ने पुलिस को बताया कि मकंदपुर चौक स्थित एल एंड टी कंपनी में काम करता हूं। बिनोवा से ऋण वसूल कर लौट रहा था कि अपराधियों ने बाइक से ओवर टेक कर मेरी बाइक को रूकवाया। बाइक रूकते ही अपराधियों ने मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर रूपये भरा बैग लूट लिया। दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी थे। लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात सभी आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दिया गया। इस्माइलपुर थाना की पुलिस […]

Noimg

नारायणपुर : ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड पर पश्चिमी समपार के पश्चिमी छोर पर सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मिनी ब्लॉक के सामने सोमवार को ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.क्षतिग्रस्त शव को सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा. मृतक की पहचान मौजमाबाद निवासी विरगुन राम ( 80 ) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से असंतुलित था. सूचना पर रेलवे के कांस्टेबल निरंजन कुमार निराला व भवानीपुर पुलिस के पुअनि बसंत कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामला यूडी केस से संबंधित है.वह अपने पीछे पत्नी फोकली देवी , चार पुत्र व पांच पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़कर चला गया. […]

Noimg

खरीफ महाअभियान में जैविक खेती पर चर्चा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार की दोपहर खरीफ महाअभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें बीएओ महेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित किसान से कीटनाशी एवं जैविक विधि से खेती करने के बारे में बताया.सहायक तकनीकी प्रबंधक सन्नी कुमार ने किसान सम्मान निधि व आत्मा की संचालित योजना. खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में विस्तृत चर्चा किया.प्रभारी उद्यान पदाधिकारी गौरव कुमार ने बीज व फसल चक्र के बारे में बताया.जीविका भीआरपी गौतम गोविंदा ने श्री विधि ,सुमन कुमारी व श्वेता कुमारी ने किचन गार्डन पर चर्चा किया. मौके पर लेखापाल आरोही अभिनव, कार्यपालक सहायक अभिमन्यु कुमार, प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ,अशोक यादव , मंटू यादव समेत अन्य किसान मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

जी – 20 के प्रतिनिधियों को योग करायेगी भ्रमरपुर की बिटिया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र मिश्रा व मीना देवी की पुत्री अनुपम कुमारी मिश्रा का चयन बिहार राज्य आयुष समिति द्वारा जी – 20 के प्रतिनिधियों को योग कराने के लिए चयनित किया गया हैं.ग्रामीण सुबोध मिश्र ने बताया कि अतिथि प्रतिनिधियों को सुबह के सत्र में योग करवायेंगी. अनुपम छह बहनों में पांचवें नंबर पर है. वह एलएमबीजे महिला महाविद्यालय से स्नातक की है. इस चयन पर वह फूले नहीं समा रही हैं.वह बताती है कि योग के प्रति बचपन से झुकाव रहा . योग प्रशिक्षक उमेष उषाकर से योग का प्रशिक्षण लिया है. इसकी जानकारी होते ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है. दीपक मिश्रा , प्रभात रंजन ठाकुर, उप प्रमुख […]