Month: June 2023

Noimg

कुर्सेला थाना की पुलिस रंगरा चौक पहुंच कर नवालिग छात्र को पीटकर किया घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कुर्सेला थाना की पुलिस रंगरा चौक पहुंच कर नवालिग छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल छात्र पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के बघवा निवासी स्वर्गीय संजय साह के पुत्र राजा कुमार है। घायल को उसके साथियों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया। बताया गया कि राजा कुमार अपने साथियों के साथ निलेश कुमार, मनीष कुमार के साथ किताब खरीदने के लिए प्लसर बाइक से नवगछिया आ रहे थे। इसी दौरान कुर्सेला थाना की पुलिस गाड़ी रंगरा चौक के पास बाइक को ओवरटेक कर रूकवाया। यह कहकर लाठी से पीटने लगा कि तुमको कुर्सेला थाना में रूकने का इशारा किया तो तुम रूके क्यों नहीं.? यह कहकर लाठी से पीट कर छात्र को गंभीर रूप […]

दूध लाने जा रहें दुग्ध व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर बीते रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से दूध लाने जा रहे एक दूध कारोबारी का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सुबह के 9:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सधुआ गांव निवासी दिनेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दूध का कारोबार किया करता था। रविवार की सुबह अपने मोटरसाइकिल से दूध लाने के लिए सधुआ से सहोरा दियारा जा रहा था। इसी क्रम में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर कुमादपुर और मदरौनी चौक के बीच एक अज्ञात […]

Noimg

बिजली विभाग का कर्मी बताकर धोखाधडी करने का केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर निवासी प्रवीण कुमार शर्मा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें उसने बिजली विभाग का कर्मी/लाईनमैन बताकर उसके विक्रमपुर जवाहर शर्मा से धोखाधडी कर 11 हजार रूपये की ठगी कर लिया । केस में बिक्रमपुर के तपेश पोद्दार को नामजद किया गया है । आरोप में कहा गया है बकाया बिल अधिक होने की वजह से विभाग द्वारा लाईन काट दिया गया था। जबकि उक्त आरोपी ने विभाग के अधिकारी के नाम पर पैसे लेकर एक बिजलीकर्मी से लाईन पुन: जुड़वा दिया ।जब मैने रसीद मांगा तो बोला गया की बाद में दे दी जाएगी जिसके बाद विभाग द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाने का केस भी मेरे ससुर पर कर दिया गया । आरोप […]

Noimg

भ्रमरपुर में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के सिद्ध पीठ भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर से रविवार को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सत्यभामा योग प्राकृतिक एवं एक्यूप्रेशर सेंटर ट्रस्ट के द्वारा भ्रमरपुर में 12 जून को योगोत्सव कार्यक्रम के पूर्व लोगों में योग के प्रति जागरूकता के लिए स्थानीय छात्रों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के सहयोग से जागरूकता रैली निकली. गई। रैली में शामिल छात्रों ने करें योग रहे निरोग,योग अपनाओ रोग भगाओ जैसे गगनभेदी नारों से लोगों को जागरूक करते हुए 12 जून को आयोजित ठाकुर बाड़ी प्रांगण भ्रमरपुर में सुबह छह बजे निःशुल्क योग शिविर में लोगों को भाग लेने की अपील कर रहे थे।मौके पर डॉ उमेश कुमार उषाकर,डॉ कुमारी मालविका, नवनीत कुमार झा, कन्हैया कुमार […]

Noimg

नारायणपुर : जुआ खेलने के दौरान गोलीबारी, जॉच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गॉव के सामने एनएचआई प्लांट के पास एक बगीचा में रविवार को जुआ खेलने के दौरान गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की जुआरियों से टैक्स मांगने के कारण करीब तीन चक्र गोलियां दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया गया।चौक चौराहे पर चर्चा है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से. प्रतिदिन जुआ का बड़ा खेल होता है। जहॉ अपराधि तत्व के लोगों को भी टैक्स दिया जाता है। टैक्स लेन देन में गोलीबारी की बात बताया जा रहा है।गोलीबारी को लेकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई थी। मामले को लेकर […]

Noimg

नारायणपुर के सतीशनगर में ऑटो एवं भ्रमरपुर में बाईक दुर्घटनाग्रस्त || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 इंदिरा मंच चौक भ्रमरपुर के पास बाईक दुर्घटना में गंगापुर निवासी सुभाष साह के पुत्र छतीस कुमार जख्मी हो गए सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल की मदद से जख्मी छतीस को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की जख्मी को. प्राथमिक उपचार के बाद बॉयां पैर फैक्चर होने के कारण मायागंजअस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है।दुसरी और पुलिस जिला नवगछिया के सीमा क्षेत्र एनएच 31 पर शंभू सहनी के होटल के पास अज्ञात वाहन के धक्के से ऑटो सवार मुजफ्फरपुर के मिथिला सराय निवासी चंदन कुमार एवं रजनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सुचना पर पहुंचे पसराहा […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन जिलें के कुख्यात अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सधुआ का महाराणा यादव और मोहनपुर के नवल यादव को दबोचा नवगछिया के कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में एक महाराणा यादव सहित दो आरोपित को रंगरा ओपी की पुलिस ने हथियार व गोली के साथ सधुआ दियारा से गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपी में पीसी कर जानकारी दिया कि कुख्यात आरोपित सधुआ निवासी महाराणा यादव, पूर्णिया जिला के मोहनपुर ओपी के जंगलटोला निवासी नवल यादव है। आरोपित महाराणा यादव मतवाला हत्याकांड सहित कटिहार एवं पूर्णिया जिला में आधा दर्जन कांडों के वांछित फरार रहा है। पुलिस को महाराणा यादव के बारे में सूचना मिली की वह सधुआ दियारा में साथियों के साथ घूम रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए रंगरा ओपी […]