Month: June 2023

Noimg

भागलपुर रेलवे स्टेशन के अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में लगी आग, पूरे स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

Bhagalpur big Breaking भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कार्यालय से सटे अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है, देखते ही देखते पूरे भागलपुर स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल जमाना हो गया , सभी पैसेंजर को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना हो, वही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है, गौरतलब हो कि वीआईपी लॉज पूर्णरूपेण जलकर खाक हो. गया है उसमें लगे सभी सोफा एसी पंखा जलकर खाक हो गए हैं ,आग व धूआँ इतनी है कि लोगों को अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। इस घटना को लेकर अभी रेलवे के कोई भी […]

Noimg

जदयू भागलपुर इकाई के द्वारा किया गया कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, कहा – 2024 में लाल किले में फहराएंगे नीतीश कुमार तिरंगा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

2024 के चुनाव को लेकर जदयू कमर कस ली, जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा-भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकुंगा भागलपुर के स्थानीय विवाह भवन में आज जिला जनता दल यू भागलपुर के द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की एक अहम बैठक रखी गई जिसमें जदयू ने 2024 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने की कवायद चालू कर दी है साथ ही नए सदस्यता ग्रहण किए सदस्यों को फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह के द्वारा किया गया, जदयू के प्रमंडल पदाधिकारी अमरनाथ सरकार ने कहा 2024 में नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराएंगे और भारतीय जनता पार्टी को हम लोग जड़ […]

Noimg

भागलपुर में बिजली की समस्याएं होती जा रही जटिल, शाहनवाज ने कहा बिजली मंत्री से जल्द करूंगा बात ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,बिजली की समस्याएं भागलपुर में फिर से बढ़ने लगी है और शहरवासियों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन भी शुरू हो गया है गौरतलब हो कि भागलपुर में स्मार्ट मीटर वापस लेने 24 घंटे निर्बाध बिजली देने डिमांड चार्ज वापस लेने बिजली विभाग रात्रिकालीन सेवा सुचारु रुप से पहल करें इसको लेकर भागलपुर वासियों का गुस्सा बढ़ता ही चला जा रहा है और प्रदर्शन भी जारी है उसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह. पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे और उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बिजली की समस्या मुझे अभी तक मालूम नहीं थी मैं जल्द बिजली मंत्री से इस पर बात कर लूंगा और इसका निदान निकाल लूंगा […]

Noimg

मेडिका हॉस्पिटल,कोलकाता एवं हीलिंग टच हॉस्पिटल,भागलपुर के द्वारा भागलपुर तथा आस पास के जिलों के चिकित्सकों के लिये पहली बार मेडिकाकाॅन की मिलेगी शहर वासियों को सुबिधा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

मेडिकल कान्फ्रेंस में हृदय रोग, कैंसर, न्योरोसर्जरी, मूत्र रोग एवं क्रिटिकल केयर जैसे संवेदनशील विषयों पर हुई व्याख्यान भागलपुर,मेडिका हॉस्पिटल,कोलकाता एवं हीलिंग टच हॉस्पिटल,भागलपुर के द्वारा भागलपुर तथा आस पास के जिलों के चिकित्सकों के लिये भागलपुर में पहली बार मेडिकाकाॅन की ओर से भागलपुर व भागलपुर के आसपास के लोगों को महान महानगर जैसी चिकित्सा सुविधा अब भागलपुर में भी मिलने वाली है, जिसको लेकर एक अहम बैठक रखी गई है और एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई रोगों के बारे में डॉक्टरों के बीच कई बिंदुओं पर वार्ता की गई, इस मेडिकल कान्फ्रेंस में हृदय रोग, कैंसर, न्योरोसर्जरी, मूत्र रोग एवं क्रिटिकल केयर जैसे संवेदनशील विषयों पर व्याख्यान एवं विचार-विमर्श किया गया जिसमें कोलकता पटना एवं […]

Noimg

शराब पीकर बरात आए तीन शराबियों को नशे की हालत में घुमते किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गश्ति के दौरान रामपुर गांव के पास तीन शराबियों को नशे की हालत में घुमते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराबियों कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली गांव निवासी दुखन रजक के पुत्र मुन्ना रजक, पूर्णियां जिला के बीकोठी थाना क्षेत्र के पटराहा निवासी पांचू हादसा के पुत्र अजय कुमार व धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकामा निवासी बिसुनाथ प्रसाद जायसवाल के पुत्र संजय कुमार जायसवाल हैं. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार तीनों शराबी एक गांव में बराती बन कर आए थे. जो देर रात नशे की हालत में घुमते पकड़े गए हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. Barun […]

Noimg

खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा के रास्ते लूरी दास टोला जाने वाली सड़क ध्वस्त ||GS NEWS

ढोलबज्जाबिहारभागलपुरDESK 040

राहगीरों के साथ पुलिस गाड़ी को गश्त करने में हो रही परेशानियां नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा होकर लूरी दास टोला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क विभिन्न जगहों पर ध्वस्त हो गई है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही है. लोगों को छोटे बड़े सड़क दुघर्टना के शिकार होने का डर बना हुआ है. ढोलबज्जा के पहाड़ी बाबा मंदिर समीप सड़क ध्वस्त होकर दोनों बगल बड़े गड्ढे बन गए. जिस होकर लोग किसी तरह पैदल, साईकिल व मोटरसाईकिल से तो निकल जा रहे हैं लेकिन वहीं चार चक्का वाहन को निकलना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण अन्य राहगीरों व थाना की पुलिस को गश्ति करना काफी मुश्किल हो गया […]

Noimg

गोपालपुर प्रमुख पति दिनकर चौधरी ने प्रखंड के प्रखंड नाजिर को लप्पड़ थप्पड से पीटा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नाजिर ने बाथरूम में बंद कर आत्महत्या का किया प्रयास, सहयोगियों ने किवाड तोड कर निकाला बाहर नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड नाजिर रोहन कुमार को प्रखंड प्रमुख पति दिनकर चौधरी ने भोजन के दौरान फोन नहीं उठाने की शिकायत करते हुए लप्पड थप्पड से मारपीट किया.नाजिर रोहन कुमार ने बताया कि प्रमुख पति दिनकर चौधरी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाल में तीन चार थप्पड मार दिया. तनाव में आकर नाजिर आत्महत्या की नियत से बाथ रुम में बंद हो गये. जिसे बाथरूम का दरवाजा तोड़कर कर्मियों ने निकाला.जिससे वहां मौजूद प्रखंड कर्मी हतप्रभ हो गए और अफरातफरी मच गयी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे . प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घटना की […]

Noimg

आयुक्त दयानिधान पांडे ने प्रखंड मुख्यालय में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के अभिलेखों का किया गहन निरीक्षण||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ने शनिवार को गोपालपुर प्रखंड में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के अभिलेखों की जांच अलग-अलग किया.मनरेगा ,एमओ,सीडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के अधिकारियों के अभिलेखों की जांच उनके समक्ष किया.उन्होंने प्रखंड प्रमुख को भी बुलाकर प्रखंड के क्रिया कलापों की जानकारी ली तथा आम लोगों की समस्याओं को सुना व लिखित आवेदन प्राप्त कर अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया.इसके पूर्व उन्होंने मकंदपुर पंचायत म् मनरेगा से बनाये गये दो तालाबों का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से जानकारी ली. बताते चलें कि मकंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मनरेगा से तालाब की साफ सफाई कर सरकारी राशि की निकासी कर लिया था.ग्रामीणों ने इस संबंध में बीडीओ गोपालपुर को लिखित आवेदन देकर […]