Month: June 2023

Noimg

रेलवे पटरी पर मिली अज्ञात महिला की लाश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड के पश्चिमी समपार के आस पास पोल संख्या 81/22 के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार की दोपहर एक अज्ञात महिला की लाश मिली. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि संभवत: यह घटना डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से हुई होगी. सूचना पर रेल थाना थानाबिहपुर के एएसआई जीत नारायण हेम्ब्रम, कांस्टेबल निरंजन कुमार निराला ,इन्द्रजीत कुमार आदि के सहयोग से भवानीपुर पुलिस में पुअनि राजीव कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. रात्रि आठ बजे महिला की लाश को भवानीपुर थाना लाया गया .जहां से पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा जायेगा. DESK 04

Noimg

कलयुगी बेटे की पिटाई से पिता चोटिल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में घरेलू विवाद में एक पुत्र द्वारा बेरहमी से पिता की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. विवाद को को लेकर ग्रामीणों ने बताया की मामूली सी घरेलू विवाद में एकलौता पुत्र विकास कुमार ने पत्नी पुजा कुमारी के साथ पिता छोटे लाल यादव को पीटकर चोटिल कर दिया. उसी हालत में पिता ने भवानीपुर थाना पहुंच कर पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई किया जाएगा. DESK 04

Noimg

थाना में फरियादियों की नहीं सुनी जाती फरियाद : प्रमुख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी.बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से कारण स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया.बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने कहा कि. थाना में फरियादियों की फरियाद सुनी नहीं जाती है ऐसी शिकायत मिल रही है कि जब लोग अपनी शिकायतों को लेकर थाना पहुंचते हैं तो थानाध्यक्ष प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं करते और उसे टालमटोल कर चला देते हैं.फरियादियों की फरियाद नहीं सुनना उसका दर्ज नहीं करना और टालमटोल कर […]

Noimg

किसान सलाहकारों ने शनिवार को अनुमंडल कृषि कार्यालय परिसर में दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

किसान सलाहकारों ने शनिवार को अनुमंडल कृषि कार्यालय परिसर में धरना दिया। इससे कार्यालय के कामकाज में बाधा आई। इस दौरान धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नवगछिया के किसान सलाहकार गौतम कुमार ने कहा कि 22 मई को सेवा स्थाई करने व वीएलडब्ल्यू के पद पर किसान सलाहकारों को समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। वो लोग कृषि विभाग में जमीन से जुड़े कर्मी और कृषि कार्यो में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। किंतु सरकार उनलोगों की उपेक्षा कर रही है। इन्हीें उपेक्षापूर्ण नीतियों की वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है।किसान सलाहकार हितेश कुमार ने कहा कि हड़ताल पर जाने के कारण खरीफ कार्यशाला, मिट्टी जांच […]

Noimg

खरीफ महाभियान में किसानों को उन्नत खेती की दी जानकारी, ई किसान भवन में जुटे थे सैकड़ों किसान ||GS NEWS

बिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर- शनिवार को प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में खरीफ महाअभियान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.खरीफ महाभियान का उपनिदेशक बामेती पटना नीलम गौर, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक डॉ साह एवं डॉ सत्येंद्र के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया. इस मौके किसानों को वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्र ने किसानों को कम लागत में किस तरह अच्छी फसल उपज हो, धान व मक्का के बारे में रूप से जानकारी दी.वही डॉक्टर साह ने फसल में लगने वाले कीट या उसमें जो बीमारी होती है.उसका उपचार कैसे करें और रासायनिक खेती के बजाय जैविक खेती करने के बारे में विशेष तौर पर […]

Noimg

युवा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, 8 जिले से आए थे छात्र-नौजावन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – राष्ट्र सेवा दल, युसूफ मेहरअली सेंटर व पीस सेंटर परिधि के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के झंडापुर गांव में आयोजित युवा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन के सुबह के सत्र की शुरुआत झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान से हुई।वहीं दोपहर बाद समापन समारोह की शुरुआत संध्या 5:00 बजे से हुई. जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी आदोलन के वरिष्ठ साथी रामशरण, अध्यक्षता ऐनूल होदा, विशिष्ट अतिथि के रूप गांधी शांति प्रतिष्ठान के संजय कुमार, समाजसेवी प्रीति किरण, राष्ट्र सेवा दल के जिला संयोजक रणजीत मंडल,गोपाल सिंह (मंत्री मत्स्य जीवी सहयोग समिति,बिहपुर) थे.वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है उसका सटिक जवाब हम अपने इस तरह के छात्र-नौजावन को प्रशिक्षित कर दे […]

Noimg

जहांगीरपुर बैसी के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हैं जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समा रहा है. जहांगीरपुर बैसी के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव निरोधी किया गया कार्य सौ मीटर से अधिक कोसी नदी में समा गया है. तीन लाइन में कोसी नदी का कटाव है. कटाव से गांव के लोग सहमें हुए है. ज्ञातव्य हो कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए इस वर्ष तीन करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. कटाव के दोनो तरफ डेढ़ सौ मीटर में परक्युपाइन का काम है. बीच में जीओ बेग कार्य हुआ है. लगभग एक सप्ताह से वहां पर कटाव हो रहा है. कटाव होने पर उसे रिस्टोर […]

Noimg

नवगछिया जीरोमाइल से फाइनेंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के जीरोमाइल से फाइनेंसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फाइनेंसर परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी राजकुमार उर्फ ओम कश्यप है। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर कदवा के मुन्ना मंडल का ट्रैक्टर पर लोग शव को जलाने के लिए गंगा नदी के घाट पर गए थे। शव का अंतिम संस्कार कर ट्रैक्टर से सभी लोग वापस घर लौट रहे थे। जिरोमाइल में राजकुमार उर्फ ओम कश्यप यह कहकर गाड़ी को रोक लिया कि हम फाइनेंसर है। गाड़ी की किश्त गिरा हुआ है। मुन्ना मंडल ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर फाइनेंसर को गिरफ्तार किया। मुन्ना मंडल के बयान पर […]