Month: June 2023

Noimg

भजन गायक किसन साह हत्याकांड के आरोपित को हथियार के साथ पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा ओपी की पुलिस ने रंगरा में भजन गायक किसन साह हत्या के मामले में आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित रंगरा ओपी के सधुआ निवासी महराणा यादव है। आरोपित को पुलिस ने सधुआ गांव के पास रिंग बांध पर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से हथियार व गोली भी बरामद किया है। ज्ञातव्य हो कि रंगरा ओपी के सधुआ के भजन गायक किसन साह की अपराधियों ने उसके घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दिया था। हत्या का कारण रेलवे के जमीन का विवाद बताया गया था। मृतक भजन गायक के पुत्र के बयान पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें महराणा यादव को नामजद […]

Noimg

सैंडिस कंपाउंड के स्विमिंग पूल में डूबे 21 वर्षीय युवक के परिजन से मिलने पहुंचे भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत सैंडिस कंपाउंड मैदान में बने स्विमिंग पूल में बीते दिनों मोहम्मद शकील का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शारिक नहाने के दौरान डूब गया, इस डूबने के समय उस स्विमिंग पूल के पास ना तो कोई ट्रेनर थे ना ही कोई देखरेख करने वाले, 21 वर्षीय पुत्र को खोने के बाद मोहम्मद शकील का रो रो कर बुरा हाल है आज मोहम्मद सारिक के पिता मोहम्मद शकील से मिलने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा उनके घर पहुंचे और उन्हें. ढांढस बंधाया, वही भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह स्विमिंग पूल जब ओलंपिक के अवसर पर बना है तो इसमें नए बच्चों को जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए यह पूर्णरूपेण स्विमिंग पूल बालों की […]

Noimg

घनघोर बिजली संकट के विरोध में और स्मार्ट सिटी में धांधली को लेकर भागलपुर के नागरिक उतरे सड़कों पर, हुआ महाधरना का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में बिजली संकट फिर से गहराता जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगने से भागलपुर शहर के शहरवासी त्राहिमाम हो रहे हैं, इस घनघोर बिजली संकट और स्मार्ट मीटर में धांधली को लेकर आज भागलपुर शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद,राजनेता, समाजसेवी, चिकित्सक व युवा एकत्रित होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर के द्वारा संघर्ष अभियान को अमलीजामा पहनाया गया है, गौरतलब हो कि बिजली संकट से फिर से भागलपुर शहर अंधेरे का शहर बनता चला जा रहा है, मानो भागलपुर में बिजली आंख मिचोली खेल रही हो, वही स्मार्ट मीटर की दरें इतनी बढ़ गई है कि गरीब खाने के लिए दो वक्त का जुगाड़ करें या बिजली बिल का जुगाड़ […]

Noimg

बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ अपनी मांगों को लेकर कर रही है लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

इनकी मांगे हैं त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर भीएलडब्लू /भीईडब्लू समायोजन पर हो नियुक्ति भागलपुर में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला इकाई भागलपुर का चरणबद्ध आंदोलन निरंतर जारी है , बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कर्मियों का साफ तौर पर कहना है कि हमें त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर वीएलडब्लू/ वीईडब्लू समायोजन पर नियुक्ति की जाए जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और हमलोग आज के आर्थिक युग में. सरवाइव कर पाए अन्यथा हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे वही एक प्रदर्शनकारी किसान सलाहकार ने कहा हम लोग 13 वर्षों से इस में अपना जीवन दिया है और पूरी तन्मयता से काम किया है हम लोगों को मात्र ₹13000 मिल रहे हैं जिससे न […]

Noimg

सरकार की ओर से जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं हैं लेकिन इन योजनाओं की जानकारी का श्रमिकों को है अभाव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

श्रमिकों को उनकी योजना के बारे में बताएगी बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग भागलपुर के सर्किट हाउस में आज बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के तहत कई योजनाओं के बारे में वार्ता की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था की सरकार की योजना जन्म से लेकर मृत्यु तक की है लेकिन विभाग इस योजना के बारे में जान रही है और आयोग इस योजना के बारे में जान रही है लेकिन जिन्हें जानना चाहिए वह इस से वंचित रह जाते हैं साफ तौर पर श्रमिकों को इस योजना की जानकारी होनी चाहिए और श्रमिकों को भी ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी […]

Noimg

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी बैठे हैं लगातार चौथे दिन धरने पर, नहीं सुनी जा रही उनकी बातें ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

विश्वविद्यालय में अनुदान की राशि आए 3 महीने से ऊपर हो गए लेकिन नहीं मिले हैं शिक्षक व कर्मियों को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सभी एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी आज लगातार अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ,उनका साफ तौर पर कहना है कि जब 3 महीने पहले अनुदान की राशि आ गई है तो किस आधार पर कुलपति इसे अपने पास रोके हुए हैं अगर किसी भी तरह का फॉर्म भरना है तो उसे विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द भरा कर राशि सबों को वितरित कर दी. जाए लेकिन कुलपति का अलग ही तालिबानी फरमान रहता है जिससे हम सभी शिक्षक काफी नाराज हैं और हम लोगों ने आंदोलन का रुख […]

Noimg

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कक्ष के ग्रील लगाकर गार्ड से ही कराया जाता है कर्मचारी का काम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

विश्वविद्यालय के गार्ड के बिहेव और विश्वविद्यालय के कुलपति के तालिबानी फरमान से तंग आकर छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में जड़ा गया ताला भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कक्ष के पहले ग्रील को लगा कर रखा जाता है और छात्रों को भेड़ बकरियों की तरह बिहेव किया जाता है, एक तरफ जहां छात्र दूर-दूर से परीक्षा के तहत एडमिट कार्ड व अन्य कागजातों को लेने या फिर मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचते हैं वहीं उन्हें गार्ड के द्वारा बाहर ही खड़ा रखा जाता है मानो छात्र ने इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर कोई अपराध कर दिया हो वहीं दूसरी ओर गार्ड से एक कर्मचारी का काम लिया जाता है गार्ड ही छात्रों से. कागजात लेते […]

Noimg

रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब के नव मनोनीत सदस्यों का हुआ गर्मजोशी से स्वागत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अध्यक्ष बनाया गया रेनू सिंह को तो वही सचिव बनी रीना कुमारी भागलपुर, रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब की मीटिंग अध्यक्ष अंजना प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई।साथ ही घर वापसी प्रोग्राम के तहत क्लब की पूर्व सदस्य संजीता साह एवं देवयानी सरकार ने फिर से क्लब की सदस्यता ग्रहण की जिसका सभी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी एवं वर्तमान अध्यक्ष अंजना प्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की एवं सभी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रोटेरियन रेणु सिंह अध्यक्ष, रीना कुमारी सचिव, मनीषा केसन कोषाध्यक्ष, मृदुला घोष एवं कमला साहू उपाध्यक्ष, अनीता अन्वर संयुक्त […]

Noimg

एक गांव ऐसा भी जहां लड़की के जन्म लेने पर लगाए जाते हैं फलदार वृक्ष ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर ने नवगछिया का धरहरा गाँव जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेरह साल पहले बेटी के जन्म पर पेड़ लगाने की शुरुआत की थी। 2010 में मुख्यमंत्री पहली बार यहां पहुँचे थे उस वक़्त उन्होंने धरहरा के सौरव सिंह की बेटी लवी कुमारी के नाम का पेड़ लगाया था। मुख्यमंत्री यहाँ लगातार तीन साल आये उसके बाद यहाँ के लोग बेटी के जन्म पर वृक्षारोपण करते हैं। यहाँ पहला वृक्ष लवी के नाम का था लवी तब तीन साल की थी अब वह बड़ी हो. गयी है साथ ही उसके नाम पर जिस आम के पौधे को मुख्यमंत्री ने लगाया था वह फलदार और बड़े हो चुके हैं। लवी ने कहा वृक्ष का लगभग 12 वर्ष हो गया है। अभी […]

Noimg

केंद्र सरकार जात धर्म को बांट कर वोट लेती है, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है:- भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की पहली बैठक होनी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता मुहिम के मुखिया हैं इसको लेकर लगातार महागठबंधन के नेता भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एक साथ आने कह रहे है । कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इसको लेकर बयान दिया है। अजित शर्मा ने कहा की देशभर में भ्रष्टाचार फैला हुआ है महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार जात धर्म को बांटकर वोट लेती है। विपक्षों को एकजुट होना चाहिए ताकि देश और लोकतंत्र को बचाया जा सके। हम चाहेंगे बैठक सफल हो। भाजपा को 2024 में उखाड़ फेंकना है। DESK 04