Month: June 2023

Noimg

महापौर ने किया रात्रि में मायागंज अस्पताल का औचक निरीक्षण, पाई गई कई गड़बड़ियां ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नाइट शेल्टर में मरीज के परिजनों की जगह सेंडीस की एजेंसी के रहते हैं कर्मचारी भागलपुर, के मायागंज अस्पताल के सामने स्मार्ट सिटी से बनाए गए नाइट सेक्टर में मरीज के परिजनों की जगह सैंडिस कंपाउंड के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस कर रही एजेंसी के एक सौ से अधिक कर्मचारी रह रहे हैं वहां एजेंसियों के कर्मचारियों का ऐसा कब्जा है कि मरीज व उसके परिजनों ने बाहरी लोगों को देख जाने से परहेज करने लगे हैं इसका खुलासा पिछली रात शुक्रवार को भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने निरीक्षण के दौरान किया। शुक्रवार को देर रात तकरीबन 10:00 बजे भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन प्रीति शेखर नंदीकेश शांडिल्य और निकेश […]

Noimg

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 208 गर्भवती महिला का किया गया जाँच ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के गोपालपुर समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 208 गर्भवती महिला का अलग अलग तरह का जाँच किया गया जिसमें 3 महिला के शरीर में मात्र 7 ग्राम ही ब्लड की मात्रा पाई गई है जिसको प्रयाप्त मात्रा में दवाई देते हुए 21जून को पुनः आने की सलाह डी गई हैl मौजूद आशा लोगो का कहना था की हमलोग बड़ी मशक्कत से मरीजों को लाते है लेकिन हमलोगो के लिए ही बैठने का समुचित व्यवस्था नहीं. रहता है हमलोगो को इसी तपती गर्मी और धूल धक्कर में बैठना पड़ता है यहाँ तक की जो कुर्सी भी रहता है वह भी हॉस्पिटल का गन्दा ही रहता है यहाँ शुद्ध पिने का पानी तक नहीं मिलता […]

Noimg

मेडिकल टीम ने फर्जी क्लीनिक,अल्ट्रासाउंड,एक्सरे पैथोलॉजी का जॉच अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर गॉव स्थित अमृत हेल्थ केयर अस्पताल का वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीएचसी प्रभारी डॉ बिनोद कुमार के नेतृत्व में पाँच सदस्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जॉच की। जॉच के दौरान टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया अमृत हेल्थ केयर अवैध तरीके से संचालित पाया गया क्योंकि उसके पास पंजीकृत होने का कोई प्रमाण नहीं है। संचालक डॉ ललित कुमार अनुपस्थित पाए गए । पाँच सदस्य टीम में पीएचसी नारायणपुर के डॉ कुमार दीपक, लैब टेक्नीशियन राजीव रंजन, एक्स-रे टेक्नीशियन चंदन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान थे। वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि जॉच अभियान की शुरुआत की गई है जल्द ही गहन जॉच अभियान चलाया जाएगा। जॉच […]

Noimg

दो पक्ष के विवाद मामले में तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के सब्जी मंडी के पास महर्षि मेंही जयंती के अवसर पर निकली शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद मामले में भवानीपुर पुलिस ने कांड के नामजद नारायणपुर निवासी अभाविप नेता पंकज यादव एवं चौहद्दी निवासी भाजपा नेता डब्लू मंडल के साथ मधुरापुर निवासी कारे अली को गुरूवार की रात्रि गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की कांड के अन्य आरोपित के संदिग्ध ठिकानों पर भवानीपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही शामिल अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। DESK 04

Noimg

कृषि उपादान वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड मुख्यालय में कृषि उपादान वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के उप निदेशक समेत अन्य कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया.कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि उखाड़ और खरीफ फसल की समुचित बुआई बड़े पैमाने. पर हो इसकी तैयारी समय पूर्व ही होनी चाहिए.उन्होंने कृषि विभाग से किसानों को समय पर बीज खाद समेत अन्य उपस्कर उपलब्ध कराने की अपील की.साथ ही उन्होंने सबों से बदलते समय के मुताबिक किसानों को विशेष प्रशिक्षण मुहैया कराने और खरीक में मृदा स्वास्थ्य जांच केंद्र की स्थापना की जाय ताकि किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच के लिए भटकना […]

Noimg

एक प्रखंड ऐसा भी जहां विद्यालय में गर्मी की नहीं बाढ़ की होती है छुट्टी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एक प्रखंड ऐसा भी है जहां तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस है तपती गर्मी है चिलचिलाती धूप और गर्मी को लेकर पूरे सूबे में हाई अलर्ट है वही विद्यालय खुले हुए हैं और बच्चे नियमित रूप से पढ़ने जा रहे हैं क्योंकि इस प्रखंड में गर्मी की छुट्टी नहीं होती है यहां सिर्फ बरसात के समय में बाढ़ की छुट्टी दी जाती है वह प्रखंड कोई और नहीं भागलपुर नवगछिया का इस्माइलपुर है जहां के स्कूलों में बिजली की व्यवस्था भी नदारद है , इस पूरे क्षेत्र का बाढ़ और कटाव ने गंगा के किनारे तटवर्ति इलाके का पुरा भूगोल ही बदल डाला है, साथ ही साथ शिक्षा विभाग के नियमों को भी बदल डाला है, जिसका जीता जागता […]

Noimg

किराना दुकान से शराब बरामद , दुकानदार गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- गुरूवार की देर शाम बिहपुर पुलिस एवं एएलटीएफ टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिक्रमपुर में जेनरल स्टोर की दुकान से दुकानदार प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुकान की तलाशी में दुकान से पुलिस ने शराब भी जप्त किया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दुकान से 4.140 लीटर यानि कुल 23 पाउच 180 एमएल का. सेवन पीएम व्हिस्की व 375 एमएल का एक बाेतल रायल चैजेंज प्रीमियम गोल्ड व्हिस्की बरामद किया ।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम में पुलिस अपर निरिक्षक विकास कुमार व एएलटीएफ हरिशंकर कश्यप पुलिस बलों के साथ शामिल थे। इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर धराए आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट […]

Noimg

धरना को ले महागठबंधन का बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के सिद्ध पीठ भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर स्थित खादी भंडार में शुक्रवार की संध्या महागठबंधन के नेताओं ने प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन को लेकर बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता अग्निदेव गोस्वामी उर्फ दुर्गा मंदिर के पुजारी छोटु बाबा एवं संचालन राजद के छात्र नेता हेमंत सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती ने कहा कि भाजपा के केंद्र सरकार ने जनता को नौ साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर ठग कर छलावा किया है। वहीं राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजना में कटौती कर रही है.राजद नेता मोईन राइन ने कहा कि 15 जून को विभिन्न प्रखंडों में महागठबंधन के लोग एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के माध्यम से […]