Month: June 2023

Noimg

अमृत सरोवर निर्माण में अनियमितता में मनरेगा पीओ व पीआरएस पर होगी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मकंंदपुर पंचायत के अंतर्गत लत्तीपाकर धरहरा गांव में बनाए गये नौ लाख की लागत से निर्माण अमृत सरोवर निर्माण में अनियमितता प्रभारी जिला पदाधिकारी सह जिला उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग के निरीक्षण के दौरान अनियमितता सामने आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से जानकारी लिया .जिससे पता चला कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पीओ के द्वारा इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया. नौ लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से निर्माणाधीन अमृत सरोवर से चार लाख रुुपये से अधिक की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है.इसमें भी गोल माल है उन्होंने सभी अभिलेखों को लेकर के पीओएवं पीआआरएस को कार्यालय तलब किया गया है.मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व […]

Noimg

भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

तपती व चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चली कलश यात्री महिला व युवतियां नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में मुखिया बेबी देवी के अवासीय परिसर से सुबह साढ़े सात बजे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तपती व चिलचिलाती धूप में ढ़ाई सौ से आधिक महिलाओं ने गंगा जल से भरी कलश को लेकर मौजमा बजरंग बली स्थान , नवटोलिया काली मंदिर व नाग बाबा स्थान होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची.कलश शोभा यात्रा के दौरान राधे राधे , सत्य सनातन धर्म की जय जैसी नारें लग रहे थें. यात्रा के दौरान काली मंदिर परिसर नवटोलिया में जल व शरबतादि की व्यवस्था रही. आयोजक प्रीतम मिश्र ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट से गंगा […]

Noimg

नवगछिया से पटना के लिए निकला व्यक्ति हुआ लापता,पत्नी लगा रही गुहार ||GS NEWS

दीवाली 2022बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान शहीद टोला निवासी विनोद भगत रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. विनोद भगत छः जून को पटना जाने के लिये सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए घर से रवाना हुए थे. उनकी पत्नी रंजीता कुमारी का कहना है कि घर से निकलने के दो घंटे बाद जब उनके नंबर पर संपर्क किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और फोन बंद कर दिया. तभी से लगातार फोन बंद आ रहा है. महिला ने मामले की बाबत नवगछिया एसपी को आवेदन दे कर छानबीन करने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि घर परिवार के लोग काफी परेशान हैं लगातार फोन से संपर्क में हैं । परिजन भी लगातार ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं […]

Noimg

ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के सानिध्य में शहर में बिजली से संबंधित समस्याओं पर आयोजित प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, आज के आधुनिक युग में बिना बिजली के कुछ नहीं हो सकता क्या है स्वास्थ्य विभाग हो शिक्षा विभाग हो बैंक हो या फिर उद्योग धंधे सब चीज के लिए बिजली चाहिए ,एक तरफ जहां तपती गर्मी व चिलचिलाती धूप से तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है लोग घरों से लेकर बाहर तक परेशान दिख रहे हैं वही बिजली की समस्या ने इस गर्मी में बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है, इसी बाबत आज ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के तत्वावधान में शहर में बिजली से संबंधित समस्याओं पर आयोजित एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस प्रेस वार्ता में कई बिंदुओं पर वार्ता हुई जिसमें शहर में कई ट्रांसफार्मर जर्जर स्थिति में […]

Noimg

हादसे में गंगा में गिरे मलबे से बना हुआ है डर, कोई और दुर्घटना ना हो इस बात का रखा जा रहा ख्याल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सुल्तानगंज अगुवानी पुल हादसे का आज चौथा दिन है, और दुर्घटना स्थल की बात करें तो अब तक स्थिति सामान्य बनी हुई है वही भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से भी मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की गई है हादसे को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि भागलपुर की ओर से कोई हताहत नहीं है, लेकिन गंगा में घटनास्थल पर मलबा गिरा हुआ है. तो एक डर सा बना हुआ है, जो लोग नाव से इस पार से उस पार सफर कर रहे हैं उन लोगों के साथ कोई दुर्घटना ना हो इसका भी ख्याल प्रशासन रख रही है, जिला स्तर से जो भी चीजें अपेक्षित है उसकी कार्यवाही कर दी गई है अब विभागीय स्तर […]

Noimg

पूरे सूबे में हीटवेव को लेकर हाई अलर्ट जारी ,नगर निगम ने शहर के कई इलाकों में किया शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट पर सूबे में हिट वेव को लेकर सरकार ने अलर्ट भी जारी किया है। वहीं इस चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी में भीअमूमन लोगों को काम काज या छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर निकलना पड़ता है।भागलपुर में नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। लेकिन अपने टूल मूल रवैए के लिए चर्चित निगम की इस पहल का धरातल पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कुछ चौक चौराहे ऐसे हैं जहां पानी पीने के लिए चार तो रखा हुआ है लेकिन उसमें पानी ही नहीं है। इस भीषण गर्मी में भी […]

Noimg

किराना व्यवसाई ने अपने पत्नी से ग्यारह लाख रुपये दहेज की मांग, नहीं देने पर घर से किया बेघर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार के समिप रहनेवाले किराना व्यवसाई कन्हैया चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी सोनी चौधरी से ग्यारह लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए घर से किया बेघर, अपने पत्नी को पुत्र से मिलने नहीं देने पर की मारपीट जान से मारने की दी धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में वाजीपुर थाना विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर के रहनेवाली सोनी चौधरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है की सोनी चौधरी पति कन्हैया कुमार, पुत्री-शिवजी चौधरी पता- वाजीदपुर थाना- विद्यापतिनगर जिला- समस्तीपुर की रहने वाली हूँ। मेरी शादी दिनांक 10/06/2011 को कन्हैया कुमार चौधरी पिता-स्व सीताराम चौधरी साकिन-स्टेशन रोड सुलतानगंज, जिला-भागलपुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई […]

Noimg

एक हरिजन परिवार ने अपने परिवार जानमाल की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्र दास उर्फ रामचंद्रदेव हरिजन ग्राम घोघा बाजार जिला भागलपुर के निवासी पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की लगया गुहार लिखित आवेदन देकर लगाएं वही रामचंद्र दास ने अपने पुत्र राजेश हरिजन को जान से मारने की धमकी बार-बार मिलने के कारण पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई वही अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार के लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार. वही उनकी मां मीरा देवी ने कुछ अपराधिक तत्वों के लोगों के द्वारा जान से मार देने की धमकी और उनके पुत्र को मारने की धमकी दिया जाता है, और अपना केस वापस लो नहीं तो जान से मार दूंगा […]